Facebook App Lock कैसे करें ! How To Lock Facebook App

Facebook App Lock कैसे करें, दोस्तों आपका मोबाइल कोई न कोई लेता रहता है ! वह फेसबुक एप्लीकेशन को Open करके आपके मैसेज वगैरा देख लेता है ! आप चाहते हैं बिना मेरी मर्जी के फेसबुक एप्लीकेशन कोई Open ना कर सके ! तो जो ट्रिक  मैं आपको बताऊंगा इसके माध्यम से आप फेसबुक ऐप पर लॉक लगा सकते हैं !

Facebook Lock क्या है

आज के समय में ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर Facebook एप्लीकेशन को यूज करते हैं !  लेकिन इसमें आपको ज्यादातर प्राइवेसी का खतरा रहता है ! जैसे आपका मोबाइल कोई ले तो वह तो मोबाइल की कोई भी एप्लीकेशन को ओपन करके देख लेता है ! जिसमें आपका फेसबुक भी  है ! वह लोग आपके मैसेज वगैरा को देख लेते हैं ! आप किस-किस से बात किए हैं ! वह सभी  चैट पढ़ लेते हैं ! क्योंकि फेसबुक पर लॉक ऑप्शन शो नहीं करता है !

 

जो तरीका मैं आपको बताऊंगा यह 100% रियल है ! और इसमें आप अपनी Facebook App Lock कर सकते हैं ! जिससे आपका मोबाइल कोई भी ले आपका फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन नहीं कर सकता है ! क्योंकि फेसबुक एप्लीकेशन ही ओपन नहीं होगा ! तो आपके मैसेज वगैरा कोई नहीं पढ़ सकता है !

Facebook App Lock कैसे करें

 

आप लोग Facebook App Lock करना चाहते हैं ! आपने बहुत सारी वीडियो भी देखी है ! और काफी सारे आर्टिकल भी पढ़ें उसमें जो तरीका आपको बताया गया ! उन तरीकों को आपने फॉलो किया लेकिन फिर भी आपका फेसबुक एप लॉक नहीं हुआ ! फिर भी ओपन हो जाता है जो तरीके में बताने जा रहा हूं ! उस के माध्यम से आप फेसबुक एप्लीकेशन को जरूर लॉक कर पाएंगे !

 

यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी ! और जो आर्टिकल आप पढ़ रहे हैं ! यहां सबसे नीचे साइड में एप्लीकेशन डाउनलोड लिंक मिल जाएगा ! वहां पर क्लिक करके आप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं ! डाउनलोड करने के बाद क्या क्या सेटिंग करना है चलिए  बता देता हूं !

 

एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद ओपन कर लेना है ! फिर सेटिंग पर जाकर परमिशन को एलाऊ कर देना है ! फिर ऐसा फोटो शो करेगा आप लोग देख सकते हैं !

Facebook App Lock कैसे करें ! How To Lock Facebook App

 

आपको नया पासवर्ड बना लेना है जैसे 1234 फिर ओके कर देना है ! कंफर्म कर देना है 1234 फिर ओके कर देना है  !दोस्तों ऐसा पासवर्ड आप कोई भी देखती ऐड कर सकते हैं ! मैं तो आपको एग्जांपल के तौर पर बताया हूं ! बस इतनी सेटिंग कर देना है  फिर कोई भी बिना परमिशन के फेसबुक एप्लीकेशन को पर नहीं कर सकता है ! जब वहां पर  पिन इंटर करेंगे तभी ओपन होगा !

 

 Facebook Lock कैसे हटाए

 

अब आपका मोबाइल कोई भी ले लेता है ! आपके मोबाइल की और अप्लीकेशन तो ओपन कर सकता है ! लेकिन फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन नहीं कर पाएगा ! और आपकी चैट को भी नहीं पढ़ पाएगा ! जैसे बाद में फेसबुक लॉक को हटाना चाहते हैं ! आप चाहते हैं मेरे फेसबुक पर लॉक शो नहीं करें ! मैं किसी को मोबाइल दे दूं वह फेसबुक वगैरा को ओपन कर सके ! तो फेसबुक लॉक को आप कैसे हटा सकते हैं चलिए बता देता हूं !

 

फेसबुक लॉक एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है ! और अपना पासवर्ड या जो भी हो उसको यहां पर इंटर कर देना है !

Facebook App Lock कैसे करें ! How To Lock Facebook App

 

ऊपर जो स्क्रीनशॉट शो कर रहा है ! आप लोग देख सकते हैं  फेसबुक लॉक इनेबल यहां पर सही का निशान लगा है ! यहां पर क्लिक करके आप को हटा देना बस इतनी सी सेटिंग करना है ! Facebook App lock डीएक्टिवेट हो जाएगा ! फिर चाहे आप हो या कोई भी बहुत आसानी से फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन कर सकता है ! और मैसेज को देख सकता है !

 

 इसी तरह आप लोग फेसबुक एप्लीकेशन पर लॉक लगा सकते हैं ! और जो तरीका में बताया हूं उस के माध्यम से लॉक को हटा भी सकते हैं !

 

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह छोटी सी जानकारी अच्छी लगी होगी ! और आप भी अपने फेसबुक ऐप पर लॉक लगा पा रहे होंगे !

ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप लोग Yah Kaise वेबसाइट पर विजिट करते रहिए ! और नई नई जानकारी लेते रहिए !

 धन्यवाद !

Leave a Reply

%d bloggers like this: