Bank mein Khata Kaise Kholen | बैंक अकाउंट खुलवाने का आसान तरीका
क्या आपने भी अभी तक अपना किसी भी बैंक में खाता नहीं खुलवाया है ! और आप Bank mein Khata Kaise Kholen के बारे में जानना चाहते हैं? आज के वक्त में हर एक इंसान का Bank में Account होना काफी ज्यादा जरूरी हो गया है ! क्योंकि Bank में आपका Account होने पर ही आप सभी अपनें बैंक से मिलने वाली काफी सारी सुविधा और योजना का लाभ उठा सकते हैं।
जैसे की अगर आप अपना Bank में Account खुलवा लेते हैं, तो आपका जितना भी पैसा होता है ! वो फिर बिल्कुल ही सुरक्षित हो जाता है। जब आपको अपने उस पैसे की जरूरत पड़े तब आप बिना किसी Tension के अपने बैंक में जाए ! बिना सिर्फ़ ATM से ही पैसे निकाल सकते हैं ! और आज के वक्त में तो UPI के माध्यम से भी आप Online Payment बेहद आसानी के साथ कर सकते है।
लेकीन अगर आप नहीं जानते हैं की आखिर, बैंक में खाता कैसे खोलें? तो मैं आपको बता देता हूं कि, ये एक बहुत ही आसान सा काम है ! बस आपके पास इसे खुलवाने के लिए सभी जरुरी Documents होने चाहिए। और इस बात का भी पता होना चाहिए की आपको बैंक में किस तरह का खाता खुलवाना है, क्योंकि बैंक अपने Customers को अलग-अलग तरह के खाते खोलने की सुविधा देते हैं।
तो आईए जानते हैं की किस तरह से आप भी अब अपना खुद का बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं,
बैंक में खाता कैसे खोलते हैं?
देखिए बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपको Bank की Branch में जाकर के वहां से मिलने वाले Form को भरना होगा ! और उसके बाद वहां पर अपना खाता खुलवाने के लिए जो भी ज़रूरी Documents लगते हैं ! उन्हें भी उस Form के साथ में Attach करना होता है। तभी आप किसी भी बैंक के अंदर अपना एक Account खुलवा सकते हैं, तो आईए इस पूरे Process को हम बेहद आसानी के साथ यहां समझ लेते हैं,
- सबसे पहले आपको ये Decide करना होगा ! की आप अपना Bank का Account किस बैंक में खुलवाना चाहते हैं।
- उसके बाद आपको उस बैंक की अपने घर से करीबी Branch में जाना होगा।
- और अब आपको ये Decide करना होगा की आप किस तरह का Account खुलवाना चाहते हैं ! Saving Account या फिर Current Account।
- ये Decide करने के बाद ! आपको उस बैंक में मौजूद Help Desk पर से Bank का Account खुलवाने का Form लेना होगा ! और उसे फिर भर देना है।
- याद रहे की ये Form हर Bank आपको बिल्कुल Free प्रदान करता है ! इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई भी Fees देने की कोई ज़रूरत नही है।
बैंक में खाता कैसे खोलें
- Form को प्राप्त करने के बाद ! अब आपको उसमें में भरने वाली सभी जरुरी जानकारी जैसे की अपका नाम, Date Of Birth, फोन नंबर, पिता का नाम, पता, Nominee का नाम और जिस भी तरह का खाता आप खुलवाना चाहते हैं इन सभी चीजों को ठीक ठीक भर देना है।
- अब पूरा Form अच्छी तरह से भर देने के बाद ! Account Holder को उस बैंक के कुछ Rules को Follow करना होगा ! और कुछ Policies को भी स्वीकार करते हुए Form के अंदर 3-4 जगह अपने Signature करने होंगे।
- इसके बाद आप अब सभी ज़रुरी Documents, जो Account खुलवाने के लिए ज़रूरी हैं ! उनकी एक Photo Copy को उस Form के साथ में Attach करके वापिस से उसे Bank में जमा कर देना होगा।
- इसके बाद Bank में मौजूद Employee आपके द्वारा भरे गए Form और Documents को Verify करेगा, और आपको अपने Bank में Account खोलने के लिए स्वीकृति दे देगा।
- एक बार जब Bank की तरफ से सभी Verification पूरी हो जाती है ! तो Bank आपको आपका Account Number और दूसरी जानकारी दे देता है।
काफी सारे बैंक ऐसे हैं जहां पर तुरंत ही आपका खाता खोल दिया जाता है ! मगर अपने अगर सरकारी बैंक में खाता खुलवाया है ! तो उस में आपका Account 1-2 दिन के अंदर खोल दिया जाता है।
Sbi Bank mein Khata Kaise Kholen?
काफी सारे लोगों का Account SBI के अंदर खुले होने कारण ! ज्यादातर लोग अभी भी इसमें अपना Account खुलवाना चाहते हैं। अगर आपको भी स्टेट बैंक में खाता खोलना है ! तो इसके लिए अब मैं आपको Bank mein Khata Kaise Kholen के बाद SBI Bank में अकाउंट कैसे खुलता है? ये बताने वाला हूं,
- सबसे पहले आपको अपने आस-पास की किसी भी SBI की Branch में जाना होगा।
- उसके बाद खाता खोलने के बारे में बैंक के अधिकारियों को अपना अनुरोध बताएं।
- बैंक के अधिकारी आपको एक Form प्रदान करेंगे जिसके दोनों भागों को आपको भरना होगा,
Form 1 के अंदर आपको अपना नाम, पता, Signature आदि दर्ज करने होंगे,
और Form 2 के अंदर अगर ग्राहक के पास पैन कार्ड नहीं है तो वह इस हिस्से को भरेगा।
सभी Field आपको बिल्कुल सही ढंग से भरने हैं। आपके सभी विवरण पैन कार्ड या आधार कार्ड जैसे ज़रूरी Documents से मेल खाना चाहिए।
- अब आपको अकाउंट खुलवाने के लिए पहले 1000 रुपये जमा करने होंगे।
- अब Bank के कर्मचारी आपके Form को Verify करेंगे ! और Verification के बाद Account Holder को Free में अपने अकाउंट की पासबुक और चेक बुक मिल जाएगी।
Bank of India mein Khata Kaise Kholen?
SBI में अकाउंट खोलने के तरीके की तरह ही Bank Of India में अकाउंट कैसे खोले? इसका जवाब भी बेहद आसान सा है बस आपको नीचे बताई गई बातों को Follow करना है,
- सबसे पहले आपको अपनी नज़दीकी Bank Of India की Branch में जाकर के Visit करना होगा। और वहां पर मौजूद बैंक के अधिकारी से अपने लिए एक नया Bank Account खुलवाने के लिए Form प्राप्त कर लेना होगा।
- इसके बाद आपको मिले इस Application Form के अंदर सभी ज़रूरी जानकारी को बिल्कुल ध्यान से भरना है। जैसे की आपका नाम, पिता का नाम, पता, फोन नंबर आदि।
- अब आप Savings Account, Current Account या फिर Salary Account मे से किस तरह का Bank Account खुलवाना चाहते है। इसे Account Type में सही तरीके से भर दें।
- अब अगर आप Debit Card या फिर Credit Card की सुविधा भी लेना चाहते है ! तो उसके हिसाब से आपको चुनना होगा।
इस Form को बिल्कुल ध्यान से भर देने के बाद ! आपको अपने Signature करके सभी ज़रूरी Documents को Application Form के साथ Attached कर देना होगा ! उसके बाद उस Application Form को Bank की Branch में वापिस से जमा कर देना है।
जितने पैसे आप अपना Bank Account खुलवाते वक्त जमा करवा रहे है। उसकी एक Reciept भी आपको वहां से मिल जाएगी। उसके कुछ दिनों के बाद आपको अपने उस Bank से Passbook और ATM Card को Issue कर दिया जाएगा।
Bank me Online Khata Kaise Kholen?
अब इतना सब कुछ जान लेने के बाद ! अगर आपका मन कहता है की इतनी भाग दौड़ क्यों ही की जाए !और अब आपको अपना ऑनलाइन खाता खुलवाना है ! तो भी कोई बात नही आज मैं आपको यहां ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खुलता है? इसके बारे में भी बताऊंगा तो बने रहिए ऐसे ही,
- सबसे पहले आप जिस भी बैंक में अपना ऑनलाइन खाता खुलवाना चाहते हैं उसकी Official Website पर पहुंच जाएं।
- अब आप जिस तरह का खाता चाहते हैं !उसे चुनें ज्यादातर बैंक आपको इसका निर्णय लेने में सहायता के लिए अलग-अलग तरह के खातों की तुलना करने देते हैं। क्या आप एक Personal Account चाहते हैं ! या आप ऑनलाइन एक Joint Account खोलना चाहते हैं? क्या आप Overdraft Protection और ब्याज अर्जित करने की क्षमता जैसी चीजें चाहते हैं? चेकिंग और बचत खातों से लेकर CD और IRA तक, ऐसे कई तरह के खाते हैं जिन्हें आप ऑनलाइन खोल सकते हैं।
- एक Application Form भरें। जिसके अंदर, आप अपनी सभी Personal जानकारी और सभी ज़रूरी Documents दर्ज करेंगे। आप अपना Username और Password भी सेट कर सकते हैं ! और अपने खाते की सुरक्षा में मदद के लिए Safety Questions भी बना सकते हैं।
ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलें
- अब बैंक को कुछ जानकारी इकट्ठी करने देने के लिए सहमत हों। कभी-कभी, आपका Application Form जमा करने के बाद आपका Approval Process खुद से ही शुरू हो जाता है ! लेकिन कुछ बैंक आपसे पहले Disclosure और Privacy Policies को देखने के लिए कह सकते हैं। कुछ मामलों में आपको कुछ कानूनी सवालों के जवाब देने होंगे, फिर एक बॉक्स चेक करना होगा ! जिससे बैंक आपके और आपके क्रेडिट के बारे में जानकारी एकत्र कर सके।
- अपने Approval Process की जाँच करें। कुछ बैंक आपको बताएंगे कि क्या आपको तुरंत स्वीकृति मिल गई है, जबकि दुसरे कुछ को थोड़ा अधिक समय लग सकता है। आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए बाद में कभी भी साइन इन कर सकते हैं ! या अगर आपको कोई सवाल हों तो बैंक को कॉल कर सकते हैं। अगर आप Approved नहीं हैं, तो वो Process खत्म करने के लिए ! आपको Branch में जाना पड़ सकता है।
अब आप अपना पहला Deposit करें। एक बार Approved हो जाने के बाद, आप अपने नए खाते में कुछ पैसे डालना चाहेंगे। आप इसे दूसरे खाते से Online या फोन पर भी कर सकते हैं। अगर ये आपका पहला खाता है, तो आपको यह कदम Personally नकद या चेक के साथ करने की ज़रूरत हो सकती है।
निष्कर्ष (Conclusion):
आज के इस Article – Bank mein Khata Kaise Kholen के अंदर ! हम सभी ने बैंक अकाउंट खुलवाने के आसान तरीके के बारे में जाना साथ ही इसमें हमने Sbi bank mein khata kaise kholen और Bank of India mein Khata Kaise Kholen के साथ ही साथ Bank me Online Khata Kaise Kholen !
जैसे सवालों के जवाब जानें, उम्मीद करता हूं ! की आपको ये काफी पसंद आया होगा।