Gmail Id Recover Kaise Kare ! Gmail Id Bhul Gaye Hai Kya Kare
Gmail Id Recover कैसे करें ! दोस्तों आप अपनी Gmail Id और Password भूल गए हैं ! Recover नहीं कर पा रहे हैं ! तो इसे बहुत आसानी से कैसे Recover कर सकते हैं ! आज किस Post के माध्यम से बताऊंगा !
Gmail Id मालूम कैसे करें
दोस्तों आप अपनी Gmail id भूल गए हैं ! Gmail Id Recover नहीं कर पा रहे हैं ! उसे आप मालूम करना चाहते हैं नहीं मालूम कर पा रहे हैं ! और आपको Gmail id याद भी नहीं है ! तो आप अपनी Gmail id को कैसे मालूम कर सकते हैं चलिए बताता हूं ! सबसे पहले कोई भी Browser Open कर लेना है ! मैं Chrome Browser के माध्यम से बता देता हूं !
Chrome Open कर लेना है ! और वहां पर आपको Search करना है ! gmail.com जीमेल की ऑफिशल Website Open हो जाएगी ! ऐसा Option Show करेगा देख सकते हैं !
आप अपनी Gmail id भूल गए हैं ! आपको याद नहीं है ! तो आपको Forgot Email पर Click करना है ! यहां पर आपको अपना Mobile नंबर Enter करना है ! अगर आपको यह नहीं मालूम है मेरा कौन सा Mobile नंबर Add था ! तो आपके जितने भी Mobile Number है सभी को एक-एक करके Trai करते जाइए !
Mobile Number इंटर करने के बाद Next Click करना है फिर ऐसा Pageओपन होगा !
यहां पर आपको अपना First Name और Last Name इंटर करना है ! उसके बाद Next पर Click करना है ! फिर आपके Mobile Number पर वेरिफिकेशन Code जाएगा ! उस Code को Enter कर देना है ! OTP Veryfy हो जाएगा ! फिर उस Mobile Number से जो भी आपकी Gmail id होगी Show करेंगे ! इसी तरह जो अपनी Gmail id भूल गए हैं मालूम कर सकते हैं !
Gmail id का Password कैसे मालूम करें
आपको Gmail id मालूम है या अपनी इसी तरह मालूम कर लिए हैं ! अब आपको Password नहीं मालूम है ! क्योंकि बिना Password के आप Login नहीं कर पाएंगे ! तो Password मालूम करने के लिए सबसे पहले आप की Email id ऐड कर देना है ! फिर Forgot Password पर Click करना है Photo के माध्यम से देख सकते हैं !
Forgot पर Click करते ही आपको अपने Last Password इंटर करना है ! अगर वह Password भी आपको याद नहीं है ! आपको Try Another Way पर Touch करना है ! और फिर आपका Mobile Number शो करेगा Number पर जैसे Click करेंगे ! आपके Mobile Number पर OTP Send हो जाएगा OTP को Veryfy कर लेना ! फिर ऐसा पेज Open होगा देख सकते हैं !
यहां पर आपको New Password क्रिएट कर लेना है ! फिर उसको Confirm कर लेना है ! जो Password आपको Create करना है कम से कम 8 Characters का होना चाहिए ! इससे कम का Add करेंगे तो वह Valid नहीं रहेगा !
Password को Create कर लेना है ! Create करने के बाद Next पर क्लिक करना है आपका Gmail Login हो जाएगा !
इसे पढ़ें –Instagram से पैसे कैसे कमाएं
इसी तरह अपनी Gmail Id भूल गए हैं Gmail Id Recover नहीं कर पा रहे हैं ! और अपनी Gmail id का Password भूल गए हैं ! आपको याद नहीं है तो जो Procces में बताया ! इसके माध्यम से अब अपनी Gmail id को भी मालूम कर सकते हैं ! और अपना Pasword भी Recover कर सकते हैं !
उम्मीद करता हूं इस जानकारी के माध्यम से अपनी Gmail Id recover कर पाएंगे !