Gmail Change Kaise Kare !Play store me gmail id kaise change kare
Play store me gmail change kaise kare दोस्तों जैसे जब हम लोग New Mobile लेते है ! उस समय हम लोग Play Store पर Gmail Id ऐड कर देते है ! या हम लोग Second Hand मोबाइल लेते है उसमें पहले से Play Store पर Gmail id ऐड होती है ! आप उसको हटा कर New Gmail id ऐड करना चाहते है! तो कैसे ऐड कर सकते है इस Post के जरिए आपको बताऊंगा।
प्ले स्टोर में Gmail Change कैसे करें
सबसे पहले Play Store ओपेन कर लेते है फिर Play Store Open करने के बाद आपको जो थ्री लाइन शो हो रहा होगा ! वहाँ पे Click करते है, दोस्तों यहाँ पे देखिये पुरानी वाली Gmail id शो हो रही होगी और यही पे देखना Gmail change करने का Option नही दिख रहा होगा ! चलिये आपको बताता हूँ Play Store Me Gmail Id Kaise Change Kare , यहाँ से Back आते है !
मोबाइल की Settings वाला Option कहाँ पे है देखते है फिर Settings पे Click करना है ! दोस्तों यहाँ पे देखिये Settings के बहुत सारे Option Show हो रहे होंगे हमे Cloud and account वाले Option पर Click करके ओपेन करना है ! अगर आपका Samsung का Mobile होगा तो Cloud and account ऑप्शन मिलेगा अगर और कोई Company का Mobile है ! तो Sync Account या सिर्फ Account का Option दिखेगा उस पर Click करके Open कर लेना है ,फिर Option दिख रहा है !
Samsung Cloud , Account, Backup And Restore,(Gmail Change) करें
हमे Account वाले Option पे Click करना है !और ओपन कर लेना है, और मोबाइल में कौन कौन से Account Login है ! यहाँ पर सभी दिखेंगे हमे Gmail id पर Click करके Open कर लेना है ! और यहां पे sync Account का Option दिखेगा ! और नीच जो Remove Account का Option Show हो रहा है यहाँ पे Click करना है ! फिर एक बार और Confirm करना है Remove Account पर फिर Click करना है, दोस्तों यहां से देखिये Gmail Account Delete हो गया है !
दोस्तों फिर यहां से Back आते है फिर Play Store पे चलते है Play Store को Open कर लेते हैं !
दोस्तों यहां से भी देखिए Gmail id डिलीट हो गयी है और जो Sign in का Option शो हो रहा है ! इसको ओपेन कर लेना है, दोस्तों यहाँ पर देखिये Gmail id Enter करने का Option आ रहा है ! अगर आपके पास पहले से दूसरी Gmail id है तो आपको Gmail id और और Password डालकर Log in करना है ! अगर आप New Gmail id बनाना चाहते हो तो Create Account पर Click करके New Gmail id बना लेना है !
Create Account पे Click करने के बाद 2 Option आयंगे For My self और For my child दोस्तों आप लोग कोई भी Option चुन सकते हो ! अगर आप अपने बच्चों के मोबाइल पे कर रहे हो और बच्चों के लिए Account बनाना है ! तो For My Child ऑप्शन सेलेक्ट करिये अगर आप अपने लिए Gmail Account बना रहे है तो For My Self पर Click करना है !
फिर Option Show करेगा
Create A Google Google Account ,
और यहाँ पे अपना Fist Name और Last Name लिखना है ! फिर इसके बाद Next पर Click कर देना है !
फिर Basic Information ओपेन होगा यहां पर अपना Date Of Birth सेलेक्ट करना है ! और अपना Gender सेलेक्ट करना है फिर Next पर Click कर देना है 1
यहाँ पे आप अपने मनपसंद का Gmail id चुन सकते हो अगर जो आप नाम डाल रहे होंगे ! वह उपलब्ध नही होगी तो Available Gmail id वहां पे Show करेंगी इसके बाद Next पर Click कर देना है !
Create a strong password
ऑप्शन ओपेन होगा यहां पे हमे 8 Charter का Strong Password डालना है ! फिर उसे दोबारा डालना है फिर Next पर Click कर देना है फिर जो option दिखेगा उसे भी Yes करना है ! और जो भी Option शो करेंगे सभी को Agree करते जाना है ! फिर आपका Gmail Account Create हो जायगा और Gmail id और Password वही पे Show होगा और जो Next का Option होगा Click कर देना है !
इसे भी पढ़िए –
फिर आपके Play Store पे New Gmail id इसी तरह Add हो जायेगी ! इसी तरह आप लोग Play Store पे पुरानी वाली Gmail Id डिलीट करके New Gmail ऐड कर सकते हो ! यह मेरी जानकारी आपको कैसी लगी Comment करके जरूर बताएं ! और यह Post को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Share भी करें ।