Gallery Photo Hide Kaise Kare | How to hide Gallery Photos
Gallery Photo Hide Kaise Kare ! मैं आपको बताऊंगा ! किस तरीके से आप Gelley की फोटो को छुपा सकते हैं ! जैसा कि आप सभी जानते हैं ! दोस्तों की गैलरी में Photos को छिपाने के लिए आपको किसी External Application की जरूरत पड़ती है ! लेकिन Google Photos में आप किस तरीके से उन Photos को छिपा पाएंगे ! लोगों को यह भनक तक नहीं लगेगी कि आपने किसी Photo को छिपाया हुआ है !
Gallery Photo Hide Kaise Kare
आप सभी के Mobile Phone में Google फोटोज तो जरूरी होता है ! अब Google Photos की मदद से अपने गैलरी में किसी भी फोटो को आसानी से छूपा सकते हैं ! फोटो छिपाना आपके लिए जरूरी हो जाता है ! जब आपका फोन कई हाथों में जाने लगता है ! ऐसे में जरूरी हो जाता है कि कुछ Important Photo है ! जिन्हें छुपाया जाए ! आप दूसरों को दिखाना नहीं चाहते ! अगर आप किसी App के जरिए फोटो को छिपाएंगे ! लोगों को पता चल जाएगा ! कि आप उनसे Photos को छिपा रहे हैं ! तो जानने के लिए की Gallery Photo Hide Kaise Kare अंत तक पढ़े !
Mobile में Gallery Photo Hide Kaise Kare
दोस्तों हर किसी के फोन में कुछ ऐसे Important Photos होते हैं ! या कुछ ऐसी Memories होती है ! जो लोग दूसरों के साथ या हर किसी के साथ Share नहीं करना चाहते ! आपका फोन अगर कई सारे हाथों में आता हो ! आपको परेशानी हो सकती है ! ऐसे में Playstore पर कई सारे ऐसे Application मौजूद हैं ! जिनकी मदद से आप Photo छुपा सकते हैं ! पर वह सब Application इतने कारगर नहीं होते हैं !
कभी ये Application भी आपको धोखा दे देते हैं ! जिसकी वजह से आपका वह फोटो Expose हो जाता है ! आप तो बेफिक्र होकर अपने फोन को किसी दूसरे के हाथ में देते हैं ! और आपको पता भी नहीं चलता कि उस Application ने आपको धोखा दे दिया ! ऐसे में आपको किसी एक ऐसे तरीके की जरूरत है ! जिसमें कि आप 100% Sure हो कि आपका फोटो और कोई नहीं देख पाए ! क्योंकि यदि लोगों को पता चल जाएगा ! कि आपने Photo छिपाया है ! तो वह उसे देखने की कोशिश जरूर करेंगे ! तो दोस्तों इस बारे में बात करूंगा ! किस तरीके से आप Google Photos की मदद से Gallery Photo Hide Kaise Kare जान सकते हैं !
Gallery के Photo को छिपाने का तरीका
दोस्तों Photos को छिपाने के लिए सबसे पहले आपको Google Photos को Open कर लेना है ! Google Photos को Open करेंगे ! तो आपको सामने पूरा Photos आ गए होंगे ! यहां पर आपको ऊपर 3 Line भी दिख रहा होगा ! इसमें अब आपको जिस भी फोटो को छुपाना है ! उस फोटो को आप को Click करके रखना है ! थोड़ी देर तक जब उसे आप दबा कर रखेंगे ! आपके सामने ऊपर की तरफ एक Plus का Icon दिख रहा होगा !
यहां आपको Plus के Icon पर Click कर देना है ! Plus के Icon पर Click करते ही आपके सामने जो Page Open होगा ! यहां पर आपको सबसे ऊपर Create Album का Option दिख रहा होगा ! Album पर आपको Touch कर देना है ! Album पर Touch करते ही ! आपके सामने जो Page आएगा ! उसमें आपको Photo दिख रहा होगा ! ऊपर Title दिख रहा होगा ! यहां पर आपको अपने फोटो के लिए कोई Title डाल देना है !
Mobe
को फिर से यहां पर वापस आ जाना है ! आप जिस फ़ोटो को छुपाना चाहते हैं ! उस फोटो को Click करके रखना ! Click करने के बाद ऊपर दाएं तरफ आपको 3 Dot दिख रहा होगा ! 3 Dot पर क्लिक करते ही आपको यहां पर Move To Archive का Option दिखेगा ! Move To Archive पर आप Click कर देंगे ! उसके बाद आपको पुनः Back आकर में अपने Phone के Gallery में जाना है ! Gallery में जाकर आप जिस फोटो को छुपाना चाहते ! उस फोटो को आप को Delete कर देना है ! Delete करने के बाद आप वापस जब Google Photos में आएंगे !
यहां भी आपको Photos दिखाई नहीं देगा ! इसका मतलब यह है कि वह फोटो अब डिलीट हो चुका है ! अब वह Photo छिप चुका है ! दोस्तो आपका Photo Archive में चला गया है ! यहां पर आप किस तरीके से फोटो को देख सकते हैं ! यहां पर आपको गूगल फोटोस में सबसे नीचे दाये तरफ Photos दिख रहा होगा ! Photos में चले जाना है ! Photos में जाने के बाद यहां पर आपको Archive ऊपर की तरफ दिख रहा होगा ! Archive पर आप जैसे जाएंगे ! यहां पर आपको अपना फोटो दिख जाएगा ! जो भी फोटो आपने छुपाया होगा ! इस तरीके से आप Gallery में Photos को छिपा सकते है !
धन्यवाद !