Caller Name Announce Kaise kare | Caller name announcer
दोस्तों आज का Article बेहद खास होने वाला है ! इस में आपको बताऊंगा ! कि किस तरीके से आपके पास जब किसी का Call या Message आएगा ! तो आपको आपका Mobile उनका नाम बताते हुए कहेगा ! कि इनका Message य Call आ रहा है ! ना केवल आपके Mobile में बल्कि आपके मोबाइल में जो Application है ! जैसे कि WhatsApp पर भी अगर किसी का WhatsApp Call आता है ! तो वह Caller Name Announce करके बताएगा कि हां इनका WhatsApp Call आ रहा है ! या फिर कोई Message आता है ! Notification भी आपको नाम लेकर बताया जाएगा !
Caller Name Announce Kaise kare
जैसा कि दोस्तों आपको पता ही है ! मैं आपको बताने वाला हूं ! जिसकी मदद से आपको कोई भी अगर Call करता है ! तो उसका नाम आपको बोल कर बताया जाएगा ! जो भी आपके फोन में Contact जिस नाम से Save होगा ! अगर उस नाम से Call आता है तो आपको नाम बोल कर बताया जाएगा ! तो इसको करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा ! इसके बारे में मैं आपको बताने वाला हूं ! नीचे दिए गए लिंक पर Click करते ही ! आपके Phone में Play Store Open हो जाएगा !
अब आपके सामने Caller Name Announce नाम का एक Application दिख रहा होगा ! इसे आप को Install कर लेना है ! इसे Install करने के बाद में अब आप को किस तरीके से इस Application का उपयोग करना है !
Mobile में Caller Name Announce Kaise kare
दोस्तों अब आपके सामने Application Install हो गया है ! इसे Open करने पर अब आपके सामने 8 Option आ जाएंगे ! जिसमें सबसे पहला Option होगा ! Call Announcer फिर SMS Announcer, Dialer Themes, WhatsApp Announcer, Flash Alert, Announcer List, Torch, Battery Announcer ! यह सभी Option आपको दिख रहे होंगे ! अब आपको सबसे पहले Call Announcer पर Click कर देना है ! Call Announcer पर Click करने के बाद आपके Screen पर जो आपके सामने Page खुलेगा ! उसमें आप देख सकेंगे कि यहां पर आपको कई सारे Option देखने को मिल जाएंगे !
अब इसमें आपको सबसे पहले Option Announce Caller Name पर Click करके ! इसे Enable कर देना है ! उसके निचे आपको Announce on Silent Mode और Announce on Vibrate Mode दिख रहा होगा ! इसमे से आपको जो भी सही लगे उसे Enable कर देना है ! अगर आप चाहते है कि ! Silent mode पर भी आपका Phone Caller Name बोले तो आपको इसे Enable कर देना है ! अब नीचे आपको Announce Repeatedly दिख रहा होगा ! अगर आप चाहते है कि नाम बार बार Repeat हो तो ! आपको इसे Enable कर देना है ! अगर आप इसे Enable नही करेंगे तो एक बार ही नाम बोलेगा !
Caller Name Announcer के अन्य उपयोग
दोस्तों अब आपको इतना करने के बाद में मैं बताने वाला हूं ! किस तरीके से आप इस App का और भी कई तरीके से प्रयोग कर सकते हैं ! अब आप को फिर से Back आ जाना है ! यहां से आपने Announce Caller Name को Start कर दिया है ! अब आपको जब भी Call आएगा ! तो आपको नाम भी Announce होगा ! अगर Unknown नंबर से Call आता है ! तो वह नंबर ही बताएगा कि हां इस नंबर से Call आ रहा है ! अब आपको दूसरा Option दिख रहा होगा !
SMS Announcer
SMS Announcer का अगर आप इसमें जाते हैं ! तो आप इसे Enable कर दीजिए ! Enable करने के बाद अगर आप चाहते हैं ! कि आपको जो SMS है इसका भी आपको Notification Announce हो ! तो यहां से आप यह कर सकते हैं ! अब जब भी आपको कोई SMS आएगा तो उसका Notification Announce होगा ! अब यहां से आप इसे Enable कर लीजिए ! इसके बाद Back आइए !
Dialer Themes
यहां पर आपको तीसरा Option Dialer Themes का देखने को मिल जाएगा ! यहां पर जाकर आप Dialer Themes Select कर सकते हैं ! जो भी Theme आपको पसंद हो उस Theme को आपको Select कर लेना है !
WhatsApp Announcer
आपको चौथा Option WhatsApp Announcer दिख रहा होगा ! WhatsApp Announcer पर Click कर देना है ! यहां पर आपको Announcer Caller Name देखने को मिल रहे होंगे ! यहां पर आपको सबसे पहले ऑप्शन में चले जाना है ! यहा पर आपको इसे Enable कर देना है ! जब आप इसे Enable कर देंगे तो आपको जो भी WhatsApp Call जिस नाम से आएगा ! आपके Phone द्वारा उसे Announce किया जाएगा !
Ji
अब इसके बाद इसके नीचे आपको Announce Notification का भी Option दिख रहा होगा ! यदि आप Announce Notification Enable करना चाहते हैं ! तो कर दीजिए अगर आप इसको Enable कर देंगे !
इसे पढ़िए- Vodafone Callertune कैसे लगाएँ
आपको WhatsApp पर जिसका भी Notification आएगा ! वो Announce होगा !
धन्यवाद !