Best Screen Recorder For Android

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज की एक और नयी पोस्ट में जिसमे हम Best Screen Recorder For Android इस विषय पर जानकारी देने वाले है. आजकल बेहत सारे फ़ोन में कंपनी ही Screen Recorder दे रही है. आज का आर्टिकल उन लोगो के लिए है जिनके फ़ोन में Screen Recorder नहीं है परन्तु Screen Recorde करना चाहते है. तो चलिए देखते है Top 5 Best Screen Recorder App for Android क्योकि आपके फ़ोन में हमेशा बेस्ट एप्प ही होनी चाइए.

Top 5 Best Screen Recorder App for Android Phone:

दोस्तों हमें Screen Recorder App की जरूरत बहुत बार पड़ती है. में आपको कुछ उदाहरण देता हूँ आप इन एप्प के साथ क्या कर सकते हो. यदि आप एक YouTuber हो तो आप Youtube पर वीडियो बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हो. Social Media यानि Facebook और Instagram पर यदि Live चल रहा हो तो आप उसे रिकॉर्ड कर सकते है. इसके साथ यदि आप किसी को Video Call करे तो आप उसे भी रिकॉर्ड कर सकते है. तो चलिए देखते है कौन से Best Screen Recorder For Android है?

1. AZ Screen Recorder – Video Recorder (Best Recorder) :

यह सबसे अच्छा एप्प है जिसे आप आपके फ़ोन में Screen Recordering करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. आप इसे Google के Play Store से डाउनलोड कर सकते हो आपको बड़ी ही आसानी वहापर मिल जायेगा. यह एप्प इस्तेमाल करने के लिए बिलकुल free है. आप AZ Screen Recorder मैं 1080p, 12Mbps, 60FPS तक रिकॉर्ड कर सकते हो और इसमें Recoding के लिए कोई लिमिट नहीं है आप Unlimited Recording कर सकते हो. इसके Features देख कर आप हैरान हो जाओगे.

AZ Screen Recorder features :

  1. रिकॉर्ड आंतरिक ध्वनि यह Features केवल Android 10 से आगे वाले फ़ोन के लिए है.
  2. बाहर की ध्वनि के साथ गेमप्ले रिकॉर्ड कर सकते है.
  3. स्क्रीन रिकॉर्डिंग Pause/Resume कर सकते है.
  4. आप इस एप्प में फ्रंट कैमरा की मदद से फेस कैम कर सकते है.
  5. GIF Maker: GIF रिकॉर्डर आपको GIF के रूप में स्क्रीन रिकॉर्ड करने में मदद करता है.
  6. आप बड़ी ही आसानी से फ्लोटिंग विंडो या नोटिफिकेशन बार के माध्यम से स्क्रीन रिकॉर्डिंग को नियंत्रित कर सकते है.
  7. आप सिर्फ device को हिलाकर स्क्रीन रिकॉर्ड करना बंद कर सकते हो.
  8. गेमप्ले रिकॉर्ड करते समय स्क्रीन पर Draw कर सकते हो.

2. Screen Recorder – XRecorder

यह स्क्रीन रिकॉर्डर आपको सबसे आसान तरीके से स्मूथ और क्लियर स्क्रीन वीडियो, स्क्रीनशॉट कैप्चर करने में मदद करता है।जी हां आप इस Screen Recorder से Screenshot भी ले सकते है. आपको सिर्फ फ्लोटिंग विंडो पर एक टैप करना है. जिससे आप एचडी वीडियो ट्यूटोरियल, वीडियो कॉल और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.जिन वीडियो को डाउनलोड भी नहीं किया जा सकता है आप बड़ी ही आराम से उन्हें रिकॉर्ड कर सकते हो। आपको बड़ी ही आसानी से यह Google Play Store पर मिल जायेगा. इसके साथ इसका एक और बेहतरीन Function है जिसकी मदद से आप Sound भी रिकॉर्ड कर सकते हो.

Screen Recorder – XRecorder Features :

  1. आप स्पष्ट स्क्रीनशॉट ले सकते हो.
  2. अपने फोन पर गेम प्ले रिकॉर्ड कर सकते हो.
  3. बिना शोर के आंतरिक ऑडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो लेकिन यह केवल Android 10 या उसके बाद के फ़ोन को Support करता है.
  4. आप एप्प की मदद से YouTube और RTMP लाइव स्ट्रीम कर सकते हो जिसकी मदद से आप एक streamer बन सकते हो.
  5. इसके Video Editor की मदद से आप वीडियो Trim, Middle part रिमूव और इसके साथ ही Music भी Add कर सकते हो.
  6. कस्टम सेटिंग के साथ Full HD वीडियो Record कर सकते हो. यह एप्प 240p से 1080p, 60FPS, 12Mbps Support करता है.
  7. वीडियो में कोई वॉटरमार्क नहीं आता एक साफ वीडियो और स्क्रीनशॉट रिकॉर्ड कर सकते है.
  8. Unlimited Recording कर सकते है.
  9. स्क्रीन रिकॉर्डिंग Pause/resume कर सकते है.

 

3. ADV Screen Recorder :

आपको यह Screen Recorder Play Store पर मिल जाएगा और आप इसकी मदद से बड़ी ही आसानी से Screen Record कर सकते हो. यह साइज़ में काफी कम अभी इसकी साइज़  7mb है. यदि आपका फ़ोन Low Features का है तो यह एप्प आपके फ़ोन में अच्छे से कम करेगा. यह एप्प 720p पे Recording कर सकते हो.

और यह एप्प 60fps तक Support करता है. आप बड़ी ही आसानी से अपने गेम इसमे Record कर सकते हो.

इसके साथ ही इसमें Record किये Video में Watermark भी नहीं आता. तो इसे कहीं पर भी बड़ी ही आसानी से अपलोड कर सकते हो.

ADV Screen Recorder Features :

  1. एप्प में आपको 2 इंजन के साथ रिकॉर्डिंग करने का मौका मिलता है. पहला डिफ़ॉल्ट और दूसरा उन्नत.
  2. अपने पसंदीदा रंग के साथ screen पर Draw कर सकते है.
  3. रिकॉर्डिंग करते समय आप फ्रंट या बैक कैमरा का इस्तेमाल करके Record कर सकते हो.
  4. आप इसमें Text सेट कर सकते हो जैसे आपको जरूरत हो उस प्रकार से Set कर सकते है.
  5. Record किये गए वीडियो को आप Trim कर सकते हो.

4. Screen Recorder – Livestream

स्क्रीन रिकॉर्डर एक फ्री स्क्रीन रिकॉर्डर है। यह स्क्रीन रिकॉर्डर आपको अपने मोबाइल वीडियो रिकॉर्ड करने, गेमप्ले वीडियो रिकॉर्ड करने, वीडियो प्रारूप में मोबाइल स्क्रीन को फ्रंट कैमरे के साथ या उसके बिना रिकॉर्ड करने में मदद करता है। इस एप्प में आपको Screen रिकॉर्ड के साथ विडियो Editing के Function भी मिलते है. आप बड़ी ही आसनी के साथ Live Stream कर सकते हो. यदि आप कोई Gamer हो तो आपके लिए यह ऐप बहुत ही अच्छा है. यह एप्प Play Store से डाउनलोड कर सकते हो.

Screen Recorder – Live Stream Features :

  1. लाइव स्ट्रीम : इस एप्प की मदद से स्क्रीन रिकॉर्डर के साथ साथ आप अपने स्क्रीन रिकॉर्डर वीडियो और अपनी स्क्रीन को Youtube, Facebook, Twitch और Gamesee पर Live स्ट्रीम कर सकते हैं।
  2. फेस कैम : एप्प की मदद से आप Screen Record करते समय आपका वीडियो भी Record कर सकते हो ! और वह भी आपकी मन चाही Screen साइज़ में.
  3. व्हाइटबोर्ड : यह स्क्रीन रिकॉर्डर ट्यूटोरियल बनाने के लिए एक व्हाइटबोर्ड स्क्रीन भी देता है। जिसकी मदद से आप आपके Lectures record कर सकते हो.
  4. ऑटो रिकॉर्डिंग : आप इस Function की मदद से किसी एप्प को ऑटो Record कर सकते है ! याने जब भी आप वह ऐप खोलें तो Screen Recording अपने आप शुरू हो जायेगा !
  5. इंटरनेट की जरूरत नहीं : Recording करते समय आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होती !

5. Screen Recorder Video Recorder

यह Recorder एंड्रॉइड के लिए एक स्थिर स्क्रीन रिकॉर्डर, गेम रिकॉर्डर,  वीडियो सेवर है, जो एक Powerful ऑल-इन-वन वीडियो Editor भी है। यह Recorder आपको खेलते समय गेम रिकॉर्ड करने का मौका देता है, आप वीडियो Record करते समय उसके अलग अलग Filters का इस्तेमाल कर सकते हो ताकि आपको वीडियो और भी सुंदर दिखे । आप रिकॉर्डिंग करते समय स्क्रीन पर Draw कर सकते हैं, और इसके साथ आप ऑडियो भी Record कर सकते हो सिर्फ फ़ोन का ही नाही तो आप बाहर का भी औडियो Record कर सकते हो. इस एप्प में भी आपको बाकि एप्प जैसे ही Features मिलते है.

यह भी पढ़ें – Whatsapp से पैसे कैसे कमाएँ

Screen Recorder Video Recorder Features :

  1. आप विडियो Record करते समय आप Internal ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
  2. कस्टम फ्लोटिंग विंडो : आप फ्लोटिंग बटन को अपनी पसंद की सुविधा से बदल सकते है।
  3. GIF Recorder : GIF रिकॉर्डर आपको GIF के रूप में स्क्रीन रिकॉर्ड करने में मदद करता है.
  4. फेस कैम रिकॉर्डर: रिकॉर्डिंग के दौरान आप अपनी प्रतिक्रिया को Camera की मदद से Record कर सकते है.
  5. यह एप्प High Quality recording करने में मदद करता है.
  6. Application आपको विडियो Editing के बहुत सारे Features देता है. जिसकी मदद से आप आसानी से वीडियो एडिट कर पाएंगे.

Leave a Reply

%d bloggers like this: