Delete Photo Recover Kaise Kare | Recover Delete Photo ! Dr. Phone

Delete Photo Recover कैसे करें ! अगर आपके फोन में मौजूद जो Data है ! या फिर जो भी फोटो है ! वह Delete हो जाए ! आज के समय में Phone हर एक आदमी की Daily आवश्यकता हो गई है ! बिना Phone के कोई भी आदमी आज के समय में नहीं रह पाता ! इस Phone में हम अपनी अच्छी बुरी दोनों तरीके की यादें सँजो के रखते हैं !

ऐसे में अगर यह Photo Delete हो जाए ! जिसका कि अगर हमने Drive पर कोई Back Up भी ना बनाया हो ! ऐसे में Photo कैसे वापस आ सकती है !यहां पर एक बात ध्यान रखिएगा ! कि उन Photos का आप ने Backup भी नहीं बनाया हुआ है ! इसके बावजूद वह सारी Photos आपके फोन में Recover हो जाएंगी ! जानने अंत तक बने रहिए !

 

Delete Photo Recover कैसे करें

 

तो दोस्तों जैसा कि मैंने बताया ! कि Phone की जरूरत आज के समय में हर व्यक्ति को हो गई है ! क्योंकि लोग यादों को संजो कर रखना चाहते हैं ! पहले के समय में ऐसा हो पाना बहुत मुश्किल था ! आपको हमेशा कैमरा Carry करना होता था ! लेकिन आजकल के जमाने में ऐसे ऐसे फोन आ गए है ! जिसमें की Photos भी काफी अच्छे आते हैं ! ऐसे में लोग हर एक फोटो को Capture करना चाहते हैं ! लेकिन क्या होगा यदि आपकी वह यादें डिलीट हो जाए ! वह भी बिना Back Up के अगर Back Up के बिना Photos Delete हो जाते है ! तो Delete Photo Recover कैसे करें ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है !

इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Android Mobile Open कर लेना है ! Android Mobile में आपको Settings में चले जाना है ! Settings में Developer Option होगा ! Developer Options में जाने के बाद यहां पर आपको USB Debugging को Enable कर देना है ! USB Debugging को On करने के बाद ! अब आपके फोन मे जो Photos Delete हो गए हैं ! Recover करने के लिए ! उसके लिए आपको अब PC की तरफ जाना होगा !

Mobile में Delete Photo Recover कैसे करें

यहां पर आप अपना PC On कर लीजिए ! PC On करने के बाद अब आपको एक App डाउनलोड करना है ! जिस App का नाम है Dr. Phone ! Dr. Phone Application का Link मैंने यहां पर नीचे दे दिया है आप इस लिंक पर जाकर भी Dr. Phone Application को Download कर सकते हैं !

अब आप Dr. Phone Application को अपने PC में Open कर लीजिए ! यहां आपको कई सारे Option दिखेंगे ! अब आपको सबसे पहले तो Recover देखने को मिल रहा होगा ! इसके अलावा आपको Transfer, Repair और कई सारे देखने को मिल जाएंगे ! आज में Specially हम बात करेंगे ! की Photos को Recover कैसे करना है ! तो यहां पर आपको Recover पर Click कर देना है !

Delete Photo Recover Kaise Kare

 

Photos Recover कैसे करे

 

अब आपको अपनी PC से अपने Android Phone को USB के जरिए जोड़ देना है ! USB से Conect करने के बाद ! अब आपको यहां पर तीन ऑप्शन साइड में दिख रहे होंगे ! इसमें सबसे पहला होगा Recover Data From Phone ! दूसरा है Recover From SD Card ! तीसरा है Recover From Broken Phone ! इसमें से आपको अब Recover Data From Phone पर Click कर देना है ! इतना होने के बाद फोन में Scanning चालू हो जाएगा ! Scanning होने में कुछ समय लगेगा ! हो सकता है कि आपका फोन थोड़ा सा Hang करे ! या उसका Touch काम ना करें ! लेकिन इसमें आपको जरा सी भी घबराने की जरूरत नहीं है ! क्योंकि जैसे ही आपका Data Recover हो जाएगा ! आपका Phone फिर से वैसे ही काम करने लगेगा ! जैसे पहले करता था !

 

हालांकि ऐसा अक्सर नहीं होता पर मैं आपको बता देता हूं ! ताकि अगर ऐसा हो तो आप डरिएगा नहीं ! इसलिए Scanning Complete होने के बाद ! अब आप जब अपने Gallery को Open करेंगे ! तो PC में देखेंगे जितने भी Delete Photos हैं ! सारे Photo वापस आ गए होंगे !

इसे पढ़िए- Vodafone Callertune कैसे लगाएँ

 

तो दोस्तों इस तरीके की मदद से आप आसानी से अपने Phone के Photos को फिर से देख सकते हैं ! दोस्तों उम्मीद करता हूं ! आज की बताई गई सारी बातें आपको अच्छे से समझ में आ गई होंगी ! ऐसे ही जरूरतमंद Articles के लिए आप हम से जुड़े रहे हैं !
धन्यवाद !

Leave a Reply

%d bloggers like this: