Delete Photo Recover कैसे करें ! How To Recover Deleted Photos

Delete Photo Recover कैसे करें, दोस्तों अगर आपके मोबाइल की गैलरी से कोई फोटो डिलीट हो गई है ! आपकी गलती से डिलीट हो गई है यह आपने जानबूझकर डिलीट कर दिए हैं ! अब आप  उसे वापस लाना चाहते हैं वह बहुत इंपोर्टेंट फोटो है ! जो ट्रिक मैं आपको बताऊंगा उस के माध्यम से आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल के डिलीट फोटो को वापस ला सकते हैं !

 

Delete Photo Recover  कैसे करें

 

मोबाइल की गैलरी से फोटो अभी डिलीट हुई है ! यह बहुत पहले डिलीट हुई है ! अब Delete Photo Recover करना चाहते हैं ! आपने बहुत सारे एक्सपेरिमेंट कर लिए है ! लेकिन फोटो वापस नहीं आ रहे हैं ! आपने बहुत सारे एप्लीकेशन को यूज किए हैं उस एप्लीकेशन के माध्यम से भी फोटो वापस नहीं आ रहे हैं ! जो माध्यम मैं आपको बताऊंगा उस के माध्यम से आप पुराने से पुराने फोटो को रिकवर कर सकते हैं ! 

 

जिस एप्लीकेशन के बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूं ! उस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं ! अगर आप यहीं से एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं ! तो सबसे नीचे साइड में आपको डाउनलोड लिंक मिल जाएगा !

 

जैसे ही आप एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेंगे फिर एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है ! फिर ऐसा फोटो शो करेगा आप लोग नीचे देख सकते हैं !

Delete Photo Recover कैसे करें ! How To Recover Deleted Photos

Restore पर क्लिक करना है !

आपके मोबाइल की जो भी परमिशन मांगे ! आप सभी को Allow  कर दीजिए ! फिर ऐसा Option शो करेगा ! आप लोग स्क्रीन शॉट के माध्यम से देख सकते हैं !

  • Restore Deleted Photos
  • View Restored Photos

Delete Photo Recover कैसे करें ! How To Recover Deleted Photos

Restore Deleted Photos

 

आप लोगों को जो सबसे पहले ऑप्शन दिख रहा है ! Restore Deleted Photos यह पर क्लिक करना है ! फिर यह एप्लीकेशनआपके मोबाइल की सभी फोटो को स्कैन करने लगेगा ! स्कैनिंग कंप्लीट होने के बाद नंबर शो करेंगे कि इतनी फाइल स्कैन हुई है आपको  शो डिलीटेड फाइल्स पर क्लिक करना है !

 

आपके मोबाइल से अभी तक जितने भी फाइल डिलीट हुई है ! सभी शो करेंगे जो भी फोटो को आप रिकवर करना चाहते हैं ! उस फोटो पर टच कर देना है फिर वहां पर टिक ऑप्शन आएगा टिक कर देना है ! इसी तरह आपको जितने भी फोटो को रिकवर करना है सभी पर Tick लगाते जाना है ! और जो सबसे नीचे Restore ऑप्शन शो कर रहा है क्लिक कर देना है ! आपके मोबाइल से Delete Photo Recover हो जाएंगी !

View Restored Photos

 

इसी तरह आप लोग अपने मोबाइल से डिलीट फोटो रिकवर कर सकते हैं !  रिकवर करने के बाद आप फोटो को देखना चाहते हैं ! तो आप View Restored Photos पर क्लिक कर सकते हैं !

 

आपने अभी तक जो जो फोटो को रिकवर किए होंगे ! वह सभी फोटो यह  पर शो करेंगे ! आपके मोबाइल की गैलरी में तो सेव हो ही जाएंगे और यहां पर भी आपको फोटो देखने को मिल जाएंगे ! इस ट्रिक से आप लोग इसी तरह अभी की डिलीट फोटो या 2,4,5 ,10 साल पहले की डिलीट फोटो रिकवर कर सकते हैं !

 धन्यवाद !

Leave a Reply

%d bloggers like this: