BGMI Download Kaise Kare | Bgmi Download For Pc
BGMI को आप अपने Mobile में खेल सकते हैं ! इसके अलावा आप PC या Laptop में भी BGMI को खेल सकते हैं ! PC या लैपटॉप में BGMI गेम को खेलने का अनुभव अलग ही होता है ! लेकिन जिस तरीके से आप Mobile में इस Game को Download कर सकते हैं ! उस तरीके से आप PC या कंप्यूटर में इस Game को Download नहीं कर सकते हैं ! इस में मैं आपको Mobile या PC से BGMI Download Kaise Kare बताऊंगा !
BGMI Download Kaise Kare
BGMI गेम का नाम पहले Pubg Mobile था ! जिसे बदलकर BGMI कर दिया गया है ! सितंबर 2020 में ही कुछ कारणों की वजह से भारत सरकार ने इसे बंद कर दिया था ! यह नए रूप में फिर से वापस आया है ! इस Game की लोकप्रियता को देखते हुए ! Krafton India द्वारा इस Game को फिर से बनाया गया है ! अब यह BGMI Indian Version है ! इस Game को खेलने के लिए आपको इसे Install करना होगा ! आगे इस Article में BGMI Download Kaise Kare जानते है !
BGMI Mobile में Download कैसे करे
BGMI को Mobile में Download करने के लिए आपको अपने Playstore को Open कर लेना है ! Playstore पर आपको Search का Icon दिख रहा होगा ! यहां पर आपको चले जाना है ! और Search करना है ! BGMI Search करने के बाद आपके सामने यह Application आ जाएगा ! यह Game लगभग 700 Mb का है ! Download कर लेना है ! Download करने के बाद यह Install हो जाएगा ! इसके अलावा आप नीचे दिए गए Link पर Click करके ! Direct इस Game को Download कर सकते हैं !
Download BGMI For PC
BGMI गेम को PC में खेलने का एक अलग ही मजा है ! ज्यादातर Youtuber PC में ही BGMI गेम को खेलते हैं ! लेकिन यह पता होना जरूरी है ! कि आप किस तरीके से BGMI गेम को PC या Laptop में भी Download कर सकते हैं ! आप Direct Playstore पर जाकर इस App को PC या Laptop में Install नहीं कर सकते हैं ! दोस्तों इसके लिए आपको आपको Bluestack डाउनलोड करना पड़ेगा ! आपको अपने Laptop या PC में Bluestack को Download करना होगा !
Bluestacks Download Kaise Kare
दोस्तों अगर आप BGMI गेम का मजा अपने PC या Laptop में लेना चाहते हैं ! तो इसके लिए आपको Bluestacks को Download करना पड़ेगा ! दोस्तों Bluestacks एक प्रकार का Emulator है ! जिसकी मदद से आप मोबाइल में चलने वाले किसी भी Game को अपने PC या Laptop में भी खेल सकते हैं ! तो अब आपको Google को Open करके Type करना है ! Bluestacks और आपके सामने कई सारे Option आ जाएंगे ! इसमें आपको Bluestacks की Official Website पर जाना है ! Official website में जाकर Bluestacks Emulator को Download कर लेना है !
Download करने के बाद आपको अपनी PC या Laptop में इसे Install कर लेना है ! Bluestacks की मदद से आप किसी भी Android App को अपने PC या Laptop में Use कर सकते हैं ! Bluestacks की Official website की Link मैंने आ नीचे दी दे दी है ! यहां से आप Direct इस Website पर जा सकते हैं
Download Battleground Mobile India In PC
दोस्तों अब Bluestacks Emulator को आपको अपनी PC में Open कर लेना है ! और इसमें आपको Google पर जाकर Bgmi Search करना है ! Bgmi Search करते ही आपके सामने Bgmi Official website आ जाएगा ! यहां से आप इसे Download कर सकते हैं या आप इस Emulator के जरिए Playstore में जाकर भी Bgmi Search करके इस Game को Download कर सकते हैं ! Download करने के बाद आप इसे Install कर लीजिए ! Install करके अब आप आसानी से PC में भी इस खेल को खेल सकते हैं !
निष्कर्ष
इसे पढ़िए- Vodafone Callertune कैसे लगाएँ
आशा करता हूं ! मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आप लोगों को अच्छे तरीके से समझ में आ गई होगी ! उम्मीद है कि अब आप आसानी से PC या Laptop में भी Bgmi Game को Install कर के खेल सकेंगे ! साथ ही साथ आपको अब मोबाइल में भी Bgmi किस तरीके से Install करना है ! यह समझ में आ गया होगा !
धन्यवाद !