Bgmi Hindi Voicepack Download Kaise Kare | Hindi Voice Pack Download
Bgmi Hindi Voicepack Download !दोस्तो PUBG गेम जब से इंडिया में नाम बदलकर वापस आया है ! तब से सभी लोग इसे इंडिया का गेम कहते है ! कहे भी क्यों ना गेम को नाम भी BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA दिया गया है ! दोस्तो PUBG GLOBAL में आपको सभी CHARACTERS के अलग अलग VOICE PACK मिल जाते थे ! लेकिन दोस्तो सभी Voice पैक इंग्लिश में होता था ! अब ऐसे में जो लोग हिंदी बोलना पसंद करते है ! उन्हें हिंदी पैक नही मिल पाता था ! दोस्तो अगर आप भी हिंदी Voice पैक Bgmi में डाउनलोड करना चाहते है ! तो आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा !
Bgmi Hindi Voicepack Download
दोस्तो जब से Pubg का इंडियन Version Bgmi इंडिया में आया है ! तब से सभी लोग Bgmi Hindi Voicepack Download करना चाहते है ! दोस्तो आप सभी लोगो के बात को ध्यान में रखते हुए Bgmi में हिंदी पैक भी दिया गया है ! अब ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें नही पता वह इस पैक को कैसे डाउनलोड कर सकते है ! दोस्तो जैसा कि आप सभी को पता होगा Bgmi में बहुत Characters है ! जिसमें Carlo, Sara, Victor, Andy प्रमुख Characters है ! ऐसे में दोस्तो आपको सभी Characters में अलग आवाज के साथ Voice Pack मिल जाता है ! लेकिन आपको उसमे में हिंदी आवाज देखने के लिए नही मिलता है !
Voice Pack कहा मिलेगा ?
Bgmi आने के बाद से अगर आप भी हिंदी Voice Pack लेना चाहते है ! तब जिसके लिए आपको Bgmi गेम को खोल लेना है ! Bgmi गेम खोलने के बाद आपको Inventory पर चले जाना है ! इसके बाद आपको बहुत सारा ऑप्शन दिखाई देता है ! सबसे पहले Character फिर Gun Skin और फिर Vehicle दिखाई देता है ! Vehicle के नीचे बने चौथे नंबर पर Character पर आपको क्लिक कर देना है ! Character पर जाने के बाद आपको चौथे नंबर पर Voice Icon दिखाई देता है ! आपको उसी Voice Icon पर क्लिक कर देना है ! इतना हो जाने के बाद आपका Default जो भी Voice Pack होगा वो दिखाई देता है !
दोस्तो अब आपके सामने Change Voice का ऑप्शन दिखाई देता है ! जिसमे Default Voice पहले से ही होता है ! आपको Default Voice पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद आपको Search का Icon दिखाई देता है !

आपको Search के ऑप्शन पर चले जाना है ! उसपर जाने के बाद आपको Urdu सर्च कर देना है ! जिसके बाद आपके सामने Voice Pack आ जाने वाला है ! दोस्तो आपको इसमें जो भी Voice मिलेगा वो सभी हिंदी में होने वाला है ! Bgmi के आने वाले Update में आपको भारत की सभी भाषाओं के Voice पैक देखने के लिए मिलेंगे ! अभी दोस्तो इस Pack पर आपको Lock देखने के लिए मिलता है ! अब आप इस Pack को कैसे Unlock कर सकते है !
Hindi Unlock
दोस्तो Bgmi में अगर आपको इस तरह के उर्दू वॉइस पैक देखने के लिए मिलते है ! तो आने वाले समय मे जल्द आपको इंडिया के और भी भाषाओ के Voice पैक मिलेंगे ! अभी ये उर्दू पैक लॉक रखा गया है ! जिसे की डाउनलोड करने के लिए आप कुछ गलत तरीको को अपनाकर डाउनलोड भी कर सकते है ! लेकिन ऐसा करना आपके ID को Ban करवा सकता है ! अगर आप नही चाहते कि आपका Id Ban हो तो गलत तरीके इस्तेमाल मत करियेगा ! बहुत ही जल्द नए अपडेट में आपको सभी Pack Unlock करने के लिए तरीके मिल जाएंगे ! जिसमे आप UC लगाकर या फिर Royal Pass Upgrade कर के Voice पैक ले सकते है !
दोस्तो कुछ इसी तरह से आप Bgmi Hindi Voicepack Download कर सकते है !