Cartoon Video को कैसे बनाए
Cartoon video आज के समय मे youtube और अन्य platforms पर काफी popular हो रही है। और brands भी आज के समय मे cartoon videos के द्वारा अपने products को explain और promote कर रही है। क्योकि इस मे किसी actor को cast करने से कम खर्च आता है ! और कोई copyright का issue भी नही होता है।
वही आज के समय मे youtube पर भी cartoon videos काफी popular हो रही है ! और cartoon story videos बच्चों को देखना भी बेहद पसंद होता है। तथा यदि आपको cartoon videos बनाना आता है ! तो आप आसानी से youtube के द्वारा पैसे कमा सकते है। क्योंकि cartoon videos की viewership किसी अन्य category के मुकबले काफी ज्यादा देखी गयी है।
इसके इलावा आप sponsorship से भी extra earning कर सकते है। लेकिन आपको professional cartoon videos बनाने से पहले इसको कैसे बनाते है ये सीखना होगा। क्योंकि एक 5 minute की cartoon video बनाने में कई दिन लग जाते है। और यदि आप नए है तो इसमे आपको हो सकता है ! कि एक video में कम से कम 2 weeks या 1 month का समय भी लग जाये।
तो चलिए अब थोड़ा detail में जान लेते है कि आप कैसे cartoon videos बना सकते है ! और कौन से cartoon making software’s अच्छे है जिनको आपको सीखना चाहिए।
Cartoon video के बारे में जानकारी
आज के समय मे cartoon videos की और cartoon animation creators की demand काफी ज्यादा है ! और यदि आप को blender या किसी अन्य cartoon animation software के बारे में पता है ! तो आप किसी भी creative, game developing company या ads agency में आसानी से काम कर सकते हैं। तथा यहाँ आपके इस field में अच्छी salary भी मिलेगी। इसके साथ आप freelancing service भी दे सकते है।
लेकिन यदि आप cartoon videos बनाना सीखना चाहते है ! तो उसके लिए आपको किसी अच्छी जगह से course को करना होगा ! या आप online platforms के माध्यम से सीख सकते है। जिनके बारे में हमने नीचे बताया है।
Cartoon video को कैसे बना सकते है।
यदि आप आज के समय मे cartoon video बनाना चाहते है, तो बहुत से ऐसे free और paid software है ! जिनमे आपको कई प्रकार के बेहतरीन functions और पहले से मौजूद features मिल जाते है। लेकिन आपको किसी भी software को operate करने से पहले उसको चलाना सीखना पड़ेगा।
क्योंकि cartoon animation बनाना easy नही है। और आपको एक animation बनाते वक़्त कई चीज़ों का ध्यान रखना होता है ! जैसे कि characters बनाना, उसके facial expression, उनको motion देना तथा camera angle set करने जैसी कई चीज़ों के बारे में ख्याल रखना पड़ता है। इसके बाद आपको अपनी story के according सभी चीज़ों को animate करना होता है ! तथा अंत मे voice over भी करना होता है। ताकि आपका animation एक proper story के अनुसार बन सके।
वही यदि आप mobile cartoon making software के द्वारा कोई animation बनाना चाहते है ! तो वो काफी आसान होता है क्योंकि उसमें सभी चीज़े पहले से दी हुई होती है ! और आपको अधिक चीज़ों पर काम नही करना पड़ता है। लेकिन उनमें काफी limitations भी होती है। और आप pc software’s की तरह अपने मन के अनुसार characters को नही बना सकते है ! तथा उनमें आपको केवल दिए हुए motions के साथ और facial expressions के साथ ही काम करना पड़ता है।
जबकि pc software’s में आपको पूरी आजादी मिलती है। और आप अपने animation को depth में detailing के साथ बना सकते है। इसके इलावा आप खुद अपनी story के अनुसार backgrounds भी बना सकते है ! या library से पहले से बने backgrounds को use कर सकते है।
5 Best cartoon video making software कौन कौन से है।
अब तक आप ने जाना कि आप कैसे cartoon बना सकते है ! तो चलिए अब आपको बताते है ! कि कौन से बेहतरीन software’s है ! जिनका इस्तेमाल करके आप एक बेहतरीन cartoon animation बना सकते है।
1- Blender- blender आज के समय मे सबसे advance और एक free software है ! और यदि आप इसको use करना सीख लेते है तो आपको किसी और दूसरे cartoon making software को सीखने की कोई जरूरत नही है। इस software में games characters, animation, background create कर सकते है ! वो भी 3D में और यदि आप चाहे तो इसमे भी पूरी animation movie को भी 3D में बना सकते है। आज के समय maximum games जो बनती है वो इसी में design होती है। और यह software mac, windows तथा Linux तीनो platforms के लिए उपलब्ध है। लेकिन इसको use करने के लिए आपको high configuration hardware वाला computer चाहिए।
2- Iclone – आज कल बहुत से youtube पर cartoon story वाले channels iclone software का इस्तेमाल कर रहे है ! और animation को बना रहे है। हालांकि यह software भी एक paid software है ! लेकिन इसमे आपको किसी भी animation को बनने में काफी आसानी होती है ! और आप को character’s भी पहले से बने बनाये मिल जाते तथा आपको केवल उनको अपनी story के अनुसार animate करना ही रहता है। अगर आप इस software को इस्तेमाल करना सीखना चाहते है ! तो आप इसको केवल 1 month में basic से intermediate level तक सिख सकते है।
3- Cartoon animator 4- यह भी एक बेहतरीन 2d और 3d cartoon animation software है ! और आज के समय मे बहुत से you tubers इस software में भी अपने animation videos को बना कर upload रहे है। इस software सबसे अच्छी बात यह है ! कि आपको इसमे सब easily मिल जाता है ! और यह दूसरे software’s के मिकबले operate करना काफी easy है। और इसको सीखने में भी बहुत कम समय लगता है। यहाँ तक कि आपको इनके द्वारा cloud support भी दिया जाता है ! जहाँ से आप पहले से बने हुए characters और backgrounds को use कर सकते है। और यदि आप इसमे animation को बनाते है तो आपको बहुत से customizations करने को मिलते है ! यहाँ तक कि face expressions भी आप अपने अनुसार design कर सकते है। लेकिन यह software paid है।
4- Toon boom harmony– toon boom harmony software animation बनाने के लिए के काफी अच्छा software है ! और यह beginner से advance level की 2D animation के लिए आप use कर सकते है। यहाँ तक कि इस software का इस्तेमाल बहुत सी companies अपने products को animate और promote करने के लिए करते है। बल्कि इस software के द्वारा ही rick and morty और family guy जैसे show बनाएं गए है। और आप यदि hand drawing animation को use करते है ! तो इस software में आपको एक unique tool मिलता है ! जो कि आपके बनाए हुए animation को scan करके बेहतर और clear बना सकता है। लेकिन यह software free नही है ! और इसका subscription plan $25 से start होता है। और इसका premium subscription $117 तक जाता है। तथा यह software windows और mac दोनों ही OS के लिए उपलब्ध है।
5- Houdini- houdini काफी advance level का 3d animation software है ! और यह software भी professionals के द्वारा इस्तेमाल किया है ! 3d animation movies को बनाने के लिए। यहाँ तक कि आप इसमे simulation work भी कर सकते है। लेकिन यह भी एक paid software है ! लेकिन इसके free version में भी आपको काफी flexibility मिलती है ! और आप अपनी मनपसंद animation को create कर सकते है।
Professional cartoon videos कैसे बनाना सीख सकते है।
अगर आप professional cartoon videos को बनाना सीखना चाहते है ! तो उसके लिए आपको कही से course करना होगा। और मैं आपको यही suggest करूंगा ! कि आप ऊपर बताए गए सभी software’s में से blender को सीखे। क्योकि यह free है और इसमे आप advanced level का काम कर सकते है। तथा अधिकतर companies इसी software को prefer भी करती है।
हालांकि यदि आप किसी institute को join करके इसको सिख सकते है ! तो ये बहुत ही अच्छा है। लेकिन यदि आप free में blender को सीखना चाहते है ! तो उसके लिए आप youtube पर videos देख कर सिख सकते है। youtube पर बहुत से ऐसे free course videos मिल जायेंगे ! जिनके माध्यम से आप blender को use करना और इसमे animations को बनाना सीख सकते है। लेकिन youtube पर आपको एक organized way में tutorials videos नही मिलेगी।
Conclusion
दोस्तो इस पोस्ट के द्वारा आप ने जाना कि आप कैसे cartoon video बनाना सीख सकते है ! और कौन से बेहतरीन cartoon making software है जिनका इस्तेमाल कर के आप cartoons animation videos को बना सकते है।
आज कल बहुत से ऐसे लोग है ! जो कि blender, cartoon animator 4 या iclone से cartoon videos बना कर youtube पर डालते है। और उनके अच्छे views भी आते है। और यदि आप भी youtube से अच्छी और जल्दी earning करना चाहते है ! तो आपको भी cartoon story वाला channel बना लेना चाहिए। क्योंकि इस category में काफी growth है ! और कुछ channels तो केवल 1 year में ही 0 से 1 million subscribers gain कर चुके है।
उम्मीद करते है ! कि आपको यह जानकारी पसन्द आयी होगी। तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ! ताकि यादों वो भी इस field में कुछ करना चाहते है ! तो उनको भी इस पोस्ट के माध्यम से कुछ ज्ञान प्राप्त हो सके।