BSNL Network Problem Solve Kaise Kare | BSNL Network Issue

दोस्तो अक्सर लोगों को यही नहीं पता होता कि BSNL में आप किस तरीके से Network संबंधित परेशानी को साझा कर सकते हैं ! जिस कारण से लोग इसके समाधान को नहीं निकाल पाते ! BSNL के ग्राहक भी इसी कारण से कम होते चले जा रहे हैं ! तो अगर आपको नहीं पता कि BSNL Network Problem किस तरीके से आप शिकायत के द्वारा सही करवा सकते हैं ! तो आप अंत तक पढ़े !

 

BSNL Network Problem ठीक कैसे करे

 

पिछले 2 दशको में भारत में कई साईं Telecom कंपनियां आ चुकी है ! जिसमें कि Jio के आने के बाद काफी सारी Telecom कंपनियां बंद हो गई हैं ! लेकिन पिछले दो दशकों में अभी तक BSNL Telecom कंपनी के रूप में अभी भी बनी हुई है ! हालांकि उसके द्वारा अभी तक 4G नहीं निकाला गया है ! फिर भी इंडियन मार्केट में BSNL आज भी चल रहा है ! और काफ़ी सारी Users भी है ! लेकिन अब धीरे-धीरे उसके Users कम होते चले जा रहे हैं ! इसका मुख्य कारण उसका Network माना जा रहा है ! BSNL में अगर आपको Network से Related कोई भी परेशानी हो रही है ! तो नीचे बताये तरीके से Solve कर सकते है !

 

BSNL Network Problem शिकायत दर्ज

 

BSNL ही नहीं किसी भी Telecom कंपनी में अगर आपको Network संबंधित कोई भी परेशानी होती है ! तो इसके लिए आपको शिकायत दर्ज कराना होता है ! आप जानते होंगे Airtel Vodafone और Jio जैसे Telecom Companies द्वारा Helpline Number निकाला गया है ! जिसकी मदद से आप Network संबंधित कोई भी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं ! लेकिन BSNL में ऐसा कोई Number नहीं है ! इसमें अगर आप शिकायत दर्ज करना चाहते हैं ! तो इसके लिए आपको Online शिकायत दर्ज करना पड़ेगा !

BSNL

BSNL Network Problem

Online शिकायत दर्ज

 

Online शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Link पर Click कर ना है !

Link को Click करने के बाद आपके सामने जो Page Open होगा ! इसमें आपको Grievance Registration Form दिख रहा होगा ! इसमें आपको सबसे पहले Select Telecom Circle पर Click कर देना है ! आपके सामने सारी Status आ जाएंगे ! India में जितने भी State है सारे नाम है पर आ जाएंगे ! आप जिस State से भी Belong करते हैं ! उसे आप को चुन लेना है ! नीचे आपको Name of Subscriber पर दिख रहा होगा ! तो आप जिस भी Number के लिए Complaint कर रहे हैं ! वह Number जिसके भी नाम से है उसका नाम आपको यहां पर Mention कर देना है ! यहा आपको Address दिख रहा होगा ! यहां पर आपको अपने घर का Address नहीं डालना है ! आप जिस जगह पर भी मौजूद है जहां पर आपको Network की परेशानी हो रही है ! आपको वह Address यहां पर डाल देना है !

 

Grievance Form कैसे भरे

 

अब आपको आगे फॉर्म में Place/Exg-Code दिख रहा होगा ! यहां पर आपको अपने Area का Pin Code डाल देना ! जिस जगह पर भी आपको Network में परेशानी हो रही है ! वहां का Pin Code इसमें डाल देना है ! इसके नीचे आपको अपना Email Address और Mobile Number डाल देना है ! नीचे आपको Select Telecom SSA/Unit दिख रहा होगा ! इसमें आपके प्रदेश में जितने भी जिले है ! सब जिलों का नाम आ गया होगा ! आप जिस जिले से हैं ! उस जिले को आपको यहां पर Select कर लेना है !

नीचे आपको Grievance Nature दिख रहा होगा ! इसमें आप जैसे Click करें ! आप के सामने कई Option आ जाएंगे ! अब इसमें आपको जिस तरीके की परेशानी हो रही है ! उसे Select कर लेना है ! मान लीजिए अगर आपको Internet से संबंधित कोई परेशानी है ! तो आपको Internet Related Problem दिख रहा होगा ! इस पर आपको Select कर लेना है ! या फिर आपको जो भी दिक्कत है ! यहां पर उसे आपको Select कर लेना है !

 

अभी Gravience in Brief दिख रहा होगा ! यहां पर आप को संक्षिप्त रूप से जानकारी देना है ! आपको किस तरीके परेशानी हो रही है ! इतना सब कुछ करने के बाद अब आपको Submit पर Click कर देना है ! Submit पर Click करते ही आपका यह Form जमा हो जाएगा ! आपका शिकायत दर्ज हो जाएगा !

निष्कर्ष

 

अब आपके Mobile Number और Email Address पर आपका Complaint Number आ जाएगा ! कुछ ही दिनों में परेशानी का Solution करने का आश्वासन BSNL के द्वारा किया जाएगा ! BSNL Network Problem से सम्बंधित परेशानी को हल करने के लिए ! ऊपर बताये गए तरीके को Follow करना है !
धन्यवाद !

Leave a Reply

%d bloggers like this: