Bsnl Caller Tune Kaise Lagaye | Bsnl Caller Tune Number
दोस्तों आपने Caller Tune का नाम तो सुना ही होगा ! आज से कुछ साल पहले Caller Tune लगाना काफी महंगा होता था ! जिसके लिए आपको पैसे भी देने पड़ते थे ! लेकिन आज के समय में आप बीना ₹ 1 Charge दिए भी Hello Tune का Use कर सकते हैं ! यह हर एक Sim Card पर आपको बिल्कुल मुफ्त में मिलता है ! लेकिन Airtel, Vodafone, या Jio में Caller Tune लगाना ! तो शायद आपको आता होगा ! लेकिन Bsnl Caller Tune Kaise Lagaye शायद आपको नहीं आता होगा ! क्योंकि BSNL के काफी सारे ऐसे Services है ! तो BSNL में Caller Tune कैसे लगाएं ! इस बारे में समझाने वाला हूं !
BSNL Hello Tune Kaise Lagaye
दोस्तों अब Caller Tune का जमाना आ गया है ! आजकल के समय में हर कोई Hello Tune लगाना चाहता है ! वह अपनी कॉलर को एक अच्छी Caller Tune सुनाना चाहता है ! ऐसे में अगर आपके पास Bsnl का Sim है ! तो आपको शायद ना पता हो किस तरीके से आप Hello Tune लगा सकते हैं ! Airtel, Vodaone और Jio के तो Application हैं ! जिसकी मदद से आप Caller Tune लगा सकते हैं ! लेकिन Bsnl में ऐसा कोई Application नहीं है ! तो आज इस में बता रहा हूं ! कि Bsnl Caller Tune Kaise Lagaye !
तो दोस्तों अगर आप भी सुनाना चाहते हैं ! अपने Caller को एक अच्छी Hello Tune ! तो इसके लिए सबसे पहले आपको नीचे Link पर Click कर देना है !
अगर यह Page एक्सेस नहीं होता है ! तो अपना Chrome Browser Open कर लेना ! या फिर आपके Mobile Phone में जो भी Browser हो उसको आप Open कर लीजिए !
Mobile में BSNL Hello Tune Kaise Lagaye
Open करने के बाद अब आपको Search करना है ! Search में आपको लिखना है ! BSNL Caller Tune यहां आपको जो Result सबसे पहले आएगा ! BSNL Hello Tune तो बीएसएनएल का यह Official वेबसाइट है ! जब आप इस पर Click करेंगे तो आपके सामने जो Interface Open होगा ! उसमें आपको काफी सारे Song देखने को मिल जाएंगे ! हर एक गाने के ठीक सामने आपको Play का Icon भी दिख रहा होगा ! यहां से आप Play करके इस Song को सुन सकते हैं ! आपके सामने जितने भी गाने हैं ! अगर वह आपको नहीं पसंद आते हैं ! तो इसके अलावा ऊपर आपको कुछ Filter भी दिखाई दे रहे होंगे ! इसमें आपको एक Filter दिख रहा होगा ! Language यहाँ से आप Language Select कर लीजिए ! आपको जिस भी Language में गाना चाहिए वह आप Select कर सकते हैं !
इसके बाद आपको Category का भी Option दिख रहा होगा ! Category में आप चाहे तो बॉलीवुड , टॉलीवुड , हॉलीवुड यह सारे Category में दिए होंगे ! कुछ भी Select कर सकते हैं ! इतना सब कुछ करने के बाद अगर आप किसी अपने मनपसंद गाने को Search करना चाहते ! यहां पर आपको Search Song का भी Option दिख रहा होगा ! इसमें आप जाकर अपने मनपसंद गाने को डाल दीजिए ! और वह गाना भी आप सामने आ जाएगा !
Name Tune कैसे लगाए
यहां पर आपको एक नई तकनीक के बारे में भी मैं बताऊंगा ! इसमें आप Name Tune भी Select कर सकते हैं ! जी हां Name Tune का मतलब यह है कि आप यहां पर अपना नाम डालेंगे ! और आपके नाम का Tune यहां पर आपको मिल जाएगा ! Name Tune पर चले जाइए ! Name Tune पर जाने के बाद यहां पर आपको Search का Option दिखेगा ! यहां पर आपको अपना नाम डाल देना है ! नाम डाल कर आप Search कर लीजिए !
इसके बाद आपको आपके नाम का Tune मिल जाएगा ! इसे भी आप अपने बीएसएनल पर Hello Tune के रूप में जोड़ सकते हैं ! तो इस तरीके से आप आसानी से बीएसएनएल में Hello Tune लगा सकते हैं ! यहां पर आपको यहा जो भी Song को Hello Tune के रूप में लगाना है ! उसे Select कर लेना Select करने के बाद ! Set Hello Tune आपको नीचे की तरफ देख रहा होगा ! Click कर देना है !
Conclusion
अब आपके सामने जो Page खुलेगा ! यहां पर आपको अपना Mobile Number डालने के लिए आएगा !अपना मोबाइल Number डाल देना है ! मोबाइल नंबर डालने के बाद यहां Send OTP पर आप जैसे Click करेंगे ! आपके फोन में एक OTP आ जाएगा ! OTP उसी नंबर पर आएगा जिस नंबर पर आप Bsnl Caller Tune Select करना चाहते हैं ! याद रखिएगा कि वह नंबर BSNL का ही होना चाहिए ! क्योंकि यह केवल Bsnl के लिए ही काम करेगा ! तो Bsnl के Sim पर आपके नंबर पर OTP आ गया होगा ! OTP को Enter कर देना है ! डालने के बाद Set Hello Tune पर Click करने पर आपका Hello Tune Set हो जाएगा !
इसे पढ़िए- Vodafone Callertune कैसे लगाएँ
इस आसान से तरीके की मदद से आप बीएसएनल में आसानी से Hello Tune Set कर पाएंगे ! धन्यवाद !