Facebook Profile Lock Kaise Kare ! How To Lock Facebook Profile

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है ! आज की इस पोस्ट में जिसमे हम देखने वाले की आप आपकी Facebook Profile Lock Kaise Kare | फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे कर सकते है। दोस्तों Facebook दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल Media एप्लीकेशन है। जिसे भारत में बेहद ज्यादा तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसमे इसे इस्तेमाल करते समय अपनी प्रोफाइल की सुरक्षा की चिंता न करना बहुत गलत बात होगी। में आपको इस आर्टिकल इसी विषय पर जानकारी देने वाला हु !

जिसमे आप आपकी प्रोफाइल को अनजान लोगो से सुरक्षित  कर सकेंगे ! और तो और इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति सिवाय आपके मित्रों के आपकी मर्जी के बिना आपकी फोटो को नहीं देख सकता। इस आर्टिकल में आपको मोबाइल और Computer दोनों से आपकी प्रोफाइल लॉक करने के बारे में बताने वाला हु। तो चलिए आज के इस Facebook Profile Lock Kaise Kare | फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे आर्टिकल को शुरू करते है।

Facebook Profile Lock Kaise Kare In Hindi | फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे

यह Facebook का एक Privacy Feature है ! जिसकी मदद से हम अपनी प्रोफाइल को लॉक करने वाले है।

यदि आप आपकी प्रोफाइल लॉक करते है ! तो सिर्फ आपके फेसबुक मित्रों को ही आपकी पूरी प्रोफाइल नजर आएगी। इसके अलावा बाकि लोगो को सिर्फ लिमिटेड चीजें दिखेंगी जैसे की सिर्फ छोटे सर्किल में आपकी प्रोफाइल फोटो बाकि लोगो को कुछ भी नहीं दिखेगा।

दोस्तों यदि हम हमारी प्रोफाइल Public रखते है ! तो हमारे द्वारा जो भी अपलोड किया जाता है जैसे की हमारे फोटो, प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो, और इसके अलावा बाकि जानकारी भी Facebook के करोड़ों लोग देख सकते है। हमरा कोई भी डाटा प्राइवेट नहीं होता।

Facebook Profile Lock Kaise Kare ! How To Lock Facebook Profile

इसी चीज का फायदा उठाकर कुछ गलत काम करने वाले लोग लड़कियों की फोटो का गलत इस्तेमाल करते है।  इसके कारण लड़कियां Facebook पर सुरक्षित महसूस नहीं करती ! इसलिए आपको आपकी प्रोफाइल को लॉक करना जरूरी है। आप सिर्फ नीचे दिए Steps को Follow करके आपकी Facebook की प्रोफाइल को लॉक कर सकते है।

Facebook Profile Lock Kaise Kare Mobile Se :

सबसे पहले हम जन लेते है की आप अपने मोबाइल फ़ोन से अपनी Facebook Profile Lock Kaise Kare | फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे कर सकते है, क्योकि जादातर  लोग Facebook को अपने मोबाइल से ही इस्तेमाल करना पसंद करते है।

Facebook Profile Lock Kaise Kare Mobile App Se :

  1. सबसे पहले आपको अपने Samrt फोन में Facebook ऐप को ओपन कर लेना है ! ऐप ओपन होने के बाद आपको अपनी प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करना है।
  2. ऊपर में आपको Search बॉक्स के राइट साइड में थ्री डॉट मीनू दिखेगा आपको उस आइकन पर टैप करना है।
  3. अब आपको यहां दिए हुए ऑप्शन में Lock Your Profile(लॉक प्रोफाइल ऑप्शन) नजर आएगा ! इस ऑप्शन पर अब आपको क्लिक करना है।
  4. आप जैसे ही अगले पेज पर आयेंगे आपको इस Function की पूरी जानकारी यहाँ दी जाएगी ! कि यह Function किस प्रकार काम करता है। उसके नीचे आपको अपनी प्रोफाइल को लॉक करने का ऑप्शन नजर आएगा, उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है ताकि आप आगे बढ़ सके।
  5. उसके आगे आपको एक पॉप अप दिखाई देगा जिसमें आपको स्क्रीन पर यह कहा जाएगा ! कि You Lock Your Profile(यू लॉक योर प्रोफाइल), अब आपको ओके बटन पर क्लिक करना है।
  6. अपने सफलतापूर्वक आपकी आपकी Facebook Profile लॉक कर दी है।

दोस्तों हमने ऊपर Facebook Profile Lock Kaise Kare Mobile App Se यह तो देख लिया हम अब यही काम Computer से कैसे कर सकते है यह देखने वाले है। ताकि यदि आप Computer पर हुए तो आपको अपनी Facebook प्रोफाइल को लॉक करने में कोई दिक्कत न आये।

Facebook Profile Lock Kaise Kare Computer Se :

दोस्तों Computer से अपनी Facebook प्रोफाइल लॉक करना भी बहुत आसान है। आपको लगभग एक जैसा ही है, जैसे की हमने मोबाइल पर Steps को Follow किया ! वैसे ही आपको यहां निचे दिये गए Steps को Follow करना है।

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer में ब्राउज़र को ओपन कर लेना है ! और इसके साथ ही आपको अपना Facebook अकाउंट लॉग इन करके ओपन कर लेना है।
  2. ओपन होने के बाद आपको अपनी प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करना है।
  3. आपको अपनी प्रोफाइल फोटो के नीचे के ऑप्शन में आखिर में थ्री डॉट मीनू दिखेगा आपको उस आइकन पर क्लिक करना है।
  4. अब आपको यहां दिए हुए ऑप्शन में Lock Your Profile(लॉक प्रोफाइल ऑप्शन) नजर आएगा, इस ऑप्शन पर अब आपको क्लिक करना है।
  5. आप जैसे ही अगले पेज पर आयेंगे आपको इस Function की पूरी जानकारी यहाँ दी जाएगी ! कि यह Function किस प्रकार काम करता है। उसके नीचे आपको अपनी प्रोफाइल को लॉक करने का ऑप्शन नजर आएगा ! उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है ताकि आप आगे बढ़ सके।
  6. उसके आगे आपको एक पॉप अप दिखाई देगा ! जिसमें आपको स्क्रीन पर यह कहा जाएगा ! कि You Lock Your Profile(यू लॉक योर प्रोफाइल), अब आपको ओके बटन पर क्लिक करना है।
  7. अपने सफलतापूर्वक आपकी आपकी Facebook Profile Computer से लॉक कर दी है।

Facebook Profile Unlock Kaise Kare :

दोस्तों यह जानकारी उन लोगों के लिए है ! जो लोग अपनी प्रोफाइल को लॉक तो कर लेते है लेकिन उन्हें जब अपनी प्रोफाइल को अनलॉक करना होता है ! तब वह अनलॉक नहीं कर पाते। आपको प्रोफाइल लॉक करने के साथ उसे अनलॉक करना भी आना जरुरी है। इसके लिए आपको सिर्फ ऊपर दिए गए Steps को Follow करना है वहीं पर आपको Unlock Your Profile का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपकी प्रोफाइल अनलॉक हो जाएगी।

Facebook प्रोफाइल लॉक करने के फायदे :

  1. Facebook Profile लॉक Function का इस्तेमाल करके आपका पर्सनल Data सुरक्षित रहेगा।
  2. आपका फोटो और आपका Content कोई भी नहीं चुरा पाएगा।
  3. आपकी पर्सनल इनफार्मेशन जैसे की आपका Contact नंबर और आपका ईमेल अब कोई भी चुरा नहीं सकेगा।
  4. प्रोफाइल लॉक होने के कारण अब आपका Content केवल आपके दोस्त देख सकेंगे।

Conclusion :

दोस्तों हमें आशा है ! आपको हमारी आज की Facebook Profile Lock Kaise Kare | फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे पोस्ट अची लगी होगी ! जिसमे हमने जाना की आप अपनी Facebook Profile Lock Kaise Kare वो भी दोनों तरीकों से पहला Facebook Profile Lock Kaise Kare Mobile Se और इसके साथ ही Facebook Profile Lock Kaise Kare Computer Se ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो।

यह भी पढ़ें – Whatsapp से पैसे कैसे कमाएँ

इसके साथ हमने देखा कि यदि आप प्रोफाइल को लॉक करते है ! तो उसे अनलॉक कैसे करे। और Facebook प्रोफाइल लॉक करने के फायदे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: