Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye दोस्तों यदि आप को अपनी बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त पैसे की जरूरत है ! क्या उन्हें कमा ने के लिए एक अतिरिक्त स्रोत चाहते हैं ! तो आपके लिए बेहद ही अच्छी खबर यह है ! कि आज के इस डिजिटल युग में आपके लिए ! ऑनलाइन पैसा कमाना बिलकुल आसन है। उसी तरीके को हम इस आर्टिकल में जानने वाले है। आज के ज़माने में हर किसी के पास Smartphone है। और हर कोई इसका इस्तेमाल भी बहुत अच्छी तरह से करना जनता है। स्मार्टफोन और तेज इंटरनेट के आगमन के साथ भारत में ऑनलाइन काम की गति बढ़ रही है।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | घर बैठे पैसे कैसे कमाए

अगर आप Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | घर बैठे पैसे कैसे कमाए जानना चाहते हैं ! तो आप सही पेज पर हैं। यहां हम आपको बहुत सारे ! घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके देंगे। तो चलिए आज के आर्टिकल की शुरुआत करते है।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye In Hindi | घर बैठे पैसे कैसे कमाए :

दोस्तों आपको इस कमाई को Passive Income के रूप में सोचना होगा ! आपको पहले निराश नहीं होना है ! क्योकि इन तकनीको में आपको थोडा समय देना पड़ता है। लेकिन जब आपका यह एक्स्ट्रा Income का सोर्स तयार हो जाये ! तो आपको अन्य किसी Income को धुड़नेकी जरुरत नहीं होगी। ऑनलाइन Market बहुत सारे ऑनलाइन काम के अवसरों से भरा है ! जिसका फायदा उठाकर ! आप अपने घर पर आराम से अपनी कमाई को बड़ा सकते है। अपनी जरूरतों को आराम से पूरा कर सकते है। अपनी कमाई में सुधार कर सकते हैं।

इसके अलावा, ऑनलाइन घर बैठे काम के अवसर इतने विविध हैं कि, आपको यह चुनने का  अवसर मिलता है ! कि आप ऑनलाइन पैसा कैसे कमाना चाहते हैं। हालांकि, आपको यह सुनिश्चित करना है ! कि आप अपने कौशल, रुचि, जुनून और व्यक्तिगत पसंद के आधार पर अपने ऑनलाइन काम का चयन करें ताकि आप आसानी से उस काम में सफल हो सकते  हैं। नीचे मैंने आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताया है ! आपको बस उन्हें पूरे ध्यान से आपको समझना है ताकि आप उन्हें आसानी से अमल में ला सके। Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

 1. Blogging :

दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में सबसे पहला नाम Blogging का आता है। आप बड़ी ही आसानी से इसकी सहायता से अपनी एक्स्ट्रा Income की शुरुवात कर सकते है। आपको सिर्फ पैसे आने तक सब्र करना होगा। शुरुआत में आपको पैसे पर ध्यान नहीं देना है ! आपको सिर्फ आप जिस भी विषय पर Blog शुरू करेंगे आपको सिर्फ उसकी Quality पर ध्यान देना है ! आपको सिर्फ यही सोचना है ! की आपके जो भी यूजर है ! उन्हें आप अच्छा और आसानी से समाज में आने वाले Content को देना है। ताकि आपके जो Viewer है ! वह आपके Blog पर ज्यादा से ज्यादा समय बिता सके ! इसके साथ ही इससे आपका Blog जल्दी रैंक होगा।

Blog एक ऐसी जगह है ! जहां पर लोग उनके सवालो के जवाब जानने के लिए आते है। तो आपको वैसे ही आपके Blog को लिखना है ! ताकि लोग Blog पर बार बार आये। तो अब जानेंगे ! कि आखिर आप Blog पर आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाते है। इसके शुरुआती तौर पर दो रस्ते है। पहला आप अपने Blog को Monetize करवा सकते है। और दूसरा एफिलिएट Marketing की मदद से। तो चलिए इन दोनों तरीकों को समजते है।

Google Adsense :

यह Google की एक Service है जिसकी मदद से आप Blog Monetize कर सकते है। Blog Monetize करने से आप  अपने Blog पर विज्ञापन दिखाई देने लगेंगे ! जिसकी मदद से आपको Google Adsense द्वारा उन विज्ञापनों के  लिए पैसे दिए जाएंगे। यह तरीका लगभग सभी Blogger द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। और इससे बहुत से लोग अपने मुख्य Income के रूप में देखते है।

यदि आपको इस Service को Apply करना है तो आपको Google  Adsense की ऑफिसियल Site पर जाकर Monetization के लिए Apply करना होगा। यदि आपकी वेबसाइट इसके लिए Approve हो जाती है तो आपको मेल के जरिए इसकी जानकारी दी जाएगी।

Affiliate Marketing :

दोस्तों यह भी कमाई करने का अच्छा तरीका है। यदि आप अपने Blog पर कुछ Product संबंधी जानकारी लिखते है ! तो आपको सिर्फ उस Product की Affiliate Link को अपने आर्टिकल में डालना है। यदि कोई उस Link पर क्लिक करके उस Product को खरीदता है। तो इसके बदले में आपको कुछ Commission मिलता है।

इस तरीके का इस्तेमाल करके ! आप दोनों तरीको से पैसे कमा सकते है। पहला Monetize करके और Product की Affiliate Marketing करके। Affiliate Marketing क्या है इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी गई है।

2. Content Writing :

दोस्तों यदि आप Computer पर Typing करना जानते है ! तो आप आप एक Content Writer बन सकते है। यदि आप अंग्रेजी नहीं जानते ! तब भी कोई बात नहीं आप हिंदी में Content लिखकर भी पैसे कमा सकते है। जैसे हमने ऊपर देखा की ! Blogging करके पैसे कैसे कमाए जाते है। तो दोस्तों Blogger को आर्टिकल की जरुरत होती है ! वह लोग Content राइटर को आर्टिकल लिखने के लिए देते है। आप सिर्फ आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको Blog शुरू करने की जरुरत नहीं है। आप सोच रहे होंगे ! की आपको Content Writing के लिए ऑर्डर कहां से मिलेंगे ! चिंता करने की जरुरत नहीं है।

आपको  Content Writing का काम Freelancing की वेबसाइट से मिल जायेगा। आपको सिर्फ उन वेबसाइट पर आपका अकाउंट बनाना है। और कुछ डेमो आर्टिकल लिखने है ताकि आपके क्लाइंट्स को आपकी अच्छी Quality का पता चल सके। Freelancing की वेबसाइट जैसे Upwork , Fiverr, Freelancing.In पर अकाउंट बनाना है। और गिग बनानी है। जिसे लोग देखकर आपको आर्डर देंगे।

3. Affiliate Marketing :

दोस्तों मैंने आपको इसके बारे मे थोडा सा बताया था ! लेकिन यहाँ पर में इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु ! की आप Affiliate Marketing की मदद से किस प्रकार से पैसे कमा सकते है। दोस्तों Affiliate Marketing एक तरीका है ! जिससे आप किसी भी Product को Refer करते है ! यदि कोई आपकी लिंक पर जाकर उस Product को खरीदता है। तो उसकी कीमत के कुछ प्रतिशत पैसा आपको दिया जाता है।

Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास एक बड़ी Audianc होनी चाहिए ! ताकि जब आप कुछ Reffer करे ! तो जादा से ज्यादा लोग देख सके। तभी आपको Marketing के पैसे मिलते है। आपको बड़ी Audiance Social Media जैसे Instagram, Facebook पर मिल सकती है। इसके अलावा यदि आपका Youtube चैनल या फिर Blog है ! जिस पर ज्यादा Views आते हो ! तो आप वहां पर Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है।

आपको Affiliate Marketing करने के लिए आपको पहले Affiliate Program Join करना होगा। आप Amazon याफिर Flipkart का Affiliate Program Join कर सकते है। वहां पर आपको बहुत सारे  Products मिल जायेंगे आप बड़ी ही आसानी से किसी भी Product की Affiliate Marketing कर सकते है। आपको सिर्फ उस Product की Affiliate Link बनानी है ! और आपके Platform पर शेयर करनी है। और आप इसके साथ पैसे कमाना शुरू कर सकते है। और आप इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है।

4. Youtube :

दोस्तों हम सभी लोग Youtube पर हर रोज Video देखते ही है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है ! की आप इस Youtube की मदद से आपकी एक्स्ट्रा Income शुरू करवा सकते है। आप सोच रहे होंगे ! यह कैसे हो सकता है। दोस्तों क्या आपने कभी गौर किया है ! की जब हम Youtube का कोई वीडियो देखते है ! तब हमें Video के शुरुआत में या फिर बीच में Advertisement दिखाई देती है। जब भी हम वह Advertisement देखते है ! तब तब Video बनाकर Youtube पर डालने वाले व्यक्ति को पैसे मिलते है।

आपको Youtube पर पैसे कमाने के लिए ! सबसे पहले अपना Youtube Channel ओपन करना होगा। यह एक बेहद आसान कम है। इसके लिए आपको सिर्फ Google का अकाउंट याने Gmail Id चाहिए। आप इसकी मदद से ! अपना खुद का Youtube Channel खोल सकते है।

Youtube सफल होने के लिए ! आपको एक कैटेगरी को चुनना होगा ! और उस Category से जुड़े हुए ! Videos आपके चैनल पर डालने है। सबसे पहला तरीका की आप Youtube का पार्टनर Program Join करके ! अपने वीडियो पर Advertisement दिखा सकते है ! उसके लिए आपको सिर्फ Youtube की Condition को पूरा करना होगा ! उसके बाद आपके चैनल पर एड्स दिखाई देने लगेंगे।

आपको ऊपर मैंने Affiliate Marketing के बारे बताया है ! यदि आपका चैनल बड़ा हो जाता है ! तब Affiliate Marketing के तरीके के साथ भी Youtube से पैसे कमा सकते है। आप किसी Product के बारे में वीडियो में जानकारी देकर ! अपने Viewer को Refer कर सकते है।

5. Social Media :

दोस्तों आप सोच रहे होंगे हम Social Media का इस्तेमाल करके कैसे पैसे बना सकते है। तो आपको बता दूं की जब आप Social Media  पर किसी बड़े व्यक्ति याने जिसके बहुत सरे Followers है। ऐसे व्यक्ति के अकाउंट पर अपने बहुत बार देखा होगा की वह किसी अन्य Product या व्यक्ति के बारे में बताता है। यानी कि वह उनकी Publicity करता है। जिसे Advertisement करना कहते है। जिसके लिए उसे पैसे मिलते है।

इस काम को करने वाले को  Social Media Influencer कहते है। आप Social Media पर यदि ज्यादा Followers जुटाने में कामयाब हो जाते हो तब आपको सामने वाले व्यक्ति Contact करेंगे उनके Product के Promotions के लिए यह करने से आपको पैसे मिलेंगे। यह पहला तरीका हुवा आप इसके साथ Social Media पर Affiliate Marketing के द्वारा भी पैसे कमा सकते है। यानी जब आपके ज्यादा Followers जो जाये तब आप उन्हें कोई Product Recommend कर सकते है। जिससे की आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है।

6. Url Shortener :

यदि आप अपने दोस्तों कोई ना कोई लिंक भेजते है ! और आपके Social Media अच्छे खासे Followers है ! तो आप Url Shortener की मदद से Extra Income कमा सकते है। इसमे आपको सिर्फ बड़ी बड़ी Url को Url Shortener की वेबसाइट पर छोटा करके उन्हें Share करना है। जितने ज्यादा लोग उस Link को क्लिक करेंगे ! उतना ही ज्यादा पैसे आपको मिलेंगे।

इस Url Shortener के तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ Url Shortener के Site पर जाना होगा ! और वहां पर अपना अकाउंट बनाना है। आप Adfly, Bitly जैसी साईट पर अपना अकाउंट खोल सकते है। अकाउंट ओपन करते ! आपको वहां पर Dashboard दिया जायेगा ! वहां पर आप लिंक को Short कर सकते है। आपको Dashboard पर पता चलेगा ! कि आपकी लिंक पर कितने क्लिक हुए है। और उससे आपको कितने पैसे मिले है। आप इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते है। आप इसकी कमाई बढ़ने के लिए ! Social Media का इस्तेमाल कर सकते है।

7. Freelancing :

दोस्तों यदि आपके पास कोई ऐसी अच्छी Skill है ! जैसे की Video Editing, Content Writing, ! और बहुत सारी चीजें आप Freelancing की साइट पर कर सकते है। आप यहाँ पर अपने समय के हिसाब से कम कर सकते है। यहाँ पर आप खुद तय कर सकते है ! की आपको कब कम करना है ! और कब नहीं। लेकिन ध्यान रहे ! आपको शुरुआती समय में ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर को पूरा करके देना है। ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा आर्डर मिले ! और आपकी Quality पर लोगों को भरोसा हो सके।

आपको सबसे पहले Upwork , Fiverr, Freelancing.In इन साईट पर अपना अकाउंट तैयार कर लेना है। अकाउंट तैयार करने के बाद ! उस पर आपको अपने काम Gig तैयार कर लेनी है। आपकी Gig को आपको अपने Social Media अकाउंट पर शेयर करना है ! ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा काम मिल सके। आप यहां पर बहुत सारे पैसे कमा सकते है। क्योंकि आपको यहाँ पर दुसरे देशो से भी आर्डर मिल सकते है। और दुसरे देशो में ऐसे कामो के ज्यादा पैसे दिए जाते है।

8. Games :

दोस्तों हम सबको गेम खेलना पसंद है। हर कोई गेम खेलना चाहता है ! लेकिन आप सिर्फ गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। दोस्तों ऐसे बहुत सारे Application है ! जहां पर आपको गेम खेलने के पैसे मिलते है। Games बहुत ही आसान होते है ! आपको सिर्फ उन Games में बाकि लोगो से ज्यादा Score करना है। इन Games में जिसका ज्यादा Score होता है ! उसे पैसे मिलते है।

आप Mpl, Big Cash Live, Mx Games जैसी Application पर आसन से Games खेलकर पैसे कमा सकते है। आपको सिर्फ वहां पर अकाउंट बनाना है ! और Games खेलने है। यदि आपको गेम खेलना पसंद है ! तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छी बात है। आपको इसके लिए किसी अन्य चीज की जरूरत नहीं है ! आपको सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन इन एप को Install करना होगा ! और Games खेलने होंगे ! ताकि आप घर बैठे पैसे कम सके।

Conclusion :

दोस्तों हमें आशा है ! आपको हमारा यह  Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | Ghar Baithe Paise Kamane Ke Tarike अच्छा लगा होगा !

यह भी पढ़ें – Whatsapp से पैसे कैसे कमाएँ

और आपको आपके सवाल का जवाब इस आर्टिकल में मिला होगा। आशा है ! दोस्तों आप भी अब एक एक्स्ट्रा Income कमाना शुरू करने वाले होंगे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: