Delete Number Kaise Nikale ! How To Recover Deleted Contacts
Delete Number Kaise Nikale दोस्तों आपके Mobile से कांटेक्ट नंबर Delete हो जाते हैं ! आप उन्हें Recover करना चाहते हैं नहीं कर पा रहे हैं ! तो जो ट्रिक में बताऊंगा उस के माध्यम से Delete हुए नंबर को वापस ला सकते हैं !
Delete Number Recover कैसे करें
आप लोग Smartphone यूज करते हैं और Contact List में लोगों का नंबर Save करते रहते हैं ! जैसे किसी से अपने Number लिया या किसी ने Call किया ! दोस्तों फैमिली मेंबर और रिलेशन के Number अपने मोबाइल पर Save करते रहते हैं !
आपके फैमिली मेंबर या कोई भी आपसे Mobile मांगते हैं ! तो आपकी मजबूरी है मोबाइल देना पड़ेगा ! जैसे आपका Mobile यूज़ करते हैं या आप ही Use करते हैं ! गलती से किसी का Number डिलीट हो गया या आपने जानबूझकर Delete कर दिए हैं ! फिर बाद में आपको लगता है यह मेरा बहुत इंपॉर्टेंट नंबर था ! Delete Number Kaise Nikale मुझे अब इसे रिकवर करना है !
बहुत सारी वीडियो आपने देखी बहुत सारे आर्टिकल फिर भी आपके मोबाइल से जो नंबर Delete हुए ! वह Recover नहीं हो पा रहे हैं आप उन्हें Recover करना चाहते हैं ! इस पोस्ट के माध्यम से जो मैं तरीका आपको बताऊंगा ! आप अपने मोबाइल से डिलीट हुए नंबर को बहुत आसानी से Recover कर पाएंगे !
दोस्तों लेकिन जो Trick मैं बताऊंगा वह तभी Work करेगा ! जो आपके मोबाइल नंबर है वह Google Contact में Save होने चाहिए ! अगर आपके नंबर Google Contact में Save है ! आपके मोबाइल से नंबर Delete हो गया है इसके माध्यम से Recover कर पाएंगे !
Application कैसे Use करें
Mobile Number आपके मोबाइल से डिलीट हो जाते हैं ! और आप सोच रहे हैं Delete Number Kaise Nikale और आप Recover करना चाहते हैं ! तो एक Application Download की जरूरत पड़ेगी ! आप अपने मोबाइल के डिलीट हुए नंबर को निकाल सकते हैं ! जो Application के बारे में मैं बताने जा रहा हूं यह Application प्ले स्टोर से भी Download कर सकते हैं ! और इस Post में Download लिंक मिल जाएगा यहां से Download कर सकते हैं !
एप्लीकेशन Download करने के बाद Open कर लेना ! फिर अपनी मोबाइल के परमिशन कोAllow कर देना एप्लीकेशन Open हो जाएगा ! जिस Gmail पर आपने अपने नंबर को Save करके रखे हैं ! मतलब Google Contact में Save करके रखे हैं ! उस gmail को यहां पर Login कर लेना ! फिर ऐसा पेज Open होगा स्क्रीन शॉट के माध्यम से देख सकते हैं !
जैसे आपके Mobile के कांटेक्ट लिस्ट से Number डिलीट हो गया है ! या कोई इसी Application से आपका नंबर को डिलीट कर दिया है ! या पहले से ही Application का यूज कर रहे हैं ! यहां से आपका नंबर डिलीट हो गया है ! तो आपको 3 लाइन पर Click करना ऐसा ऑप्शन शो करेगा ! Photo से देख सकते हैं !
Settings पर Click करना है ! और यहां पर आपको Undo Changes ऑप्शन मिल जाएगा Click करना है ! और Gmail सिलेक्ट करना ऐसा Photo शो करेगा आप देख सकते हैं !
आपका मोबाइल नंबर कितने दिन पहले Delete हुआ है ! वह Select करना है फिर Confirm कर देना है ! उस Time के अंदर जितने भी आपके मोबाइल नंबर डिलीट हुए होंगे सभी Recover हो जाएंगे !