Email Id Kaha Link Hai कैसे पता करें !हेलो दोस्तों बिना Email Id के आपका फोन है खाली डब्बे के समान है Email Id के बिना आप फोन का उपयोग नहीं कर सकते Email Id बिल्कुल जरूरी होता ही है लेकिन क्या हो अगर आपको यह पता ना हो कि आपकी Email Id किस किस एप्लीकेशन से जुड़ा हुआ है जी दोस्तों इस आज के इस आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं किस तरीके से आप पता कर सकते हैं कि आपका Email Id किस किस एप्लीकेशन से जुड़ा हुआ है यदि आप जानना चाहते हैं कि आपकी Email Id किस किस एप्लीकेशन से जुड़ी हुई है तो इस आर्टिकल से अंत तक जुड़े रहे
Email Id Kaha Link Hai कैसे पता करें
दोस्तों जैसे कि मैंने अभी आपको बताया ! कि अगर आपका Email Id आप भूल जाते हैं ! कि आपने किस किस एप्लीकेशन से जुड़ा हुआ है ! इस बारे में आपको बताऊंगा ! पहले यह बताना चाहता हूं ! कि अगर आप Email Id किस किस एप्लीकेशन में जुड़े हैं ! यह भूल जाते हैं ! तो इससे इससे आपको क्या क्या परेशानियां हो सकती हैं ! आपको यह जरूर पता होना चाहिए ! कि आपने Email Id कहां जोड़ी हुई है !
You have to wait 45 seconds.
यदि आपके जानकारी में नहीं है ! की आपकी Email Id कहां पर लिंक किया हुआ है ! जिसकी वजह से आपको कभी कुछ नुकसान भी हो सकते हैं !मान लीजीये आपने किसी ऐप में Email Id लिंक कर दिया हुआ है ! उसे आपने अनइनस्टॉल कर दिया ऐसी स्थिति में आप नहीं जान पाएंगे ! कि आपने किस ऐप में अपना Email Id ऐड किया हुआ है ! बाद में आपको उसकी वजह से परेशानी भी आ सकती है ! कि आपका Email Id Kaha Link Hai !
मोबाइल से Email Id Kaha Link Hai कैसे पता करें
तो चलिए अब बात करते हैं ! किस तरीके से आपको पता चल सकता है ! कि Email Id आपकी किस किस Application से जुड़ा हुआ है ! तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपना Gmail Account Open कर लेना है ! Gmail आपको अपने फोन में Open कर लेना है ! Gmail Open करने के बाद ! आपको यहां पर काफी सारे ऊपर की तरफ दिख रहे होंगे ! जिसमें 3 Lines Search का Option दिख रहा है ! उसके बगल में आपको दाएं तरफ सबसे ऊपर Profile का ऑप्शन दिख रहा होगा ! यहां पर Profile पर आपको Touch कर देना है ! Profile पर Touch करते ही आपके सामने जो पेज खुलेगा !
उसमें आपको Manage Your Google Account दिख रहा होगा ! Manage Your Google Account पर Click करने के बाद में आपके सामने जो Page आएगा ! उसमें आपको काफी सारे Options दिख रहा होगा ! यहां पर आपको दाएं तरफ जाना है ! इसके लिए आपको बाएं तरफ Swipe करना पड़ेगा ! जब आप बाये तरफ Swipe करेंगे ! तो 4 बार Swipe करने के बाद Security का Option आ जाएगा ! इसमे आपको बहुत कुछ देखने को मिल जाएगा ! यहां पर आपको यह भी देखने को मिल जाएगा ! कि आपका Gmail Account किस किस मोबाइल में Open है ! या फिर किस-किस मोबाइल में कब कब तक Open था ! यहां पर आपको Date के साथ यह सब देखने को मिल जाएगा !
तो यहां पर आपको Third Party Apps With Account Access देखने को मिलगा ! यहां पर नीचे की तरफ आप को Manage Account देखने को मिल जाएगा ! जैसे आप Manage Account को Touch करेंगे ! यहां पर आपके सामने एक नया Page Open हो जाएगा ! इसके बाद आपको क्या करना है ! यह सारी जानकारी मैं आपको आगे आर्टिकल में बताने वाला हु ! तो कृपया इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे !
Account Access Remove कैसे करे
अब दोस्तों आपके सामने जो Page खुला होगा ! इसमें आपको वह सारे Apps नजर आ रहे होंगे ! जो आपकी Email Id से जुड़े हुए हैं ! अब आपको मैं बताऊंगा कि आप किस तरीके से ! इन App से अपनी Email Id का Access हटा सकते हैं ! इसके लिए आपको जो भी Third Party Apps से इस Access को हटाना है ! उस पर क्लिक कर देना है ! जैसे आप उस पर Click करेंगे !
इसे भी पढ़े :- WhatsApp Status Par Full Video Kaise Lagaye
यहां पर आपको Remove Access दिख रहा होगा ! Remove Access को जैसे Touch करेंगे ! उस ऐप से आपके Email Id का Access खत्म हो जाएगा ! ऐसे आप अपने Email Id को किसी भी ऐप से Access हटा सकते हैं ! और यह भी जान सकते हैं ! कि आपकी Email Id किस किस App से जुड़ा हुआ है ! यहां से आप आसानी से अपने जितने भी App है ! उन्हें अपने ईमेल आईडी से मैनेज कर सकते हैं ! उम्मीद करता हूं ! आज की जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी !
धन्यवाद !