Deewar Par Video Kaise Chalaye | Video Projector App

Deewar Par Video Kaise Chalaye ! हेलो दोस्तों आप मूवीस सीरियल्स यह सब देखना पसंद तो करते ही होंगे ! ऐसे में आपके पास किसी टीवी ! या फिर आपके मोबाइल फोन की जरूरत आपको जरूर पड़ती है ! जिसमें कि आप screen पर अपने पसंदीदा मूवी सा सीरियल देख सकते हैं ! पर क्या सच में ऐसा भी संभव है ! कि हम किसी वीडियो को अपने घर के दीवाल पर ले कर सकें ! मैं आपको बताऊंगा ! कि किस तरीके से आप किसी वीडियो को दीवाल पर प्ले कर सकते हैं ! या आप उसे प्ले कर सकते हैं या नहीं !
इस बारे में भी मैं आपको बताऊंगा ! या सच में कोई ऐसा एप्लीकेशन है ! जिसकी मदद से आप वीडियो को दीवाल पर प्ले कर सकते हैं ! इन सब चीजों के बारे में आपको बताने वाला हूं !

Divar video kaise dekhe

दोस्तों आपको Deewar Par Video Kaise Chalaye तो एक बात बताना चाहूंगा ! कि किसी भी एप्लीकेशन की मदद से ! आपके मोबाइल द्वारा दीवाल पर वीडियो प्ले करना नामुमकिन है ! हालांकि एक ऐसा फोन भी आया था ! सैमसंग की कंपनी के द्वारा जिसमें कि इनबिल्ट प्रोजेक्टर दिया हुआ था ! जिसकी मदद से आप दीवाल पर वीडियो प्ले कर सकते थे ! लेकिन हर एक मोबाइल फोन में इस प्रकार का इनबिल्ट प्रोजेक्टर नहीं होता है ! जिसके कारण आप दीवाल पर वीडियो प्ले नहीं कर सकते हैं !

लेकिन प्ले स्टोर पर काफी सारे ऐसे एप्स देखने को मिल जाते हैं ! जिसमें दावा किया जाता है कि आप अपने मोबाइल के जरिए दीवाल पर वीडियो प्ले कर सकते हैं ! ऐसे ही एक ऐप का लिंक मैंने निचे दिया हुआ है ! अगर आप जानना चाहते हैं कि यह किस प्रकार से काम करता है ! तो आप इस ऐप को इस लिंक के जरिए डाउनलोड करिए !

इस को किस प्रकार यूज़ करना है ! इसके बारे में मैं आपको आगे आर्टिकल में बताने वाला हूं !

Divar video देखने का तरीका

आप ने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया है !सबसे पहले तो आपको इस ऐप को ओपन कर लेना है ! इस ऐप को ओपन करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर अब जो इंटरफेस दिखाई दे रहा है ! उसमें आपको ऊपर दाईं तरफ गेट स्टार्ट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा ! गेट स्टार्ट पर क्लिक करने के बाद अब आपको कई सारे बैकग्राउंड दिख रहे होंगे ! इस में से किसी एक बैकग्राउंड को आपको सिलेक्ट कर लेना होगा !
अब आपकी स्क्रीन पर नीचे की तरफ हॉरिजॉन्टल रूप में एक मोबाइल फोन दिख रहा होगा ! जिसमें आपके मोबाइल में जितने भी वीडियो है ! सब दिखेगा ! जिस background को आपने select किया हुआ है ! वो इस मोबाइल फोन के ऊपर की तरफ आपको देखने को मिल जाएगा ! जब आप किसी वीडियो पर क्लिक करेंगे ! तो वह वीडियो उस background पर दिखाई देने लगेगा !

Deewar Par Video Kaise Chalaye | Video Projector App

 

Divar Video Dekhe

दोस्तों आपने जैसा कि ऊपर पढा ! कि इस ऐप के जरिए आप दीवाल पर वीडियो नहीं देख पाएंगे ! ऐसे में जो निष्कर्ष निकल कर सामने आता है ! वह बिल्कुल साफ है ! कि आप अपने मोबाइल फोन से दीवार पर वीडियो नहीं देख पाएंगे ! इसके लिए आपको एक प्रोजेक्टर की आवश्यकता जरूर पड़ेगी ! मगर अगर आप इस एप्लीकेशन को यूज करते हैं ! तो आपको दीवाल पर वीडियो देखने का एक अनुभव जरूर प्राप्त हो सकता है ! Deewar Par Video Kaise Chalaye इस एप्लीकेशन की मदद से आप दीवाल पर वीडियो तो नहीं देख पाएंगे ! पर आपको दीवाल पर वीडियो देखने का मजा जरूर मिल जाएगा !

इसे पढ़ें –Instagram से पैसे कैसे कमाएं 

 

दोस्तों दीवाल पर वीडियो देख पाना तो शायद संभव नहीं है ! पर उसका मजा ले पाना आपके मोबाइल के जरिए जरूर संभव हो सकता है ! इस एप्लीकेशन के द्वारा आप दीवाल पर वीडियो देखने के मजे जरूर ले सकते हैं !

उम्मीद करता हूं ! आज का आर्टिकल आपके लिए जरूरतमंद साबित होने वाला है ! ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए आप हमारे वेबसाइट पर फिर से विजिट करें ! धन्यवाद

Leave a Reply

%d bloggers like this: