ATM Se Paise Kaise Nikale | Withdraw Money From ATM

आज के इस Article में हम सभी ATM se Paise Kaise Nikale के बारे में जानने वाले हैं, मैं समझ सकता हूं की जब कभी भी हमारे हाथों में पहली बार ATM Card आता है तो सबसे पहला सवाल हमारे मन में यही आता है की Atm se Paise Kaise Nikale Jaate hai? क्योंकि शुरुआत में तो ये सब कुछ हम सब के लिए बिल्कुल नया-नया सा होता है और ना ही हमे उतनी समझ होती है,

लेकिन अब हाथ में ATM Card आ ही गया है तो ATM से पैसे कैसे निकालें? के बारे में भी आपको ज़रूर से जान ही लेना चाहिए, क्योंकि आज-कल ATM Machine हर गली के कोने पर पाई जा सकती हैं जिसकी वजह से अब आपको Cash के लिए बैंक में जाकर अपना वक्त बर्बाद करने की भी ज़रूरत नहीं है किसी भी तरह की Emergency में, आप आसानी से ATM में जाकर अपनी ज़रूरत के हिसाब से पैसे निकाल सकते हैं

तो यहां मैं आपको इसी ATM से पैसे कैसे निकालें? के बारे में एक आसान सी Step By Step Guide दे रहा हूं जिसे की आप समझ कर कभी भी ATM से पैसा निकाल सकते हैं

Atm Card se Paise Kaise Nikale?

इसके बारे में जानने के लिए आप नीचे के Steps को Follow कर सकते हैं:

ATM Se Paise Kaise Nikale | Withdraw Money From ATM

1. अपना ATM Card डालें:

सबसे पहले Step में आपको अपने ATM Card को Machine के अंदर डालना है।

 

2. अपनी भाषा चुनें:

Display Screen पर दिखाई देने वाले भाषा के Option में से अपनी भाषा को Select करें।

ATM Se Paise Kaise Nikale

 3. अपना 4 Digit का ATM Pin दर्ज करें:

अपना 4 Digits का ATM Pin Number दर्ज करने के लिए Machine में दिए गए Keypad का इस्तेमाल करें।

याद रखें की आप कभी भी अपना ATM Pin किसी के साथ शेयर न करें। और ध्यान दें कि जब आप Pin दर्ज करते हैं ! तब कोई भी आपको देख ना रहा हो।

Pin डालते समय सावधानी बरतें, क्योंकि गलत Pin से आपका ATM Card ब्लॉक हो सकता है।

 4. लेन-देन (Transaction) के तरीके को चुने:

ATM Screen पर, आप अब अलग-अलग तरह के लेनदेन के Option जैसे की जमा, Transfer, पैसे को निकालना (Withdrawal) देख पाएंगे।

ATM से पैसे निकालने के लिए, आपको Withdrawal के Option को Select करना होगा।

ATM Se Paise Kaise Nikale | Withdraw Money From ATM

 5: Account के प्रकार को चुने:

पैसों को निकालने के Option को Select करने के बाद, Screen आपको अलग-अलग तरह के Account के Options दिखाएगी, जिसमें आपको अपना Account Type चुनना है।

एक Individual के रूप में, आपको एक बचत खाता (Saving Account) चुनना चाहिए, क्योंकि चालू खाते (Current Accounts) Businesses के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक ख़ास तरह के खाते होते हैं।

कुछ ATM आपको अपने खाते में Credit Line जोड़ने का Option देते हैं। जब आपको किसी Emergency में ज़्यादा पैसों की ज़रूरत होती है तब ये आपकी काफी मदद कर सकता है।

 

6. जितना पैसा निकालना है उसे दर्ज कर दें:

अब आपको अपना Withdrawal Amount यानी जितना पैसा आप निकालना चाहते हैं उसे दर्ज करना होगा।

ध्यान दें कि आप अपने Account में रखे पैसों से ज़्यादा का Withdrawal Amount दर्ज न करें।

अब Enter Button को दबा दें।

 7. अब अपने पैसे ले लीजिए:

अब जितना आपने Amount दर्ज किया था उतने पैसे आप अब मशीन के निचले स्लॉट से ले सकते हैं।

 8. अगर ज़रूरी हो, तो Printed Receipt लें:

ATM से पैसे निकालने के बाद, आपको लेनदेन (Transaction) की एक Printed Receipt का एक Option मिलेगा। अगर आप Printed Receipt लेना चाहते हैं, तो हाँ पर Click करें और अपने Transaction को खत्म करें।

9. एक और लेनदेन (Transaction):

अगर अब आप कोई दूसरी Transaction करना चाहते हैं तो उस Option को फिर से Select कर सकते हैं।

नोट: किसी भी बैंक खाते (या तो बचत या चालू) से पैसे निकालने के लिए ! पहले ये ध्यान में रखें की जितना Amount आप निकालना चाहते हैं उतना आपके Bank Account में मौजूद ज़रूर होना चाहिए।

 

हमने अब Atm Card se Paise Kaise Nikale? के बारे में अच्छी तरह से जान लिया है, मगर आज कल ज्यादातर लोगों के पास SBI का Debit Card होता है तो चलिए SBI के ATM से पैसे कैसे निकालते हैं? इसके बारे में अब जान लेते हैं

SBI ATM se Paise Kaise Nikale – Withdraw Money From SBI ATM

SBI यानी भारतीय स्टेट बैंक भारत में Operate होने वाले सबसे बड़े बैंकों में से एक है। जिसके अंदर काफी सारे लोगों के Account मौजूद है तो आईए अब हम इसके ATM se Paise Kaise Nikale ये जानते हैं,

  1. सबसे पहले एक SBI की ATM मशीन खोजें जो आपके आस-पास हो।
  2. अब ATM परिसर में अंदर जाकर अपने कार्ड को मशीन के अंदर डाल दें।
  3. उस भाषा को Select करें जिसमें आप मशीन का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  4. अब अपना 4 Digits का पिन नंबर दर्ज करें।
  5. ATM Screen में से Withdrawal का Option चुनें।
  6. आपके पास किस तरह का खाता है, यानी चालू खाता या बचत खाता (Current Account या Saving Account) को चुनें।
  7. वह Amount दर्ज करें जिसे आप अपने बैंक खाते से निकालना चाहते हैं।
  8. Transaction पूरा होने का इंतज़ार करें।
  9. अपने पैसे लें और ATM परिसर से बाहर निकलें।

 

अब हम सभी ने Sbi ATM se Paise Kaise Nikale? के बारे में भी जान लिया जो की लगभग आम ATM से पैसे निकालने जितना ही आसान था। अब हम PNB के ATM से पैसे निकालने के बारे में जानेंगे की आख़िर PNB के Atm से पैसे कैसे निकालते हैं?

PNB Atm se Paise Kaise Nikale?

तो चलिए अब इस गाइड के साथ शुरुआत करते हैं ! और पंजाब नेशनल बैंक PNB के ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए आपको किस Process को Follow करना है, उसके बारे में जानते हैं।

STEP 1. इस्तेमाल करने से पहले अगर आप इसे पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं ! तो आपको अपने पंजाब नेशनल बैंक के ATM कार्ड को Active करना होगा। अगर पहले से ही Active है ! तो आप इस को छोड़ सकते हैं ! और अगले Step पर जा सकते हैं।

STEP 2. अब आपको अपनें नज़दीक की किसी PNB की Atm मशीन को ढूंढना होगा।

STEP 3. अब आप अपना ATM कार्ड मशीन के अंदर डालें।

STEP 4. एक बार जब आप अपना कार्ड मशीन में डालते हैं ! तो आपको अपना 4 Digits का Personal Pin यहां दर्ज करना होगा। ध्यान रखें कि आपने अपना Pin सही दर्ज किया हो और किसी को नहीं बताया है।

STEP 5. एक बार जब आप अपना 4 Digits का Pin डालते हैं ! तो आपको उस भाषा को Select करना होगा जिसमें आप ATM मशीन का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

STEP 6. अपनी भाषा चुनने के बाद, आपके सामने ATM Screen पर कई Options होंगे, वहां से आपको “Withdrawal” को चुनना है।

STEP 7. बैंक खाते मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं ! और वे बचत बैंक खाते और चालू बैंक खाते हैं, अब आपको उनमें से किसी एक को Select करने के लिए कहा जाएगा।

STEP 8. बैंक खाते को Select करने के बाद ! आपको अपने पंजाब नेशनल बैंक खाते से जितना पैसा निकालना है, उसे दर्ज करना होगा।

STEP 9. अब ATM मशीन आपसे पूछेगी कि क्या आप Transaction Receipt को प्राप्त करना चाहते हैं ! अगर आप चाहते हैं तो हाँ चुनें और अगर आप इसे नहीं चाहते हैं तो नहीं चुनें।

STEP 10. आपका Transaction अब Process कर दिया जाएगा और मशीन आपको पैसे दे देगी।

ये था PNB के Atm से पैसे निकालने का आसान तरीका जो की लगभग बाकी तरीकों के जैसा ही था, अब हम सभी बिना पिन कोड के पैसा कैसे निकाले? के बारे में जानने वाले हैं क्योंकी काफी लोग ऐसे भी होते हैं ! जो अपना पिन कोड भूल जाते हैं इसीलिए उनको अब चिंता करने की कोई ज़रूरत नही है ! बस नीचे बताए गए तरीके को आपको Follow करना होगा,

Bina ATM Pin Code ke Paise Kaise Nikale?

देखिए आज कल के Digital होते दौर में सब कुछ Possible है ! फिर चाहे आप बिना पिन कोड के ATM से पैसा ही क्यों ना निकालना चाहते हो। जी बिल्कुल अगर आप अपने ATM Card के पिन को भूल गए हैं ! तो भी आप एक तरीके से अपनें ATM से पैसे निकाल सकते हैं क्या है वो तरीका आईए जानते हैं,

1- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Google Pay, BHIM, Paytm, PhonePe, Amazon जैसे किसी भी UPI App को खोलना है।

2- फिर आपको ATM Screen पर दिखाए जा रहे QR Cash के Option को Select करना होगा। और उसके बाद अपने Smart Phone से उस QR Code को Scan कर लें।

3- अगले Step में, बस वह Cash Amount दर्ज करें जिसे आप निकालना चाहते हैं ! और फिर आगे बढ़ें बटन को दबाएं। याद रखें कि आप इस सुविधा का इस्तेमाल करके एक बार में सिर्फ 5,000 रुपये ही निकाल पाएंगे।

4- अगले Step में, आगे बढ़ें बटन पर Click करने के बाद, आपको 4 या 6 Digits का अपना UPI पिन टाइप करना होगा

5- इसके बाद आपका Cash उस ATM से निकल जाएगा ! जिसे आप Collect कर सकते हैं।

 

निष्कर्ष (Conclusion):

आज के इस Article के अंदर मैंने आप सभी को ATM se Paise Kaise Nikale? के लिए काफी आसान Steps में Atm से पैसे निकालने का तरीका समझाया है ! जिसे समझ कर कोई भी नया इंसान अब बिना किसी दिक्कत के अपनी ATM Machine से Cash को निकाल सकता है !

Mobile Full Form In Hindi

लेकीन अगर फिर भी आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल उठ रहा है ! या आप मुझे कोई Suggestion देना चाहते हैं तो उसे भी मुझे Comment करके ज़रूर से दे सकते हैं ! मैं आपके हर सवाल का सटीक जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: