Fingerprint App Lock | फिंगरप्रिंट ऐप लॉक

हम एक ऐसे ऐप के बारे में जानने वाले है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने फ़ोन के अन्दर किसी भी एप को लॉक कर सकते है। दोस्तों आपको तो पता ही है की जब भी हम फ़ोन किसी दुसरे को देते है तो हमारी प्राइवेसी के बारेमे चिंता करनी पड़ती है। इसी चीज का समाधान में आपको आज के इस Fingerprint App Lock |

Fingerprint App Lock | फिंगरप्रिंट ऐप लॉक :

दोस्तों जैसे की आपको ऊपर बताया की हमारी प्राइवेसी बनाये रखने के लिए हमे फ़ोन के अन्दर कुछ एप को लॉक रखना पड़ता है ताकि हमारी निझी चीजे कोई देख न सके। अब वह चीजें अलग अलग लोगों के लिए अलग अलग हो सकती है। जैसे किसी के लिए उसकी Gallery की फोटो हो सकती है और किसी के लिए उसकी Whatsapp की चैट हो सकती है।
दोस्तों आपको तो पता ही यदि गलती से किसी बच्चे के पास हमारा फ़ोन आ जाता है। तो वह बच्चा हमारा पूरा फ़ोन चेक करने लगता है। यदि आप चाहते है की आपकी ऐप भी लॉक हो और उसे किसी और को ओपन करने के लिए आपकी Permission की जरूरत हो। इसके लिए आपको सिर्फ अपने फ़ोन में Keeplock – Applock & Protect Privacy एप को डाउनलोड करना है। इसे डाउनलोड कैसे करना है वह आपको निचे मिल जायेगा।

Steps To Download Fingerprint App Lock | फिंगरप्रिंट ऐप लॉक :

दोस्तों निचे दिए गए Steps Follow करके आप आसानी से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store App ओपन को कर लेना है ।
  • Google Play Store ओपन होने के बाद आपको Search बॉक्स में Keeplock – Applock & Protect Privacy टाइप करके Search करना है।
  • आपको सबसे पहले Keeplock – Applock & Protect Privacy दिख जाएगा। उसके बाद आपको Keeplock – Applock & Protect Privacy ओपन करना है और आपको Install बटन पर Click करके ऐप को Download कर लेना है।
  • डाउनलोड पूरा होते ही एप इंस्टॉल हो जायेगा।
  • जैसे ही आप एप को ओपन करोगे आपसे यह पिन पूछेगा वहाँ पर आपको नया पिन सेट करना है।
  • पिन सेट होते ही आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

दोस्तों Keeplock – Applock & Protect Privacy ऐप के अंदर बहुत सारे Features है। एक-एक करके हम इस ऐप के सभी Features को समझ लेते हैं। और साथ ही उन्हें कैसे इस्तेमाल करते है वह भी देख लेते है।

Features Of Keeplock – Applock & Protect Privacy :

दोस्तों अब में आपको इस एप के कुछ मुख्य फीचर और इसे कैसे इस्तेमाल करते है ! यह एक-एक करके बताने वाला हु।

1. App Lock With Keeplock – Applock & Protect Privacy | ऐप लॉक कैसे करे :

दोस्तों इस एप के मदद से आप अपने फ़ोन में कोई भी एप लॉक कर सकते है। वह कैसे करते है इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
सबसे पहले आपको Keeplock – Applock & Protect Privacy एप को ओपन कर लेना है।
यदि आपसे पिन पूछा जाये तो आपको पिन इंटर करके ऐप ओपन कर लेना है।
आपको निचे 3 टैब दिखेगे उसमेसे आपको Lock वाले टैब पर आ जाना है।
यहाँ पर आपको फ़ोन के सरे एप दिखाई देंगे।

आपको जो भी ऐप लॉक करना है उसके आगे वाले Lock आइकॉन पर क्लिक करके उसे लॉक करें।
इस तरह से आप किसी भी ऐप को लॉक कर सकते है।
आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए सरे एप लॉक हो चुके है। अब जब भी उस एप को खोलेंगे आपको उसे पासवर्ड या फिर यदि आपके फ़ोन में फिंगरप्रिंट है ! तो उससे आपको उस एप को अनलॉक करना होगा।

1. Photos & Videos Vault With Keeplock – Applock & Protect Privacy

दोस्तों भलेही हमने हमारी Gallary को लॉक कर दिया हो परन्तु कुछ इसे लोग होते हे जिनको हमें हमारी Gallary को ओपन कर दिखाना पड़ता है। असमे हमारा Gallary को लगाया हुवा लॉक किसी कम का नहीं होता। ऐसी कंडीशन में आपको यह Keeplock – Applock & Protect Privacy एप इस्तेमाल करना बेहद ही फायदे मंद होगा। यह एप आपको फोटो और विडियो छुपाने के लिए Vault Provide करता है। चलिए जानते आप इसकी मदद से अपने फोटो और विडियो कैसे छुपा सकते है।
फोटो और वीडियो को लॉक करने के लिए आपको इस ऐप को ओपन करना है।
आपको निचे 3 टैब दिखाई देंगे उसमें से आपको Advance वाले टैब पर आ जाना है।

यहाँ पर आपको सबसे पहले Option पर यानी Vault पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपसे यह स्टोरेज की परमिशन पूछेगा आपको उसे Allow करना है।
इसे ओपन करते ही आपको तीन Option दिखाई देंगे। Images, Videos, और Files।
आपको जो भी लॉक करना हो उसे उस टैब पर क्लिक करे।

फ़ोन में फोटो कैसे छुपाये :

निचे दिए गए Plus( + ) के Option पर क्लिक करना है।
आपको जो भी इमेज या फिर वीडियो लॉक करना हो उसे चुन ले।
साडी इमेज सेलेक्ट करने के बाद निचे दिए गए Lock के बटन पर क्लिक करे।
अगली स्क्रीन पर Confirm Option पर क्लिक करे।
आपके फोटो लॉक हो चुके है।
आपको जब भी इस फोटो यापिर वीडियो को देखना हो टैब आपको इस ऐप को ओपन कर Valut में आ जाना है। वहा पर आपके सारे फोटो और विडियो सुरक्षित रूप से आपको मिल जायेंगे।
Tip : ध्यान रहे जब आप इस ऐप को Unistall करे उससे पहले आपको अपने Valut से सारी चीजें निकल लेनी है। वरना ऐप के साथ वह सब भी डिलीट हो जाएँगी।
दोस्तों हमने इस एप के Main Feature तो देख लिए है। अब इसके साथ इसके कुछ अन्य Feature भी देख लेते है।

Other Reaming Features Of Keeplock – Applock & Protect Privacy

Intruder Snapshot – जब भी कोई व्यक्ति आपकी परमिशन के बिना एप को खोलने का प्रयास करता है। तब यह एप उसका फोटो निकल लेता है। ताकि बाद में आप देख सके कोण आपके फ़ोन में एप खोलने का प्रयास कर रहा था।
Junk Cleaner – आपके फ़ोन में जंक को साफ कर फ़ोन का स्टोरेज बचने में मदद करता है।
Phone Booster – यदि आपका फ़ोन स्लो चल रहा है ! तो आप इस फंक्शन के साथ फ़ोन की Speed बढ़ा सकते है।

Fake Icon – दोस्तों लोगो को एप Unistall करने से रोकने के लिए ! आप इस ऐप का आइकन बदल सकते है। यह कैलकुलेटर एप जैसा आइकन दिखता है ! जिसके कारण कोई इसे निकल नहीं सकता।
Hide Notifications – एप की मदद से आप अपने फ़ोन के Notification को छुपा सकते है ! ताकि उन्हें कोई देख न सके।
System Lock – कोई इस एप का डाटा मिटा न सके ! और आपके फ़ोन में एप को खोल न सके इसके लिए यह आपको System लॉक करने का Option भी देता है। इस कारन कोई आपकी Permission के बिना आपके फ़ोन में किसी भी एप का इस्तेमाल नहीं कर सकता।

Conclusion :

दोस्तों हमें आशा है की आपको हमारा आज का Fingerprint App Lock | फिंगरप्रिंट ऐप लॉक आर्टिकल पसंद आया होगा। जिसमे मैंने आपको Keeplock – Applock & Protect Privacy एप की मदद से अपने फ़ोन में किसी भी एप को कैसे लॉक करते है यह बताया है। और इसके साथ ही इस Keeplock – Applock & Protect Privacy एप की मदद से फोटो और विडिओ कैसे छिपाते है यह भी बताया है।

ऑनलाइन सर्वे क्या होता है

इस एप को इस्तेमाल करते समय आपको कोई दिक्कत ना इस लिए आपको सब कुछ Steps में समझाया है। यदि आपको यह जानकरी पसंद आये तो इसे शेयर अवश्य करे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: