Contact App Download | कांटेक्ट ऐप्प डाउनलोड कैसे करें
आपका स्वागत है दोस्तों आज की हमारी एक और नई पोस्ट में जिसमे हम देखने वाले है की एप्प Contact App Download कैसे कर सकते है. और इसके साथ में आपको Google के Contact एप्प के बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद आप किसी Device में अपने Contact देख सकते है. यदि आप किसी दुसरे Device में अपने Contact सेव करते है और दुसरे Device देखना चाहते है तो आप बड़ी ही आराम से देख सकते हो तो चलिए ऐसे एप्प के बारेमे हमारे इस Contact App Download आर्टिकल में देखते है.
Contact App Download | कांटेक्ट ऐप्प डाउनलोड कैसे करें :
दोस्तों आपको में आज के इस आर्टिकल में Google के Contact एप्प के बारे में बताने वाला हु ! और Contact एप्प के Function के बारे में आपको Details में समझाने वाला हु ! आपको सबसे पहले इस एप्प को Google Play Store से Download कर लेना है. इसके Steps मैंने आपको निचे समझाये है. आप उनको देख कर एप्प डाउनलोड कर सकते है.
Google Contact App Download Steps :
सबसे पहले आपको अपने Smartphone में Google Play Store ओपन करना है.
Play Store ओपन करने के बाद आपको Search बॉक्स में Google Contact App टाइप करके Search करना है.
आपको ऊपर में ही यह एप्प दिख जायेगा उसको ओपन करके Install पर क्लिक करके Download कर ले.
आपने सफलतापूर्वक Google Contact App Download कर लिया है.
दोस्तों अब आपने Google Contact App Download कर लिया है अब में आपको उसमे Contact कैसे सेव करते है वह बताने वाला हु.
How To Save Contact In Google Contact App In Hindi :
आपके पास सबसे पहले एक Gmail Id होना कहिये ताकि आप Google Contact एप्प इस्तेमाल कर सके. दोस्तों आपको अपने Google Contact एप्प में Contact सेव करने के लिए आपको सबसे पहले चेक करना है की आपका Google अकाउंट Sync शुरू है कि नहीं. यदि यह बंद होगा तो आपके Contact सेव नहीं होंगे.
आपको Sync का ऑप्शन शुरू करने के लिए फ़ोन की सेटिंग में जाना है. उसके बाद Google पर जाना है. फिर Google ऐप्स के लिए सेटिंग टैप करें और फिर Google संपर्क सिंक करें यह करने के बाद डिवाइस संपर्कों को भी सिंक करें और फिर डिवाइस संपर्कों को Auto(स्वचालित) रूप से बैक अप और सिंक करें।
यह सब करने के बाद अब आप जब भी अगली बार किसी Contact को सेव करेंगे तो उसे फ़ोन में सेव नहीं करना है आपको सेव करते समय अपने Google Account का चयन करना है. ताकि वह आपके Gmail Id पर सेव हो सके.
यह करने से आपको यह फायदा होगा की आप यदि अपने फ़ोन पर कोई Contact सेव करते है तो उसे किसी भी अन्य Device में देख सकते है.
फ़ोन के Contact Computer में कैसे देखे ?
दोस्तों यदि आप Google Contact App का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए यह बहुत ही फायदेमंद होगा आप इसकी मदद से किसी भी Device चाहे वो दूसरा फ़ोन हो या फिर कोई भी Computer हो आप उसमे अपने सेव किये हुए Contact आसानी से देख सकते है. आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है की एक फ़ोन के Contact दुसरे फ़ोन में कैसे दिख सकते है. आपको बता दूँ कि आप जो भी Contact सेव करते है वह सीधे Google Account पर सेव होते है. तो अपना Gmail अकाउंट Login करके उस Device में अपने Contact देख सकते है. आपको नीचे Steps फ़ोन के Contact Computer में कैसे देखे ? इसके लिए Steps दिए गए है.
फ़ोन के Contact Computer में कैसे देखे :
- सबसे पहले आपको अपने Computer में एक Browser को ओपन कर लेना है.
- Browser में Google Contact Search कर लेना है.
- पहली लिंक को ओपन कर लेना है.
- ओपन करने के बाद आपको अपने Gmail Id से Login कर लेना है. ध्यान रहे आपने फ़ोन में जिस Gmail Id पर Contact सेव किए थे उसी Gmail Id से Login करना है.
- Login करते ही आपको अपने सारे फोन के Contact अपने Computer में दिखाई देंगे.
दोस्तों आप यहाँ पर अपने Contact को प्रिंट भी कर सकते है.
Google Contact Application में Contact सेव करना :
- आपको पहले Google Contact App ओपन कर लेना है.
- निचे दिए गए Plus(प्लस) के आइकॉन पर क्लिक करना है.
- अगली विंडो पर आपको जसी अकाउंट में Contact सेव करना है उसका चयन कर लेना है.
- आपको यहाँ पर Contact की Details डालनी है. जैसे की नाम और नंबर ईमेल Id और इसके साथ और भी Details डाल सकते है.
- Details डालने के बाद आपको ऊपर दिए गए Save बटन पर क्लिक करना है.
- यह करते ही आपका Contact सेव हो जायेगा.
देखा दोस्तों यहाँ पर Contact सेव करना बहुत ही आसान है. आपको सिर्फ ऊपर दिए गए Steps को देख के ध्यान से Follow करना है.
Google Contact Application में Contact Delete(डिलीट) करना :
- आपको जो भी Contact डिलीट करना है उसे सेलेक्ट कर लेना है.
- यदि आपको एक से अधिक Contact को डिलीट करना है तो आपको उन्हें Select कर लेना है.
- सेलेक्ट करने के बाद ऊपर में 3 डॉट के साइड में Trash आइकन पर क्लिक करना है.
- Trash बटन पर क्लिक करते ही Contact डिलीट हो जायेंगे. ध्यान रहे आपने यदि Contact डिलीट किया तो वह बाकी सारे Device से डिलीट हो जायेगा.
इस एप्प में आपको Contact को Manage करना बहुत सरल हो जाता है.
Google Contact Application में Contact Share करना :
- Contact शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले Contact को सेलेक्ट कर लेना है ! जिसे आप शेयर करना चाहते है
- आप एक से अधिक Contact को भी शेयर कर सकते है ! उसके लिए आपको सिर्फ जिस Contact को शेयर करना है उन्हें सेलेक्ट कर लेना है.
- Contact को सेलेक्ट करते ही ऊपर शेयर आइकॉन पर क्लिक करे.
- आपको शेयर के ऑप्शन दिखाई देंगे उन मेसे आपको सेलेक्ट कर लेना है.
- अब आप किसीको भी Contact शेयर कर सकते है.
Google Contact Application के Function :
- आप अपने Contacts का बैकअप ले सकते है !
- अपने Contact को सभी Device पर सिंक करके देख सकते है.
- अपने Google खाते के Contact को क्लाउड पर सुरक्षित रख सकते है.
- किसी भी Device से अपने Google Account के Contact तक पहुच सकते है.
- अपने Google अकाउंट के अनुसार अपने Contact को देखें सकते है.
- आसानी से Contact को जोड़ें और फ़ोन नंबर, ईमेल और फ़ोटो जैसी जानकारी के साथ संपादित कर सकते है.
- आप में नए Contact जोड़ने और डुप्लीकेट Contact मर्ज करने के लिए Google Contact App से सुझाव प्राप्त कर सकते है.
Conclusion :
दोस्तों हमें आशा है की आपको Google Contact एप्प को इस्तेमाल करने में कोई भी समस्या नहीं आएगी. दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में सब कुछ एकदम आसानी से समझा दिया है. जैसे की Contact सेव करना, डिलीट करना और शेयर करना !
पढ़ें – Whatsapp से पैसे कैसे कमाएँ
इसके साथ Google Contact एप्प के क्या फायदे है यह भी बताया है. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी इस Google Contact App के बारे में अवश्य बताई ये. आप चाहे तो इस आर्टिकल को शेयर कर सकते है.