Call Forwarding Kaise Lagaye ! How To Set Call Forwarding
Call Forwarding Kaise Lagaye दोस्तों आप लोग भी चाहते हैं ! मेरे Number पर कोई Call करें तो Call ना आए ! किसी और Number पर Call Forward हो जाए ! जो Call कर रहा है उसको Switch Off बताएं Not Reachable बताएं ! लेकिन मेरे पास Call न आए ! इसे कैसे Activate कर सकते हैं चलिए बताता हूं !
Call Forwarding क्या है
Call Forward ऐसा फीचर है जो सभी मोबाइल पर रहता है ! चाहे आपका मोबाइल कीपैड, स्मार्टफोन, आईफोन मतलब कोई भी आपका Mobile Phone है ! उसमें यह फीचर उपलब्ध होता है !
Call Forwarding Feature बहुत अच्छा फीचर है ! इसको अगर आप Activate करते हैं ! आप चाहते हैं मेरे Mobile Number पर Call ना आए ! किसी और Number पर Call ट्रांसफर हो जाए ! जैसे आपका Sim किसी और Mobile में है वह Mobile स्विच ऑफ होने वाला है ! आप Call Forwarding लगा देंगे तो अगर उस Number पर कोई Call आएगी ! तो आप अपने दूसरे Number पर Call को रिसीव कर सकते हैं !
और अगर आपको कोई Call करके बार-बार परेशान करता है ! आप चाहते है Call Forwarding Kaise Lagaye कोई Call करें Switch Off बताएं Not Reachable बताएं ! तो आपको कोई ऐसा मोबाइल नंबर Call Forwarding पर लगाना है ! जो Switch Off रहता हो या Not Reachable रहता हो ! उसको Activate कर देंगे तो कोई आपके पास Call करेगा Call नहीं लगेगा !
अगर कोई आपके पास कॉल किया आपको किसी और से बात कराना है ! आप Mobile Number उनको नहीं देना चाहते हैं ! तो जिस से बात कराना है उनका नंबर Call Forwarding पर लगा देंगे ! तो आपके पास Call करेंगे कॉल उनके पास जाएगा ! जिससे बहुत आसानी से बिना नंबर Show कराएं बात हो जाएगी !
Call Forwarding Kaise Lagaye
आप लोगों को इसके फीचर के बारे में जानकारी हो गई होगी ! अब आप अपने मोबाइल में Call Forwarding को लगाना चाहते हैं तो कैसे लगा सकते हैं चलिए बता देता हूं ! जैसे आपका मोबाइल कीपैड का है ! तो आप लोग Coding के माध्यम से Call Forwarding को एक्टिवेट कर सकते हैं !
यदि आपका मोबाइल Smarphone है तो आपको अपने मोबाइल में Call Settings को ओपन कर लेना है ! और यहां पर काफी सारे ऑप्शन Show करेंगे ! अगर आपका मोबाइल Dual Sim सपोर्ट है तो 2 सिम Show करेंगे ! जिस नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट करना चाहते हैं !
उस सिम पर जाना है और वहां पर आपको Call Waiting, Call Forwarding ,Call barring ,Voice Mail,ऐसे ऑप्शन मिल जाएंगे ! कॉल फॉरवर्डिंग पर Click करना है ऐसा ऑप्शन शो करेगा आप लोग देख सकते हैं !
Always Forward पर क्लिक करना है ! और यहां पर आपको वह मोबाइल नंबर इंटर करना है ! जहां पर अपनी कॉल को Transfer करना चाहते हैं ! यह Switch Off नंबर पर लगाना चाहते हैं ! वह नंबर यहां पर ऐड कर देना है ! फिर Turn On पर क्लिक करना है स्क्रीन शॉट देख सकते हैं !
आपके मोबाइल में Call Forwarding एक्टिवेट हो जाएगा !
Call Forwarding कैसे हटाए
दोस्तों आपके मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट हो गया है ! अब कोई आपके मोबाइल नंबर पर कॉल करेगा तो कॉल कहीं और जाएगा ! अगर आपने Switch Off नंबर ऐड किया है ! तो कोई कॉल करेगा तो स्विच ऑफ बताएगा !
जैसे कभी बाद में आप फिर कॉल फॉरवर्डिंग को हटाना चाहते हैं ! आप चाहते मेरे नंबर पर फिर पहले जैसे कॉल आने लगे ! तो इसी तरह कॉल सेटिंग को Open करना है ! फिर Call Forwarding वाले पर जाना है ! यह पर ऑलवेज फॉरवर्ड पर वह नंबर शो करेगा जो आपने ऐड किया है ! यहां पर क्लिक करना है ऐसा Show करेगा Photo के माध्यम से देख सकते हैं !
इसे भी पढ़िए – Instagram से पैसे कैसे कमाएं
Turn Off पर क्लिक करना है ! कॉल फॉरवर्डिंग Deactivate हो जाएगा ! दोस्तों इसी तरह आप लोग अपने मोबाइल में जब चाहे कॉल फॉरवर्डिंग को लगा सकते हैं ! और जब मर्जी हो इसी तरह हटा भी सकते हैं !