BSNL Tele Verification ! Bsnl Tele Verification Number
दोस्तो अगर आपने BSNL का नया सिम कार्ड खरीदा है ! लेकिन अभी तक आपने BSNL Tele Verification नहीं किया है ! न ही कॉलिंग,इंटरनेट जैसी सेवाओं का आनंद उठा पा रहे हैं,तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको बतायेंगे की कैसे बीएसएनएल टेली वेरिफिकेशन करें ! और कॉलिंग इंटरनेट जैसी सभी सेवाओं का लाभ कैसे उठाये। इन सभी सेवाओं का लाभ उठाने से पहले आपको BSNL Tele Verification करना होगा। जिससे यह पता चलता है कि यह सिम कार्ड वास्तविक में आपका है। सिम कार्ड वेरीफाई होने के बाद आपका BSNL मोबाइल नंबर चालू हो जाएगा। उसके बाद कॉलिंग,इंटरनेट जैसी सभी सेवाओं का लाभ आप आसानी से उठा पाएंगे। इस आर्टिकल में BSNL क्या है और Tele Verification कैसे करें ! इस प्रकार की सभी जानकारी को जानने के लिए बने रहिए इस आर्टिकल के अंत तक।
BSNL क्या है (What is BSNL)
दोस्तों भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार सेवा प्रदाता है ! जिसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है। यह दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व में है। इसे 15 सितंबर 2000 को निगमित किया गया था। भारत सरकार द्वारा इसे 1 अक्टूबर 2000 को शामिल किया गया था ! और इसे दूरसंचार संचालन (डीटीओ) के पूर्व केंद्रीय सरकारी विभागों द्वारा इसे दूरसंचार सेवाओं और नेटवर्क प्रबंधन के लिए स्वीकृत किया गया था। (BSNL) को भारत में सबसे बड़ी लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए जाना जाता है। इसके मार्किट में शेयर 60% से ज्यादा है, साथ ही ये भारत की पांचवीं टेलेपों प्रोवाइडर कम्पनी हैं। ये भारत की सबसे पुरानी कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी है ! जिसका काल ब्रिटिश के समय से चलता आ रहा है। यह कंपनी दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पूरे देश में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है।
BSNL का संक्षिप्त इतिहास (Brif history of BSNL)
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) सरकारी है ! और इसके इतिहास का पता ब्रिटिश भारत से लगाया जा सकता है। भारत में दूरसंचार नेटवर्क की नींव अंग्रेजों ने 19वीं शताब्दी के दौरान रखी थी। ब्रिटिश साम्राज्य के काल में ये सबसे पहली टेलीग्राफ लाइन बनाने वाली कम्पनी थी। जिसने अपनी सबसे पहली लाइन कलकत्ता से डायमंड हारबर तक फैलाई थी ! सन् 1854 तक आते-आते ये पुरे देश में फ़ैल गयी। ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने सबसे पहले इसका उपयोग सन् 1851 से शुरू किया था ! और इसके द्वारा पहला टेलीग्राम मुंबई से पुणे भेजा गया था।
सन् 1885 में, ब्रिटिश इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल के द्वारा भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम पारित किया गया। ये टेलीग्राफ सर्विस सार्वजनिक रूप से बनाई गयी सर्विस थी। सन् 1980 के दशक में डाक और तार विभाग के विभाजन के बाद, दूरसंचार का निर्माण हुआ। बाद में राज्य के स्वामित्व वाले टेलीग्राफ और टेलीफोन का जन्म हुआ ! जिसका नाम भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) रखा गया। 60 वर्षों तक टेलीग्राफ सेवाएं प्रदान करने के बाद, BSNL ने 15 जुलाई 2013 को इसे पूरी तरह से बंद कर दिया।
BSNL Tele Verification कैसे करें
दोस्तो अब आपको भारतीय कंपनी BSNL के बारे में पता चल ही गया होगा। अब हम आपको BSNL Tele Verification कैसे करते ये बताने जा रहे है। आपको सबसे पहले 1507 पर डायल करके इसका बीएसएनएल टेली वेरिफिकेशन करना होगा। जब आपका BSNL का सिम चालू हो जाये उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
प्रारंभिक सक्रियण के बाद, ग्राहक को अपने नए सिम कार्ड के Tele Verification के लिए 1507 या 123 डायल करना होगा। सफल बीएसएनल टेली वेरिफिकेशन होने के बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले, अपना मोबाइल फोन बंद करें ! और अपने BSNL सिम कार्ड को अपने फोन सिम ट्रे में डालें।
- यदि सिम ट्रे माइक्रो-सिम आकार की है ! तो सिम को अंदर रखने से पहले आकार एडाप्टर को निकालना सुनिश्चित करें।
- अब पावर बटन को देर तक दबाकर अपने फोन को ऑन करें।
- आपका फोन बूट हो जाएगा ! और यह कुछ समय में नेटवर्क दिखाएगा।
- एक बार जब आप देख लें कि नेटवर्क आ रहा है ! तो अपने फोन से 1507 या 123 डायल करें और अपनी पहचान की पुष्टि करें।
- आपसे भाषा, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण आदि जैसे प्रश्न पूछे जाएंगे।
- निर्देशित के अनुसार BSNL Tele Verification चरण को पूरा करें।
- अब आपका BSNL की सिम सफलतापूर्वक सक्रिय हो जाएगा ! और आप इसे कॉलिंग और इंटरनेट सेवाओं के लिए उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।
- आपको हैंडसेट-विशिष्ट इंटरनेट सेटिंग्स भी प्राप्त होंगी।
- इन सेटिंग्स को सेव करें और आपका सिम कार्ड पूरी तरह से काम करने लगेगा।
आपका बीएसएनल टेली वेरिफिकेशन के बाद BSNL सिम पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। और अब आप भारत की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी की सेवा का आनंद ले सकते हैं।
बिना OTP द्वारा बीएसएनएल टेली वेरिफिकेशन कैसे करे
दोस्तो बहुत सारे लोगों के मन में एक सवाल जरूर होगा ! कि बिना ओटीपी के द्वारा BSNL Tele Verification कैसे करे ! तो अब मैं आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हूं ! दोस्तो अक्सर ऐसा हमारे साथ होता है कि हमारे अल्टरनेट मोबाइल नंबर पे ओटीपी किसी कारण नही आता है ! या फिर जो ओटीपी आता है, उसे हम गलती से डिलीट कर देते है ! तो ऐसे केस में आप बहुत घबरा जाते है ! और सोचते है कि अब कैसे हमारा बीएसएनल टेली वेरिफिकेशन होगा ।
तो दोस्तो अब आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नही है ! क्योंकि ऐसा सिर्फ आपके साथ ही नहीं हुआ बहुत सारे लोग है ! जिनके साथ ये घटना घटित हो जाती है। तो अब आपको करना यह है कि जब भी Televerification Ussd Code को डायल करे ! जब आपका कॉल कंपनी के पास लग जाता है ! वह आपसे ओटीपी डालने को बोलते है तो वहाँ जितने भी अंक का ओटीपी आपको डालने को कहा जाए ! आपको उतने अंक का कोई भी नंबर टायप कर देना है ! तो उसके कुछ देर बाद आपको सूचित कर दिया जाएगा ! कि आपने गलत ओटीपी दर्ज किया है और फिर आपसे कहा जाएगा ! कि आपने जो भी डॉक्यूमेंट सिम लेते वक्त दिया था उसे सेलेक्ट करे ! और फिर आपसे उसी के बारे में पूछा जाएगा।
तो दोस्तो इस तरह आप अपने डॉक्यूमेंट से जुड़ी सूचना देकर बीएसएनल टेली वेरिफिकेशन करवा सकते है ।
NOTE
BSNL मार्च 2021 से अपनी 4 जी सेवाओं को पूरे भारत में लॉन्च करने के लिए जाना जाता है।
यदि आप व्यवसाय या अवकाश के लिए भारत की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आप उपयोग करने के लिए BSNL से प्रीपेड सिम कार्ड और फोन खरीद सकते हैं। बीएसएनएल की सेवाएं पूरे भारत में हैं, इसलिए आप चाहे कहीं भी यात्रा कर रहे हों, आप आवश्यकतानुसार देश के भीतर कॉल कर सकेंगे।
Bsnl Tele Verification Number
BSNL – 1507
Conclusion
दोस्तो आज हमने सीखा BSNL tele verification कैसे करते है? और BSNL से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को जाना है। ऐसी बहुत से सवालो का जवाब हमने इस आर्टिकल से जाना है।
मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के द्वारा पूरी जानकारी मिली होगी और भी ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए ! और नये नये टॉपिक को पढ़ते रहिये और सीखते रहिये ।