Facebook se paise kamaye ! How To Earn Money From Facebook
Facebook se paise kamaye दोस्तो आज की इस Post के माध्यम से मै आपको बताने वाला हूं ! कि कैसे आप Facebook के जरिए आप पैसे किसे कमा सकते है ।
Facebook क्या है, Facebook se paise kamaye
इसके आसान से कुछ तरीके है ! जिन्हें आप अपना कर आसानी से अच्छे – खासे पैसे कमा सकते हो । तो आज मै आपको उन तरीको के बारे में बताऊंगा और उन्हें अच्छे से Explain भी करूंगा ! ताकि आप बिना किसी परेशानी के अच्छी कमाई कर सकते हो । और मुझे यकीन भी है कि आगर ठीक वैसे ही करोगे ! जैसे मै आपको बताने वाला हूं तो आप ऐसा करने में जल्दी ही सफल भी हो जाओगे ।
Facebook se paise kamaye उससे पहले अगर आपने अभी तक हमारे इस Page को Subscribe नहीं किया है ! तो नीचे दाएं तरफ दिए गए Red Bell icon को Press कर ले ! क्योंकि हम आपके जरूरत के हिसाब से आपके लिए ऐसे ही Post अपने Page पर हमेशा ले कर आते रहते है ।
Facebook se paise kamaye पैसे कमाने 3 ही तरीके है !
जिनमें से आप किसी एक को भी अपना कर अच्छी कमाई कर सकते हो ! या फिर आप सभी तरीको को भी अपना सकते हो ! लेकिन अगर आपके पास काफी बहुत सारा धैर्य होना चाहिए ! क्योंकि Facebook कमाई करना कोई आसान काम नहीं है !
लेकिन का असंभव भी नहीं है बस आपको धैर्य और बुद्धिमत्ता से काम लेना होगा। वैसे एक और तरीका भी जिससे आप कमाई कर सकते हो ! लेकिन उसमें आपको पैसे लगाने भी पड़ेंगे तो वो तरीका मै आपको नहीं बताने वाला हूं ! क्योंकि अगर आपके पास पैसे होते तो आप सोचते ही क्यों। तो आईये जानते है कौन से है वो तरीके जिसे आप पैसे कमा सकते हो !
तो दोस्तों Facebook से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Facebook page बनाना पड़ता है ! इसी पेज के जरिए आप Earning कर सकते हो। तो सबसे पहले एक Page बना लीजिए और सोच लीजिए किस Page की Category क्या रखनी है ! क्योंकि फिर आगे चलकर आपको उसी Category पर काम करना है ।
यानी कि अगर आपको किसी चीज के बारे में अच्छी जानकारी हो तो आप उसी Category को रख कर लीजिए !
जैसे कि अगर आप अध्यापक/अध्यापिका हो या फिर आपका पढ़ाई में मन लगता है तो आप Education से related पेज बना सकते हो !
अगर आप technology field से हो तो science and tech related page बना लीजिए !
मतलब आप जिस भी चीज में कुशल हो उसी category का page बना लीजिए।
तो Page बनाने के बाद आइए जानते हैं पहला तरीका !
1) Posting a Picture post on a page
अब जैसा कि आपने अपने मनपसंद category का page बना लिया है ! तो आपको अपने page पर उसी category के post बनाकर डालना है ! जैसे कि आप जिस भी चीज के बारे में लोगों को बताना चाहते हो उसी से संबंधित एक तस्वीर के ऊपर उसी से संबंधित कुछ लिखकर पोस्ट कर दो ! जैसा कि आज के समय में कई सारे page कर रहे हैं !
जिनमें से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध page का नाम है (रोचक तथ्य)। शायद आपने भी कभी इनका कोई post देखा ही होगा । लेकिन बीच में एक भी दिन बंद नहीं करना है ! वरना Page की engagement कम हो जाएगी !
जिससे आपको और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी तो अगर आप प्रतिदिन करते हो तो आपके लिए ही अच्छा रहेगा !
और ऐसा करते-करते जब आपके page पर अच्छे-खासे Followers हो जाएंगे ! तो आपको Sponsorship मिलने लगेगी। जिससे आप पैसे कमा सकते हो और ठीक इसी तरह दूसरा तरीका भी है।
2) Post a Video post on a page
आप अपने उसी Page पर videos डाल कर भी पैसे कमा सकते हो। लेकिन इसके लिए आपको एक Computer/laptop की आवश्यकता पड़ेगी ! वैसे आपके mobile phone मैं Facebook के standard version से आप वीडियो डाल सकते हो ! लेकिन वहां पर आप कुछ ऐसे चीजें होंगी जो नहीं कर सकते !
जिससे आपके Page और आपके Videos को प्रचलित होने में ज्यादा समय लग सकता है । क्योंकि computer/laptop पर आपको YouTube की तरह Tag और Thumbnail भी लगाने को मिल जाएगा ! जो आपकी Video को search में rank करने तथा उन्हें अच्छा दिखने में मदद करता है ! ताकि लोग आपकी Post की तरफ आकर्षित हो और उनकी जरूरत की Search पर उन्हें मिल जाए !
तो जैसे पहले आप तस्वीरों वाली Post बना रहे थे बस वैसे ही अब आपको Video बनानी है ! और उसे अपने Page पर Post कर देना ! जिससे अगर आपकी Videos पर बढ़िया प्रतिक्रिया आने लगी तो Facebook creator studio पर दिए गए शर्तों को पूरा करके आप अपना Facebook page monitise कर सकते हो। जिसके बाद आपके page की videos में Ad आने लगेगा जिससे आपको Earning होगी।
तो तीसरा तरीका भी कुछ ऐसा ही है ! बस इसमें फर्क यह है कि पहले आप किसी और चीज के बारे में बता रहे थे ! अब आप अपनी खुद की चीजों के बारे में बताओगे !
3)Post your own or Local product post
जी हां आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हो जैसे आप पहले किसी चीज के बारे में बता रहे थे ! अपनी पोस्ट में जैसे किसी घटना या किसी और चीज के बारे में लेकिन अभी आप अपनी खुद की किसी चीज जोकि आप करने में माहिर हो उसे आप अपनी video के जरिए बाकी लोगों तक पहुंचा सकते हो ! अगर उनको अच्छा लगा तो वह उसे पसंद करेंगे । जैसे अगर आप गाना-गाना पसंद करते हो ! तो अगर आप अपने गाने की video बनाकर डालते हो और आप काफी ज्यादा प्रचलित हो जाते हो तो फिर हो सकता है ! आपको कई बड़ी जगहों पर गाने का मौका मिले, या फिर कोई बड़ी कंपनी में गाने का मौका मिल जाए ! जिससे आप नाम और शोहरत दोनों काम आ सकते हो।
आप किसी चीज की हस्तकला में कुशल है
यानी कि कोई चीज आप बहुत अच्छा बना लेते हो ! जैसे खाना हाथों से बनी कुछ सजावट की चीजें या और कोई अन्य कलाकारी तो उसकी भी video बनाकर डाल सकते हो !
या फिर अगर कोई सामान आप बनाते हो ! तो बनाने के बाद उसकी कुछ अच्छी सी तस्वीरें लेकर जैसे कि अगर आप कुछ कपड़े जैसा यानी कि ऊन या फिर किसी और चीज के कपड़े, कुछ अन्य सामान बनाते हो तो ! बनाने के बाद उसकी कुछ प्यारी सी तस्वीरें निकाल कर उसे भी आप अपने इस page पेज पर डाल सकते हो। अगर वह लोगों को पसंद आया तो वह आपसे उसे खरीद सकते हैं ! जिस से भी आपको कमाई हो सकती है और इससे आपका खुद का नाम भी बनेगा और एक Brand भी।
तो यह रहे हमारे Facebook से कमाई करने के कुछ तरीके देखो दोस्तों जहां आप अपना समय लगा सकते हो ! वहां से आप कमाई भी कर सकते हो ! चाहे वह कोई जगह हो यह कोई फर्क नहीं पड़ता आप पैसे कमा सकते हो बस आपकी सोच वैसी होनी चाहिए ।
अगर आपको इस Post से कुछ जानकारी मिली हो ! तो
ऐसे ही और knowledgeable Post देखने के लिए नीचे दिए ! गए लाल ‘Bell Icon‘ को ‘Press‘ कर हमारे पेज को Subscribe करना न भूले।
अगर आपकी कोई और समस्या है ! तो आप हमें नीचे Comment कर बता सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी प्रयास करेंगे।
यदि आपको हमारा यह Post पसंद आया है तो Post को एक Like जरूर दे।
इसी के साथ मिलते है, एक और नई मजेदार Post के साथ तब तक के लिए जय हिंद , जय भारत।