Dhani App Se Loan Kaise Le ! Dhani App क्या है Loan कैसे ले?

Dhani App Se Loan Kaise Le ! धनी एप का इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं ! धनी एप घर बैठे Online लोगों को लोन देता है ! Dhani App पर लोग काफी भरोसा करते हैं !

आज के Time में लोग घर बैठे Online मोबाइल रिचार्ज से लेकर Onilne Shopping तक सब कुछ करते हैं ! Dhani App के जरिए ट्रेन टिकट या मूवी टिकट आसानी से आप लोग बुक कर सकते हैं !

धनी एप क्या है

Dhani App Se Loan Kaise Le ! धनी एप का नाम पहले इंडिया बुल्स था ! लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर Dhani App कर दिया गया है ! आज इस App को लोग 100 + मिलियन लोग उपयोग करते हैं !

इस App के जरिए आप लोग केवल 5 मिनट में Loan ले सकते हैं ! इस कंपनी की स्थापना सन 2000 में हुई थी ! इसलिए इंडिया बुल्स यानी धनी एप एक बहुत पुरानी कंपनी है ! और यह कंपनी काफी लोकप्रिय है !

Dhani App से आप लोन की राशि को घर बैठे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं ! और यह लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है !

इसके लिए पहले आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होती है ! जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड इसके जरिए आप लोग लोन ले सकते हैं !

इंडिया बुल्स धनी लोगों को कई प्रकार के लोन देता है ! और यह Dhani App इंडिया बुल्स की एक शाखा है ! और यह कई प्रकार से लोन देता है !

Dhani Appअकाउंट कैसे बनाएं

आप लोग Play Store पर Dhani  सर्च करेंगे ! आपको अप्लीकेशन मिल जाएगा ! डाउनलोड कर सकते हैं ! और यहां भी आपको लिंक मिल जाएगा डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं !

एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद मोबाइल नंबर ऐड करना होगा ! और OTP को वेरीफाई करना है ! और आपको यह Password क्रिएट करना होगा !

अब आपको डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी ! इसमें चार ऑप्शन दिए जाते हैं ! आधार कार्ड ,पैन कार्ड, पासपोर्ट ,वोटर आईडी कार्ड ,और ड्राइविंग लाइसेंस का भी ऑप्शन मिल जाता है ! जो भी आपके पास डॉक्यूमेंट है उस डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करके उसका नंबर ऐड करके प्रोसीड कर देना है !

और फिर आपके नंबर पर OTP आएगा ! OTP को वेरीफाई कर देना है ! इस तरह आप लोग Dhani App लॉगइन हो जाएंगे !

Dhani App में डाक्यूमेंट्स क्या क्या चाहिए

लोन लेने के लिए यह डॉक्यूमेंट की आपको जरूरत पड़ेगी –

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Mobile Number
  • Email Id

धनी एप के क्या-क्या फायदे हैं

  • Dhani App के जरिए आप लोग बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं !
  • इस एप्लीकेशन से लोन के लिए सिर्फ आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड ,मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है !
  • जैसे आप लोग Dhani App से लोन लेते हैं ! सिर्फ 5 मिनट के अंदर लोन मिल जाता है !और वह राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है !
  • धनी एप में EMI ऑप्शन भी आपको मिल जाता है ! मतलब जो लोन आप लेते हैं ! उसको आप लोग किस्त के माध्यम से दे सकते हैं !
  • Dhani App से लोन लेते हैं ! तो आपको बहुत कम ब्याज देना होता है !
  • जैसे आप लोग Search किए हैं ! Dhani App Se Loan Kaise Le  ! तो इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप लोग घर बैठे बहुत आसानी से लोन को ले सकते हैं

धनी एप में कितना ब्याज लगता है

Dhani App Se Loan Kaise Le ! आप लोग धनी एप से लोन लेते हैं ! अब आप सोचते हैं मुझे इसमें कितना ब्याज देना होगा ! तो दोस्तों इस में ब्याज की दर है 11.99 परसेंट और यह प्रतिवर्ष है ! और जो इसकी प्रोसेसिंग  फीस पर 18 पर्सेंट GST लगता है !

जैसे आप लोग धनी एप से लोन लेते हैं ! जितना इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको ब्याज लगता है ! इतना कम कोई भी कंपनी ब्याज नहीं लेती है !

Dhani App Se Loan Kaise Le ! धनी एप  लोन के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले Dhani Appओपन कर लेना है !
  • और जैसे आप लोग इसमें आवेदन करना चाहते हैं ! तो आपको इसमें तीन से चार ऑप्शन मिल जाते हैं ! जैसे पर्सनल लोन ,होम लोन आदि !
  • जो लोन भी आप लेना चाहते हैं ! उस पर आपको क्लिक करना है !
  • लोन एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुलेगा ! जिसमें आपको कुछ ऑप्शन दिखाया जाएंगे ! सैलेरी पर्सन और दूसरा सेल्फ एंप्लॉयड जो भी आप हैं वहां पर आपको क्लिक करना है ! फिर आपको अपना पूरा नाम और इनकम ईमेल आईडी ,पिन कोड ,पैन कार्ड नंबर और वहीं पर  रेफरल कोड का ऑप्शन होगा यह कोड आपको वहां पर लिख देना है ! और प्रोसीड कर देना है !
  • फिर आप लोग जितना भी लोन लेना चाहते हैं ! वह आपको वहां पर लिखना होगा मतलब जितना भी लो ना प्राप्त करना चाहते हैं !  सिलेक्ट करना है फिर Next करना होगा !
  • धनी एप लोन फार्म सबमिट हो जाएगा ! दोस्तों जो आपका फार्म होता है ! यह रिव्यु के लिए जाता है ! और आपका फॉर्म इंडिया बुल Dhani टीम के द्वारा वेरीफाई किया जाता है !
  • जैसे ही आपका फॉर्म वेरीफाई हो जाएगा ! आपको मैसेज के द्वारा सूचित कर दिया जाता है !

धनी ऐप कैसे काम करता है

  1. फिर आपको उस पेज पर कुछ जानकारी देनी होती है ! जैसे कि आपको कितना लोन चाहिए ! कितने महीनों के लिए चाहिए ! और अभी आप क्या करते हैं यह सभी ऐड करना होगा !
  2. आपके दिमाग में पहले काफी कुछ आया होगा कि Dhani App Se Loan Kaise Le  मैं यह लोन को कैसे ले पाऊंगा !  दोस्तों पहले यह था आप सिर्फ 50,000 से लेकर 15  लाख तक का लोन ले सकते थे ! इससे कम का Loan नहीं ले सकते थे ! दोस्तों लेकिन अब यह हो गया है ! आप 5000 ,10000, 15000 जो भी लोन लेना चाहते हैं ले सकते हैं !
  3. सारी जानकारी भरने के बाद प्रोसीड कर देना है !
  4. फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा ! इस पेज पर आपको अपना फर्स्ट नेम ,लास्ट नेम और इनकम ,ईमेल आईडी ,पिन कोड ,आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर यह सब  कुछ फिल करना है !
  5. जैसे आप लोग डिटेल सबमिट करेंगे ! आपको मैसेज के द्वारा सूचित  कर दिया जाता है !
  6. आपको मैसेज के द्वारा सूचित कर दिया गया ! जैसे आप को लोन मिलता है!  तो आपको बता दिया जाता है कितना लोन आपको मिला है ! और जैसे आप लोन के लिए योग्य नहीं है ! तो वह भी आपको मैसेज कर द्वारा बता दिया जाता है !
  7. Dhani APP से लोन आपको मिल गया है ! उसे अपने Account में Transfer कर सकते हैं ! फिर आप लोग EMI के तौर पर उसे Pay कर सकते हैं !

Dhani Customer Care Number

Dhani App Se Loan Kaise Le !  आपने सर्च किया आपने आर्टिकल पड़ा या किसी का वीडियो देखें ! और आपने धनी ऐप में लोन के लिए अप्लाई कर दिए ! आपको लोन मिल गया फिर अगर आपको कोई प्रॉब्लम होती है ! आप धनी कस्टमर केयर से बात करना चाहते हैं ! तो मैं आपको नीचे Email Id दे दूंगा ! उस ईमेल के जरिए आप लोग धनी कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं ! Email iD – support@dhani.com

डिलीट हुए फोटो और विडियो वापस लाएं

आपने काफी सर्च किया Dhani App Se Loan Kaise Le अभी तक आपको सही जानकारी कहीं से नहीं मिल पाई थी ! तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं ! आप लोग इस आर्टिकल को पढ़कर धनी एप से लोन को ले पाएंगे धन्यवाद !

Leave a Reply

%d bloggers like this: