Gold Lock Screen ! Chain Wala Lock Kaise Lagaye
हम देखने वाले हैं ! कि Gold Lock Screen Download कैसे कर सकते हैं। और इसके साथ मैं आपको Gold Lock Screen का इस्तेमाल कैसे करें ! यह भी बताने वाली हु। इस ऐप की मदद से आप अपने फोन में Gold Lock लगा सकते हो। तो चलो Gold Lock Screen App की अधिक जानकारी इस आर्टिकल में देखते हैं।
Gold Lock Screen:
दोस्तों आप हमेशा वही पुराने लॉक इस्तेमाल करके बोर हो गए होंगे। तो आप गोल्ड लॉक स्क्रीन App को इस्तेमाल करके देखो। आपको इसे इस्तेमाल करने में बहुत आनंद मिलेगा।
दोस्तों मैं आज आपको Gold Lock Screen App के बारे में बताने वाली हु। और इसके Features भी आपको समझाने वाली हु। सबसे पहले आपको Gold Lock Screen App आपके मोबाइल फोन में Download करना पड़ेगा। Gold Lock Screen App को आप Google Play Store से Download कर सकते हो। यह App Google Play Store से कैसे Download करना है ! इसके Steps मैंने आपको नीचे समझाए है। आप उन्हें पढ़ कर आप गोल्ड लॉक स्क्रीन App आसानी से Download कर सकते हो !
Steps To Download Gold Lock Screen App:
1- आपको सबसे पहले आपके मोबाइल फोन में Google Play Store ओपन करना होगा।
2- Search बॉक्स में Gold Lock Screen टाइप करके Search करना है।
3- आपको सबसे पहले Gold Lock Screen App दिख जाएगा। उसके बाद आपको Gold Lock Screen App को ओपन करना है ! Download कर लेना है।
4- यह Step समाप्त होते ही आपने सफलतापूर्वक Gold Lock Screen App Download कर लिया है।
दोस्तों इस Gold Lock Screen App में बहुत सारे Features है। एक-एक करके हम Gold Lock Screen App के सभी Features को समझ लेते हैं। तो दोस्तों शुरू करते हैं ! गोल्ड लॉक स्क्रीन App के Features.
Features Of Gold Lock Screen App:
दोस्तों जब आप Gold Lock Screen App ओपन करो गे ! तो आपको परमिशन पूछा जाएगा। जिसे आपको Allow करना है। परमिशन Allow करते ही आपके सामने कहीं फीचर्स दिखाई देंगे। Enable Lock Screen, Preview, More Themes, Settings, Wallpapers, Zippers Style And Row Style यह सभी Features को आपको सेट करना है।
Enable Lock Screen –
Enable Lock Screen यह सबसे Important Feature है। सबसे पहले आपको इसे आपको On करना है।
Preview –
अगर आप Preview देखना चाहते हो ! तो आप वह भी देख सकते हो। उसके लिए आपको Preview पर क्लिक करना होगा।
More Themes –
अगर आपको आपके Gold Lock Screen का Theme सेट करना है ! या Theme Change करना है तो आप वह भी कर सकते हो। उसके लिए आपको More Themes पर क्लिक करना होगा। More Themes पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे Themes ओपन हो जाएंगे। आपको जो Theme पसंद है उसे आप Download कर सकते हो। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Themes सेट कर सकते हो।
Wallpapers –
अगर आप चाहे तो आप Gold Lock Screen एप्प से Wallpaper भी सेट कर सकते हो। Wallpaper सेट करने के लिए आपको Wallpapers पर क्लिक करना होगा। Wallpapers पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे वॉलपेपर ओपन हो जाएंगे। उनमें से आपको जो Wallpaper पसंद आता है ! आप उसे सेट कर सकते हो। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Wallpapers सेट कर सकते हो।
Zippers Style –
आप गोल्ड लॉक स्क्रीन एप्प से Zippers Style भी सेट कर सकते हो। Zippers Style सेट करने के लिए आपको Zippers Style पर क्लिक करना होगा। Zippers Style पर क्लिक करते ही ! आपके सामने चार Zippers Styles दिखाई देंगे। आपको उनमें से जो Zippers Style पसंद है उसको आपको Select करना होगा। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Zippers Style सेट कर सकते हो।
Row Style –
आप Gold Lock Screen एप्प से Row Style भी सेट कर सकते हो। Row Style सेट करने के लिए ! आपको Row Style पर क्लिक करना होगा। Row Style पर क्लिक करते ही ! आपके सामने चार Row Styles दिखाई देंगे। आपको उनमें से जो Row Style पसंद है उसको आपको Select करना होगा। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Row Style सेट कर सकते हो।
Settings –
जब आप Setting पर क्लिक करते हो ! तो आपके सामने बहुत सारे Options ओपन हो जाएंगे। आप उनमें से जो चाहे उसे सेट कर सकते हो।
Security –
Security के लिए दो Options दिए गए हैं ! जैसे कि Enable Pattern Password और Set Password. इनमें से आपको जो आसान लगता है ! आप वह सेट कर सकते हो।
Enable Pattern Password –
Enable Pattern Password सेट करने के लिए ! आपको Enable Pattern Password पर क्लिक करना होगा। Enable Pattern Password पर क्लिक करने के बाद ! आपको Pattern Create करना पडेगा ! और Ok बटन पर क्लिक करना है। वापस आपको Pattern Confirm करने के लिए Pattern को Re-Create करना होगा। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Enable Pattern Password सेट कर सकते हो।
Set Password –
आप चाहे तो Password Change कर सकते हो। Password Change करने के लिए ! आपको Set Password पर क्लिक करना होगा। Set Password पर क्लिक करते ही आपको आपका पुराना Pattern Draw करना होगा ! और ओके पर क्लिक करना है। आप ओके पर क्लिक करते ही ! आपको New Pattern Draw करना होगा। और उसे Confirm करने के लिए उसको वापस से Pattern Draw करना होगा। इस प्रकार आप Password Change और Password Set कर सकते हो।
Set Zipper Wallpaper –
आप यहां से भी Zipper Wallpaper सेट कर सकते हो। Zipper Wallpaper Set करने के लिए ! आपको Set Zipper Wallpaper पर क्लिक करना होगा।
Transparent Background –
आप चाहे तो Transparent Background कर सकते हो। Transparent Background सेट करने के लिए ! आपको Transparent Background को ऑन करना होगा। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Transparent Background सेट कर सकते हो।
Vibration –
Vibration भी सेट कर सकते हो। Vibration सेट करने के लिए ! आपको Vibration को ऑन करना होगा। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Vibration सेट कर सकते हो।
Show Date –
आप Show Date भी सेट कर सकते हो। Show Date Set करने के लिए ! आपको Show Date को ऑन करना होगा। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Show Date सेट कर सकते हो।
Time Format –
आप चाहे तो Time Format सेट और चेंज कर सकते हो। Time Format सेट करने के लिए आपको Time Format पर क्लिक करना होगा। Time Format पर क्लिक करते ही ! आपके सामने Choose Time Format दिखाई देगा। आपको एक 12h और 24h के दो बटन दिखाई देंगे। आपको जो Time Format चाहिए ! आप उस बटन पर क्लिक करो। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Time Format सेट कर सकते हो।
उम्मीद करती हू ! कि यह पढ़कर आपको गोल्ड लॉक स्क्रीन App के फीचर्स समझ आ गए होंगे।
Conclusion:
दोस्तों हमें आशा है ! कि आपको Gold Lock Screen App इस्तेमाल करने में कोई भी समस्या नहीं आएगी। दोस्तों आपको हमने Lock Screen App आर्टिकल में सब कुछ एकदम आसानी से समझा दिया है। जैसे कि Enable Pattern Password, Zipper Wallpaper और Set Password कैसे Set करना है।
इसके साथ गोल्ड लॉक स्क्रीन App के क्या Features हैं यह भी बताया है। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे ! तो अपने दोस्तों को भी गोल्ड लॉक स्क्रीन App के बारे में अवश्य बताइए। आप चाहे तो इस आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं।