Bgmi Me Name Kaise Change Kare | How to change name in Bgmi

Bgmi Me Name Kaise Change Kare ! दोस्तों जब भी आप Battleground Mobile India में अपना नया अकाउंट बनाते हैं ! तब वहां पर आप अपना कुछ भी नाम लिख देते हैं ! बहुत से लोग ऐसे मैंने देखे हैं ! जो कुछ भी वहां पर नाम लिख देते हैं ! और बाद में उन्हें Bgmi में नाम बदलने के लिए बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ! जैसा कि आप सभी को पता होगा कि Bgmi में आप नाम बिना Rename कार्ड के नहीं बदल सकते हैं ! अगर आपके पास रिनेम कार्ड है ! तभी आप उसमें अपने नाम को बदल सकते हैं ! अब ऐसे में आप अगर Battleground mobile india में अपने नाम को बदलना चाहते हैं ! तो जिसके लिए आपको 180 यूसी खर्च करके एक रिनेम कार्ड खरीदना होता है !

दोस्तों अगर आपके पास पैसे नहीं है और आप 180 यूसी खर्च नहीं कर सकते हैं ! और फिर भी आप अपने नाम को बदलना चाहते हैं ! तो जिसके लिए आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा ! जिसके बाद आप बिल्कुल आसान से तरीके को इस्तेमाल करके Bgmi में अपने नाम को चेंज कर सकते हैं ! और जिसके लिए आपको एक भी UC Pay नहीं करने पड़ेंगे !

Bgmi Me Name Kaise Change Kare

दोस्तों जैसा कि मैंने आप लोगों को बता दिया है ! कि Bgmi में Name को बदलने के लिए आपके पास rename कार्ड होना जरूरी हो जाता है ! अब ऐसे में आपको 180 यूसी कहां से आएंगे ! आप किस तरीके से फ्री में रिनेम कार्ड ले सकते हैं ! तो जिसके लिए आपको एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा ! जिसके बाद आप बिल्कुल फ्री में रिनेम कार्ड के लिए पैसे जमा कर सकते हैं ! और उन पैसों को इस्तेमाल करके आप भी नेम कार्ड Purchase कर सकते हैं और Bgmi में अपने नाम को भी बदल सकते हैं ! नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके रिनेम कार्ड बदलने के लिए आपको एक एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लेना है !

Bgmi नाम बदलने का तरीका

दोस्तों यह काफी Trusted एप्लीकेशन है ! क्योंकि यह एप्लीकेशन गूगल के द्वारा ही बनाया गया है ! दोस्तों जब आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर ओपन करते हैं ! तो सबसे पहले आपको गूगल से इसमें साइन इन करना होता है ! जैसे दोस्तो आप अपने ईमेल के द्वारा इसमें Sign In कर लेते हैं ! आपके सामने यह एप्लीकेशन ओपन हो जाता है ! दोस्तों यह एप्लीकेशन के बारे में शायद आपने पहले भी सुना होगा ! कि इस एप्लीकेशन में आप बहुत ही आसानी के साथ दिए गए सर्वे में Participate करके पैसे कमा सकते हैं !

Bgmi Rename Card
Bgmi Rename Card Earning

पर दोस्तों बहुत से लोगों को यह भी परेशानी रहती है ! इस एप्लीकेशन में कि उन्हें रोज सर्वे नहीं मिलता है ! अब ऐसे में अगर आपको भी Daily सर्वे नहीं मिलता है ! तो आपको इसमें सिर्फ एक काम करना है ! कि इस एप्लीकेशन को रोज ओपन करना है ! और 2 से 5 मिनट इस एप्लीकेशन को चलाना है ! जैसे दोस्तों आप ऐसा Daily करते हैं ! तो आपको रोज इसमें सर्वे मिलने लग जाएंगे ! और आप आराम से बहुत ही आसान से सर्वे में Question पूछे जाते हैं ! जिसका जवाब आप सिर्फ 1 मिनट में देकर के ₹20 ₹50 तक कमा सकते हैं ! और उन पैसों को इस्तेमाल करके आप गूगल प्ले बाउचर खरीद सकते हैं !

Bgmi Me Name Kaise Change Kare बिल्कुल मुफ्त

दोस्तों गूगल प्ले बाउचर खरीद लेने के बाद आपको Bgmi ओपन कर लेना है ! जिसके बाद आपको ऊपर की तरफ UC के सेक्शन में जाना है ! और वहां से गूगल प्ले स्टोर के द्वारा पैसे ऐड करने हैं ! दोस्तों जब आप वहां से गूगल प्ले स्टोर वाउचर ऐड करते हैं ! तो आपके पास जितने भी रुपए के वाउचर होंगे ! वह सभी आपके Bgmi अकाउंट में आ जाने वाले हैं ! अब आप उन पैसों को इस्तेमाल करके आराम से अपना रिनेम कार्ड खरीद सकते हैं ! और Bgmi में अपने नाम को भी बदल सकते हैं !

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप Bgmi ने अपने नाम को बदल सकते हैं ! जिसके लिए आपको एक भी रुपए नहीं देने होते हैं !

Leave a Reply

%d bloggers like this: