Call Blacklist App Download | Call Blocker App Download

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है ! हमारे एक नए आर्टिकल में, जिसमे हम देखेंगे की Call blacklist(कॉल ब्लैकलिस्ट) ऐप्प क्या है? ! इस ऐप्प के क्या फायदे है. और Call Blacklist App काम कैसे करता है. दोस्तो आप नहीं जानते कि Call Block कैसे करना है ! तो वह भी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है ! तो चलिए फिर आज के Call Blacklist App Download आर्टिकल को शुरू करते है !

Call Blacklist – Call Blocker App :

दोस्तों हमें आपको तो पता है की आज के ज़माने में Call Fraud कितने बढ़ चुके है ! Call करके लोग आपको फ़साने का प्रयास करते है ! और आपके बैंक के पैसे चुरा लेते है ! इसके साथ ही और भी बहुत सारे Call होते है जो की हमें बहुत परेशान करते है ! हम उन्हें Call करने से कितना भी मन कर ले पर वह बार बार हमें Call करके परेशान करते है ! बार बार फ़ोन करके हमें लोन , बैंक, अपनी कंपनी की ऑफर बताते है ! दोस्तों यदि आप भी ऐसे Call से परेशान है तो यह ऐप्प आपके लिए ही है इस ऐप्प में बेहद ही अच्छे Function है ! जिसकी मदद से आप इन जैसी Call को बड़ी ही आराम से Call Block कर सकते है !

Call Block के साथ ही यह ऐप्प Sms Block का भी काम करता है ! दोस्तों आपको तो पता ही होगा हमें Call Blocker Application बहुत मिल जाते है ! लेकिन इस ऐप्प में आपको Call Blocker के साथ साथ ही Sms Blocker भी मिलता है ! जिसकी मदद से आप बहुत सारे अनचाहे Sms Block कर सकते हो ! आजकल बहुत सारे ऑफर और आप इतना इनाम जीत चुके है ! इस तरह के Sms दिनभर हमें परेशान करते रहते है ! दोस्तों अब आपको पता चल गया है की हमें इस Call Blacklist ऐप्प की जरूरत क्यों है ! इन सब से छुटकारा कैसे पाना है यह आपको में आगे बताऊंगा ! इससे पहले हम जान लेते है की इस ऐप्प को डाउनलोड कैसे करते है !

Call Blacklist App Download | कॉल ब्लैकलिस्ट ऐप्प डाउनलोड

दोस्तों ऐप्प Function के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते है ! की Call Blacklist App Download कैसे करते है !

निचे दिए गए Steps सिर्फ Android Phone के लिए है ! आप इनकी मदद से अपने Android Phone में Call Blacklist ऐप्प को अपने फ़ोन डाउनलोड कर सकते है !

Call Blacklist App Download Steps :

1. सबसे पहले आपको अपने Android Phone Google Play Store ओपन कर लेना है !
2. ओपन करने के आपको Search बॉक्स को ओपन करना है ! Search बॉक्स में Call Blacklist – Call Blocker को टाइप करके सर्च कर लेना है !
3. यह Application बोहत जादा बार डाउनलोड होने के कारण आपको पहले ही नंबर पर दिखाई देगी ! आपको ऐप्प पर क्लिक करना है !
4. ऐप्प पर क्लिक करने के बाद आपको Install Button पर क्लिक करना है !

5. इसके बाद ऐप्प आपके फ़ोन में डाउनलोड होना शुरु हो जायेगा ! डाउनलोड होने के बाद ऐप्प अपने आप इंस्टॉल भी हो जाएगा !
6. आपके फ़ोन में ऐप्प सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो चूका है ! आप ऐप्प का इस्तेमाल कर सकते हो !
दोस्तों अपने ऐप्प तो डाउनलोड तो कर लिया है ! आगे हम इसके Function के बारे में जान लेते है !

Call Blacklist – Call Blocker से Call Block करे :

Call Blacklist – Call Blocker एप्प से Call Block करना बहुत ही आसान है ! आपको सिर्फ उन नंबर को Blacklist की सूची में डालना है ! जीने आप Block करना चाहते हो ! Call Blacklist इक ऐसी सूची है जिसमें जो भी Call आपको Block करना है उन सब को आपको इस सूची में डाल देना है ! इस सूची के जो भी नंबर है उस नंबर को Call Blocker ऐप्प अपने आप ही Block कर देगा ! जब भी सामने वाला आपको Call करेगा उसका Call अपने आप ही कट हो जायेगा ! निचे दिए गए Steps को Follow करके आप कोई भी Call Block कर सकते हो !

Call Blacklist – Call Blocker -Call Block Steps :

1. आपको Call Blacklist – Call Blocker ऐप्प ओपन करने के बाद होम स्क्रीन पर नीचे के साइड में “+” का बटन दिखाई देगा ! आपको उस बटन पर क्लिक करना है !
2. बटन पर क्लिक करने के बाद आपको जो ऑप्शन दिखाई देंगे ! उसमें से आपको Call Block करने के लिए 3 ऑप्शन दिखाई देंगे !
1- From call log
2-  From contacts
3- Input number

3. तीनो ऑप्शन को हम एक एक करके जान लेते है !

4. From Call Log
○ इस ऑप्शन की मदद से आप आपको जो भी हाल की Call आई हो उन नंबर को आप Block कर सकते हो !

5. From Contacts
○ इस ऑप्शन की मदद से आप आपकी Contact List में से किसी भी Contacts को Block कर सकते हो !

6. Input Number
○ यदि आपको कोई नंबर जो आपकी Contact List और Recent Call में नहीं है ! लेकिन आपको उस नंबर को Block करना है ! तो आप इस ऑप्शन की मदद से उस नंबर को Block कर सकते हो !

7. इन 3 ऑप्शन की मदद से आप कोई भी नंबर जो आपको block करना है वो आप कर सकते हो.

Call Blacklist – Call Blocker से SMS Block करे :

दोस्तों जैसे मैंने आपको ऊपर Call Block कैसे करते है यह बताया ! उसी तरह यह ऐप्प हमें Sms Block करने का भी Function भी देता है ! जिसकी मदद से हम जो Sms हमें नहीं चाहिए वह Block कर सकते है ! यह करना भी बेहद आसान है आपको सिर्फ निचे दिए गए Steps को Follow करना है !

Call Blacklist – Call Blocker – SMS Block Steps :

1. ऐप्प खोलने के बाद आप Call Blacklist के पेज पर होते हो ! आपको सबसे पहले Sms पर जो Blue Tick है उसपर क्लिक करना है !
2. उसपर क्लिक करने के बाद ऐप्प आपको आपका Default Sms एप्प Change करने के लिए कहेगा !

3. आपको ऐप्प निर्देशों को Follow करते हुए ! आपको Default Sms ऐप्प Call Blacklist – Call Blocker को सेट करना है !
4. Default ऐप्प Set करने के बाद आपको आपके सरे Sms Call Blacklist – Call Blocker ऐप्प में दिखाई देने लगेंगे !
5. आप इनमे से जिसे आपको Block करना है ! आप उसे सेलेक्ट कर ले !

6. ओपन होने के बाद आपको ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करना है ! यहाँ पर आपको Block करने का ऑप्शन दिखाई देगा ! उसे क्लिक करने के बाद वह यूजर ने भेजा हुआ Sms Block लिस्ट में चला जायेगा !
दोस्तों आपने Call और Sms Block करना सीख लिया ! तो आगे में आपको इस ऐप्प के प्रीमियम Function के बारे में बताने वाला हु !

Call Blacklist – Call Blocker Pro Version Features :

1. Password Protection
○ इस function के साथ आप अपनी ऐप्प को पासवर्ड के साथ प्रोटेक्ट कर सकते हो !

यह भी पढ़ें – Whatsapp से पैसे कैसे कमाएँ

2. Schedule By Days Of The Weeks
○ इस Function के साथ आप किसी नंबर को निर्धारित समय के लिए Block कर सकते हो ! जिसकी सहायता से आप चाहो तो किसी नंबर को 2 दिन के लिए भी Block कर सकते हो ! इसके बाद वह अपने आप Unblock हो जायेगा !
3. NO ADs
○ प्रो Version लेने के बाद आपको Application में Advertisement देखने को नहीं मिलेगा !

Leave a Reply

%d bloggers like this: