BGMI Customer Care Number ! Bgmi Customer Care Email Id
BGMI Customer Care Number : दोस्तों अगर हम आज इंडिया की बात करें ! तो यहां पर सबसे ज्यादा गेम खेला जाता है। वह है Battleground Mobile India इससे पहले हम यहां पर Pub G Game को खेला करते थे। जो कि काफी फेमस गेम था। लेकिन यहां पर गवर्नमेंट ने को किन्ही कारणों की वजह से बैन कर दिया ! क्योंकि इस Game पर उनको सकता है ! कि यह भारत की प्राइवेसी को बाहर जाकर लिख कर सकते हैं। जिसकी वजह से यह बिल्कुल बंद है ! लेकिन यहां पर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को लाया गया। जो कि बहुत तेजी से लोग इसको खेल रहे हैं !
तो यहां पर बहुत सारे लोगों को दिक्कत आ जाती है। तो उन दिक्कतों को सही करने के लिए ! आप यहां पर कैसे BGMI Customer Care Number से बात करें ! बहुत सारे लोग यह सोचते होंगे। कुछ लोगों को पता भी होगा कि हम कैसे कर सकते। लेकिन जो लोग नए नए इस गेम को खेलते हैं ! उनको इसके बारे में बिल्कुल भी पता नहीं होता है।
वैसे तो ज्यादातर इस गेम में कोई भी दिक्कत अभी तक देखने के लिए नहीं मिली ! लेकिन कभी कबार कुछ लोगों के साथ नेटवर्क की प्रॉब्लम हो जाती है। जिसकी वजह से उनकी आईडी नहीं खुल पाती है ! और वह परेशान होने लगते हैं ! और फिर वह सोचते हैं ! कि हम किस से बात करें जिससे हमारी यह प्रॉब्लम बिल्कुल सॉल्व हो सके ! तो यहां पर हम आपको बताने वाले BGMI Customer Care Number क्या होता है।
BGMI कैसे खेल है – BGMI Customer Care Number
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया एक बहुत ही लड़ाई वाला गेम है ! जिसमे आप लोगों की एक टीम होती है। जिसमें 4 लोग खेल सकते हैं और उसके बाद इस खेल में आपको एक जगह पर उतारा जाता है ! जिसमें 100 लोग एक साथ उतरते हैं। तो वहां पर आपको एक दूसरे को मारना होता है और जो आखिरी में टीम बचती है ! वही यहां पर जीती हुई कहलाती है।
जो लोग खेल खेलते हैं बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया तो आपने देखा होगा ! जब वह जीत जाते हैं तो वह बोलते हैं ! कि हमने चिकन डिनर कर लिया है। तो यहां पर चिकन डिनर से मतलब यह नहीं है ! कि आपको यहां पर चिकन दिया जाता है। यहां पर चिकन डिनर से मतलब है ! आप यहां पर जीत चुके हैं और इसी गीत को यहां पर चिकन डिनर बोला जाता है ! तो अब आपको समझ आ रहा होगा कि लोग यहां पर कैसे क्या करते हैं।
वैसे तो यह गेम बहुत ही सरल है ! लेकिन जब आप इस गेम को खेलेंगे तब आपको यहां पर कुछ चीजें समझ में नहीं आई ! जिसकी वजह से आप यहां पर इरिटेट भी हो सकते हैं। लेकिन जब आप सही ढंग से खेलते हैं ! और अपने चारों तरफ देखेंगे आपको यहां पर हर एक चीज समझमें आने लगी ! क्या आपको कैसे किसी दूसरे टीम को मारना होता है और कैसे हमें आप जीतते हैं।
अगर आप मेरी बात माने तो आपको हमेशा वह गेम खेलना चाहिए ! क्योंकि वहां पर आपके मोबाइल की जो प्राइवेसी होती है ! वह बच्ची रहती है। लेकिन अगर आप इंटरनेट से किसी भी गेम को डाउनलोड करके खेलते हैं। तो वहां पर आपका मोबाइल हैक हो सकता है ! आपकी सारी डिटेल चुराई जा सकती है ! और उसके बाद आप कंप्लेंट भी नहीं कर सकते है।
BGMI Game को कैसे डाउनलोड करते है
यहां पर सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा ! और वहां पर इस गेम को डाउनलोड करना होगा ! डाउनलोड करने के बाद आपको अपना एक अकाउंट बनाना है। चाहे आप जीमेल या फिर फेसबुक से बना सकते हैं उसके बाद आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा ! फिर आप इस गेम को खेल सकते हो।
कुछ लोग तो पब जी मोबाइल को भी अभी भी खेल रहे ! तो मैं आपको बता दूं वह गेम अब गूगल प्ले स्टोर पर आपको नहीं मिलता है ! और अगर आप उसको इंटरनेट से डाउनलोड कर लेते हैं। उसके बाद फिर आपको VPN लगाकर उस गेम को खेलना होता है। तभी आप उस गेम को सही तरीके से खेल पाओगे ! लेकिन वहां पर आपके सामने बहुत सारी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि वह भारत में बंद किया हुआ गेम है।
एक बात का आप हमेशा ध्यान रखे ! जब भी आप इस गेम को खेलते हो ! तो mod apk का उपयोग ना करे। अगर आप ऐसा करके खेल को जीतते है ! तो किसी न किसी दिन आप इस गेम की नज़र में आ आजाओगे। जिसके बाद आपकी User Id को हमेशा के लिए बंद भी किया जा सकता है ! और उस यूजर नाम से आप कभी भी नहीं खेल पाओगे।
ऐसा मैंने आपको इसलिए बोला है ! क्योंकि मैंने काफी लोगों को यह करते हुए देखा है ! और उनकी आईडी बंद हो जाती है। जिसकी वजह से उन्हें उन्होंने जितनी गेम में मेहनत की होती है ! वह सारी दोबारा से करनी होती है। वो भी एक नई आईडी बनाकर इसको तो अगर आपका भी स्कोर गेम में काफी अच्छा है ! तो आप ही गलती कभी ना करें।
BGMI Customer Care Number से कैसे बात करे
आपको भी खेलते वक्त किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है ! या फिर आपके लॉगिन आईडी खुलती नहीं है। तो यहां पर आपको परेशानी होने लगते है ! उसके बाद फिर आपका देखने लगते हैं ! कि कैसे हम अपनी आईडी को खोलें लेकिन आप यहां पर असफल हो जाते हैं। तो अब हम आपको सभी चीज़ बतायेगे ! की कैसे आप BGMI Customer Care Number से बात करके अपनी सभी चीज़ो को ठीक कर सकते है।
वैसे तो बहुत ही कम यह चीज देखने के लिए मिलती है ! कि किसी के मोबाइल में यह गेम्स सही से काम ना करें ! लेकिन अगर आपके मोबाइल में यह गलती से सही से काम नहीं करता है। तो पहले आप इसको Unstall कर सकते उसके बाद फिर दोबारा से Install कर सकते हैं। उसके बाद आपकी जो भी दिक्कत होगी वह ठीक हो जाएगी।
ऊपर बताए हुए तरीके के बाद भी आप का गेम सही से नहीं चल रहा है ! तो उसके बाद आप यहां पर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के कस्टमर सपोर्ट से बात कर सकते हैं। वैसे तो इनका कोई मोबाइल नंबर नहीं है ! लेकिन इनका ईमेल एड्रेस है। आप इनको मेल करके अपनी सभी दिक्कत बता सकते है।
अगर आप इनका मोबाइल नंबर इंटरनेट पर खो जाएंगे ! जिससे आप इनसे बात कर सके तो आपको वह शायद ही ना मिले क्योंकि उनका इंटरनेट पर अभी ऐसा कोई मोबाइल नंबर नहीं है। जिस पर आप फोन करके अपनी सारी समस्याओं को बता सके ! आपके पास अभी सिर्फ एक ही ऑप्शन है। जो ईमेल करना आप अपना ईमेल पर सभी चीजें बता सकते ! और वहां से आपको जरूर रिप्लाई मिलता है।
सोशल मीडिया से BGMI Customer Care Number से बात करे
आप लोग सोशल मीडिया के बारे में तो बहुत अच्छी तरीके से जानते होंगे ! कि सोशल मीडिया पर अगर हम कोई भी चीज डालते हैं ! तो उसका जो रिस्पॉन्स होता है। वह बहुत जल्द मिल जाता है ! क्योंकि सोशल मीडिया पर अगर कंपनी से संबंधित कोई भी चीज कोई बोलता है। तो उसको तुरंत देखा जाता है ! क्योंकि अगर वह कुछ इसको नहीं देखेंगे ! तो सोशल मीडिया पर बहुत सारे ऐसे लोग हैं। जो उसको वायरल भी कर सकते हैं ! और वायरल होने के बाद कंपनी की बदनामी हो जाती है।अगर उसमें कोई भी बग होता है तो उसको ठीक करना कंपनी की जिम्मेदारी है।
तो सोशल मीडिया के जरिए भी आप यहां पर Battlegroud Mobile India आईडी को टैग करके अपनी सारी चीजें बता सकते ! उसके बाद वहीं पर आपको इसका रिप्लाई भी मिल जाएगा। अगर कुछ ज्यादा बड़ी समस्या होगी तो मैं आपसे पर्सनल चैट भी कर सकते हैं ! और वहां पर आपको सारी चीजें समझा सकते हैं। लेकिन वहां पर आपकी सारी समस्याओं को हल कर दिया जाएगा। तो यह भी बहुत अच्छा तरीका है सोशल मीडिया जिसके जरिए आप अपनी किसी भी समस्या को बहुत जल्द सही करा सकते हैं।
एक बात का आपको ध्यान रखना है ! कि आपको यहां पर फालतू में किसी भी तरह का कोई भी सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करना है। जिससे कंपनी की बदनामी हो सके ! अगर आपके साथ असली में कुछ भी गड़बड़ हो रहा है। गेम के साथ तभी आप यहां पर यह काम करें वरना कंपनी आप पर जुर्माना भी लगा सकती है। जिससे आपका ही नुकसान होगा तो सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करें उसका गलत इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।
Conclusion
तो दोस्तों यहां पर हमने आपको बताया कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम क्या है ! यहां पर हम कैसे इस गेम को खेलते हैं कैसे हम यहां पर इसको डाउनलोड कर सकते हैं ! और यहां पर अगर आपकी गेम में कोई भी प्रकार की दिक्कत आती है। तो आप कैसे बैटरी कौन कस्टमर केयर को बात कर सकते हैं यहां पर कुछ तरीके बताएं !
यह भी पढ़ें – Whatsapp से पैसे कैसे कमाएँ
जिसके जरिए आप यहां पर इस कंपनी से बात कर सकते हैं और अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं।