Best WordPress Hosting ! Which is best WordPress hosting?
Best WordPress Hosting अगर आप अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस पर चलाते हो ! तो हमें उस वेबसाइट को चलाने के लिए एक डोमिन और एक होस्टिंग की जरूरत रहती है। अगर हम दो मन की बात करें तो वह तो हम कोई भी वेबसाइट से खरीदें ज्यादा कोई फर्क पड़ता नहीं है ! लेकिन अगर हम बात करें वर्डप्रेस होस्टिंग की तो होस्टिंग के मामले में बहुत फर्क पड़ता है!
अगर आप की Website पर अच्छा traffic आता है ! या फिर अपनी वेबसाइट को आप अच्छी जगह होस्ट करना चाहते हैं ! तो यह जरूरी है कि आप एक अच्छी होस्टिंग की तरह रुख करें ! क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छी होस्टिंग होगी ! तो आपकी वेबसाइट कभी ज्यादा ट्रैफिक आने पर या किसी कारण से डाउन नहीं होगी।
Best WordPress Hosting
अगर आप आपकी वेबसाइट के लिए किसी भी कंपनी से डोमिन ले तो आप की वेबसाइट पर कोई फर्क नहीं पड़ता ! लेकिन एक अच्छी वेबसाइट बनाने के लिए Best WordPress Hosting होना बहुत जरूरी है।
शायद आप यह बात तो जानते ही हो ! एक अच्छी Web Hosting आपके ऑनलाइन बिजनेस या ब्लॉग की सफलता के लिए कितना मायने रखता है! अगर आपको एक अच्छी Web Hosting चुनने में दिक्कत हो रही है ! तो आपको इसी Topic के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
आज हम आपको आपके ऑनलाइन बिजनेस किया ब्लॉग के लिए best wordpress hosting के बारे में जानकारी देंगे ! और वह होस्टिंग बेस्ट होने के साथ cheap wordpress hosting रहेंगी ! जो आप अपने बजट के अंदर खरीद सकते हैं।
वैसे देखा जाए तो मार्केट के अंदर बहुत सारे वेब होस्टिंग कंपनी है ! जो हमें होस्टिंग प्रोवाइड करती है ! और उनमें से कई सारी ऐसी कंपनी है जो हमें बहुत सस्ते में होस्टिंग प्रोवाइड करती है ! लेकिन बात करें एक बेहतरीन होस्टिंग की तो वह सस्ती होस्टिंग कंपनी हमें प्रोवाइड नहीं कर पाती ! इसलिए किसी रेपुटेड और बच्ची अच्छी होस्टिंग कंपनी से ही अपने बिजनेस के लिए या ब्लॉग के लिए होस्टिंग खरीदनी चाहिए।
1) Bluehost
दोस्तों जब बात Web Hosting के बारे में आती है ! तो इस कंपनी का नाम हमें बेशक टॉप पर रखना चाहिए ! क्योंकि Bluehost को हम ही नहीं बल की खुद वर्डप्रेस भी इसी होस्टिंग को सजेस्ट करता है!
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए high-quality web hosting की तलाश कर रहे हैं ! तो इससे अच्छी होस्टिंग शायद आपको कहीं नहीं मिलेगी ! इस होस्टिंग का प्लेन लेने के साथ आप को 1 साल के लिए मुफ्त डोमेन दिया जाता है।
Bluehost आपको उसके प्लेन के अंदर अनलिमिटेड बैंडविथ, अनलिमिटेड ssd स्टोरेज, और साथ ही साथ 24*7 की सर्विस भी प्रोवाइड करता है ! जिसके अंदर आप इस कंपनी को कॉल, एसएमएस या ईमेल के द्वारा संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा इसके बेहतरीन फीचर के बारे में बात करूं ! तो अगर आप इनकी किसी भी होस्टिंग प्लान को खरीदते हैं ! और आपको किसी भी वजह से वह होस्टिंग प्लान पसंद ना आए तो आप 30 दिन के अंदर रिफंड भी कर सकते हैं ! और आपके सारे पैसे वापस भी मिल जायेंगे।
Bluehost आपको आपके ऑनलाइन बिजनेस के लिए 6 प्रकार की होस्टिंग सुविधा प्रोवाइड करता है ! जिसके अंदर शेयर्ड होस्टिंग, क्लाउड होस्टिंग, वर्डप्रेस होस्टिंग, WooCommerce होस्टिंग, वीपीएस होस्टिंग, और डेडीकेटेड होस्टिंग प्रोवाइड कर आता है। अधिक जानकारी के लिए आप Bluehost पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
2) A2 Hosting
A2 Hosting होस्टिंग कंपनी के बारे में बात करें ! तो यह भी एक अच्छी, ट्रस्टेड और अफॉर्डेबल प्राइस होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है ! जो आपकी वेबसाइट के लिए बेहतरीन है और आपकी वेबसाइट को फास्ट बनाने में मदद करती है। A2 Hosting आमतौर पर सिक्योरिटी सिस्टम के लिए ऑप्टिमाइज़ है ! और यह हमें सुपरफास्ट लैंडिंग पेज प्रोवाइड कराती है ! जो कि आपकी वेबसाइट के लिए अच्छा साबित होता है।
A2 Hosting की तरफ से आपको एक अच्छा कस्टमर सपोर्ट मिल जाता है ! और उसके के साथ ही 20x फास्टेस्ट सर्वर्स, 99.9 अपटाइम, फ्री में अकाउंट माइग्रेशन और मनी बैक गारंटी भी प्रोवाइड करता है। अगर आप Fastest Web Hosting For WordPress के लिए रुख कर रहे हैं ! तो यह होस्टिंग कंपनी आपके ब्लॉग एवं ऑनलाइन बिजनेस के लिए बिल्कुल सही है।
यह वेब होस्टिंग कंपनी आपको शेयर्ड होस्टिंग, रीसेलर होस्टिंग, डेडीकेटेड होस्टिंग, और वीपीएस होस्टिंग प्रोवाइड करती है ! और अधिक जानकारी के लिए आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
3) HostGator
HostGator एक अच्छी और अफॉर्डेबल होस्टिंग कंपनी है ! और यह 99.9% अपटाइम के साथ फास्टेस्ट लोडिंग की सुविधा देता है। कस्टमर सपोर्ट के बारे में बात करें तो यह हमे कॉल, चैट्स और ईमेल के माध्यम से 24*7 सुविधा प्रोवाइड करता है।
अगर आप HostGator कंपनी की होस्टिंग को यूज करते हैं ! और किसी भी कारण से आपको इस कंपनी की होस्टिंग नहीं चाहिए होगी ! तो 45 दिनों के अंदर आपको पूरा रिफंड मिल जाएगा।
best wordpress hosting के मामले में इसको हम शामिल कर सकते हैं।HostGator हमे डेडीकेटेड होस्टिंग, क्लाउड होस्टिंग, वर्डप्रेस होस्टिंग, वीपीएस होस्टिंग और शेयर्ड होस्टिंग प्रोवाइड करता है !
4) InMotion Hosting
यह होस्टिंग कंपनी एक अमेरिकन होस्टिंग कंपनी है ! और यह रेपुटेड कंपनी भी है। सरवर के बारे में बात करें तो यह में शेयर्ड होस्टिंग, वीपीएस होस्टिंग, रीसेलर होस्टिंग, और डेडीकेटेड होस्टिंग प्रोवाइड करता है।
यह होस्टिंग कंपनी हमें अमेरिका का सरवर देता है ! और लाइव चैट, फोन कॉल, और ईमेल के द्वारा कस्टमर सपोर्ट प्रोवाइड किया जाता है। यह होस्टिंग कंपनी आपकी वेबसाइट को फास्ट और सिक्योर बनाता है ! और यहां पर माइग्रेशन फ्री है।
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप उनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं ! और अपने प्लान के मुताबिक होस्टिंग खरीद सकते हैं।
5) hostinger
आज के समय में सबसे ट्रेन में चलने वाली होस्टिंग hostinger है ! और यह हमें सुपर फास्ट स्पीड देता है ! और यह होस्टिंग कंपनी हमें मल्टीपल कंट्री के सरवर देता है।
hostinger के अंदर आपको cheap web hosting for wordpress और फास्टेस्ट सरवर मिल जाते हैं ! और यह अभी के समय में सबसे बेस्ट होस्टिंग कंपनी है। अगर आपको अपना ऑनलाइन बिजनेस खोलना है तो hostinger से बढ़िया कोई भी नहीं हो सकती!
आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उनके प्लांस लिख सकते हैं ! और GRAB प्रोमो कोड लगाकर आप एडिशनल 10% डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।