Application In Hindi ! आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखें

दोस्तों आजकल देखिए हर किसी को कभी ना कभी एप्लीकेशन लिखने की बहुत जरूरत पड़ जाती है ! अब जैसे कि अगर आप कभी स्कूल में पढ़ते होंगे तो वहां पर कभी आपको छुट्टी लेनी होती होगी ! तब आपको एप्लीकेशन लिखनी हो तो या फिर आपको कोई भी चीज स्कूल में लेनी होती है ! तो उसके लिए आपको हमेशा एप्लीकेशन लिखनी होती है ! एप्लीकेशन क्या आपको वहां पर कोई भी चीज नहीं मिल पाती है ! बहुत सारे बच्चे हैं कुछ लोग बड़े भी हैं जिनको एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है। कुछ लोग यहां पर ऐसे भी होंगे जो इंग्लिश में तो एप्लीकेशन लिख लेते हैं ! लेकिन वह Application In Hindi में नहीं लिख पाते तो यह भी काफी दिक्कत हो जाती लेकिन यह ज्यादा बड़ी दिक्कत में सबसे बड़ी बात यह है ! कि आपको एप्लीकेशन लिखना आना चाहिए।

आप लोग जानते हैं वैसे तो एप्लीकेशन अगर आप नहीं जानते तो आपको सीखना तो पड़ता ही है ! क्योंकि हर जगह अगर आप नौकरी ही करने जा रहे हैं और वहां पर आपको छुट्टी लेनी है ! तो उसके लिए भी आपको एप्लीकेशन देनी होती है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं ! जो एप्लीकेशन को इंटरनेट पर कॉपी पेस्ट करके लिख लेते हैं ! लेकिन यह बिल्कुल गलत बात है आपको एप्लीकेशन खुद से लिखना आना चाहिए ! क्योंकि कभी आप अमरजेंसी में कहीं भी फस जाते हैं ! तो वहां पर आपको खुद ही एप्लीकेशन लिखनी होती है ! और उस वक्त अगर आपको एप्लीकेशन लिखना नहीं आता होगा ! तो वहां पर आपके लिए दिक्कत आ सकती है।

Application In Hindi ! आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखें

 

एप्लीकेशन कैसे लिखें

 

तो दोस्तों आप सभी लोगों के मन में सवाल आ रहे होंगे ! कि आखिर हम एप्लीकेशन को लिखें कैसे क्योंकि बहुत सारे लोगों को यहां पर उसका फॉर्मेट नहीं पता होता है ! कि हम एप्लीकेशन को किस प्रकार लिख सकते हैं ! यहां पर अलग-अलग तरीके से एप्लीकेशन लिखी जाती है ! अगर आप स्कूल में पढ़ रहे हैं तो वहां पर आपको अलग तरीके से एप्लीकेशन लिखनी होती है ! और अगर आप किसी ऑफिस में काम करते हैं तो वहां पर आपको कुछ अलग तरीके से एप्लीकेशन लिखनी होती है।

तो यहां पर दोस्तों हम आपको बताएंगे Application In Hindi आप कैसे लिख सकते हैं ! बहुत सारे लोगों को इसकी जरूरत पड़ती रहती है और जो लोग भारत में रहते हैं ! वहां पर तो आपको Application In Hindi में लिखना बिल्कुल आना चाहिए ! तो चली दोस्त यहां पर एप्लीकेशन से संबंधित आज आपको सारी चीजें बताने वाले हैं।

एप्लीकेशन क्या होता है – Application In Hindi

कुछ लोग यहां पर एप्लीकेशन नाम से थोड़ा सा कंफ्यूज हो जाते हैं। क्योंकि इंग्लिश में पत्र को एप्लीकेशन कहा जाता है ! लेकिन यहां पर एप्लीकेशन का एक और मतलब है ! एप्लीकेशन जो कि आप अपने एंड्राइड मोबाइल में चलाते हैं उसको भी हम एप्लीकेशन कहते हैं। तो जब हम एप्लीकेशन यहां पर गूगल पर लिखते हैं। तो वहां पर थोड़ा बहुत कन्फ्यूजन होता है ! जिसकी वजह से वह लोग एप्लीकेशन की तरफ चले जाते हैं ! जो कि मोबाइल में चलते हैं। तो यहां पर हम पत्र के बारे में बात करने वाले कि पत्र को किस प्रकार से हिंदी में लिख सकते हैं।

पत्रों के कितने प्रकार है – Application In Hindi

पत्र को अगर आप लिखना चाहते हो तो यहां पर भी पत्र के दो प्रकार होते हैं ! पहला होता है औपचारिक और अनौपचारिक तो यहां पर हम नीचे दोनों के बारे में बात करने वाले की दोनों में क्या अंतर है ! और उनके से यहां पर पत्र को लिखते हैं।

1. औपचारिक पत्र
औपचारिक पत्र को हम इंग्लिश में फॉर्मल लेटर भी कहते हैं ! तो यह लेटर उस वक्त लिखे जाते हैं या तो आपको किसी कार्य हेतु किसी को पत्र लिखना पड़े ! या फिर आप अपनी नौकरी से संबंधित कहीं भी पत्र को बेचना चाहते हैं ! तो उस वक्त आप यहां पर फॉर्मल एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं। जैसे – Formal Letter, Resume, Follow Up, Job acceptance letter, Reference letter, cover letter आदि।

2. अनौपचारिक पत्र
औपचारिक पत्र को हम इंग्लिश में अनफॉर्मल भी कह देते है ! इसमें हम अपने परिवार या फिर शादी से सम्बंधित जैसे अवसरों पर पत्र लिकते है। अगर आप किसी को भी बधाई या अपने घर पर बुलाना चाहते है ! तब भी इसका उपयोग कर सकते है। जैसे – Apology letter, Complaint, appreciation, thankyou, condolence, invitation letter आदि।

जो भी आप अनौपचारिक पत्र में लिखते हैं उसमें आप अपनी जो भाषा का उपयोग कर सकते हैं मैं नॉर्मल भाषा का उपयोग कर सकते हैं ! लेकिन यहां पर आप औपचारिक पत्र जब भी आप लिखते तो वहां पर आपको बिल्कुल सही भाषा का उपयोग करना होता है ! क्योंकि वह बिल्कुल फॉर्मल लेटर होता है यहां पर आप किसी अन्य से बात कर रहे होते है। जोकि आपका फॅमिली मेम्वर नहीं होता है।

आवेदन पत्र लेखन के वक्त की सावधानियां :

आप यहां पर किसी भी पत्र को लिख रहे हैं ! तो आपको यहां पर जो हम नीचे सावधानियां बता रहे हैं ! वह सावधानियां जरूर रखी है क्योंकि यहां पर बहुत सारे लोग यह गलती हमेशा करते हैं ! कुछ ना कुछ यहां पर ऐसा लिख देते हैं।
जिससे वह पत्र बिल्कुल ठीक नहीं होता है ! तो यहां पर सारी चीजों को ध्यान पूर्वक देखें।
जब भी आप किसी भी पत्र को लिखे हैं ! तो उसके चारों ओर सामान खाली जगह को छोड़ें।

पत्र को लिखते वक्त कभी भी कठोर या फिर कठिन शब्दों का बिल्कुल उपयोग ना करें !
हमेशा पत्र को लिखते वक्त आपको बिल्कुल सरल भाषा का उपयोग करना है ! जिससे जो भी पत्र को पढ़ें वह सही से उसको पढ़ सके।
हमेशा अपनी व्याकरण को बिल्कुल अच्छा बना कर रखें ! क्योंकि जब भी आप पत्र को लिखते हो तो वहां पर बहुत सारी गलतियां करते हैं जिसकी वजह से पत्र को पढ़ने में अच्छा नहीं लगता है

Application In Hindi का प्रारूप

बहुत सारे लोग को यहां पर पत्र में सही तरीके से लिखना नहीं आता ! कि आपको यहां पर विषय कहां पर लिखना है और यहां पर आपको डेट कहां रखनी है ! ऊपर नीचे लिख देते जिसकी वजह से पत्र बिल्कुल खराब साथ दिखने लगता है ! तो यहां पर पत्र का जो प्रारूप होता है वह भी जानना बहुत जरूरी होता है ! अगर आप कभी भी फॉर्मल लेटर को लिख रहे हैं तो वहां पर तो सबसे ज्यादा जरूरी है ! अगर आपका लेटर ही बिल्कुल बेकार होगा तो वहां पर वह आदमी आपसे बात तक नहीं करना चाहेगा।

सामान्य Application In Hindi का प्रारूप
सेवा में
श्रीमान/श्रीमती / सुश्री (अधिकारी का पदनाम )
कार्यालय का पता

विषय :- (जिस विषय के रिलेटेड आप यह आवेदन लिख रहे हैं उसको शार्ट में लिखिए )
आवेदन की मुख्य बातें
समापन
अपना हस्ताक्षर नाम और पता
दिनांक

Application In Hindi लेखन के विभिन्न प्रारूप

ऊपर जो भी हमने आपको लेटर का प्रारूप दिखाया है ! यह बिल्कुल सिंपल लेटर है अगर आप यहां पर किसी के भी लिए हुए हैं पर लेटर लेकर है ! बिल्कुल सादर सत्व आप ऊपर दिए हुए लेटर का उपयोग कर सकते हैं बिल्कुल सही तरीका होता है ! एक लेटर को लिखने का तो नीचे हम आपको और भी कुछ तरीके बताएंगे ! यहां पर आपको अलग-अलग विषयों पर लेटर लिखना होता है।

आवेदन संख्या :01

विषय :- बहिन के विवाह के कारण दो सप्ताह की छुट्टी
सेवा में
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
केंद्रीय विद्यालय रोहतका
हरियाणा

विषय : – दो सप्ताह की छुट्टी के संबंध में

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय इस अप्रैल महीने के 4 तारीख को मेरी बड़ी बहिन सुस्मिता का विवाह तय हुआ है। इस खुशी के मौके पर सब सही से सम्पन्न करने में मेरी अहम जिम्मेदारी है क्युकी में ही एकलौता लड़का हु। पिताजी का भी यही कहना है कि मैं थोड़े दिन तक घर पर ही रुंकू ! और इस समारोह के पूरा करने में उनका सहयोग करूँ ।

अतः आपसे सविनय निवेदन है ! कि आप कृपा पूर्वक मेरी इस प्रार्थना को स्वीकार करते हुए मुझे दो सप्ताह की छुट्टी देने की कृपा करें। इस कार्य के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा ।

आपका विश्वासभाजक छात्र:
सुमित कुमार
कक्षा-10
क्रमांक-03

आवेदन संख्या : 02

विषय :- बुखार से पीड़ित होने के कारण चार दिनों की छुट्टी।

सेवा में
श्री मान प्रधानाध्यापक महोदय
केंद्रीय विद्यालय अलीगढ
उत्तर प्रदेश

विषय :- बुखार से पीड़ित होने के कारण चार दिनों की छुट्टी।

महाशय मैं पिछले पांच दिनों से में बुखार से पीड़ित हूँ । उपचार हेतु चिकिसक से कांटेक्ट करने पर उन्होंने दवाई के साथ चार दिनों के लिए आराम करने का परामर्श दिया है। अतः आपसे निवेदन है कि मेरी दिनांक 3-जनवरी से 7 जनवरी तक चार दिनों के लिए छुट्टी देने की कृपा करें । इस कार्य के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा ।

आपका विश्वास भाजक छात्र
सुमित बघेल
कक्षा -11
क्रमांक-05

आवेदन संख्या :-03

विषय :- अपने गाँव में जाने के लिए एक दिन की छुट्टी

सेवा में
श्री मान प्रधानाध्यापक महोदय
केंद्रीय विद्यालय रोनकपुर हरियाणा

विषय :- अपने गाँव में जाने के लिए एक दिन की छुट्टी

महोदय गाँव पर मेरे दादा जी की बहुत ज्यादा तबीयत खराब हो रही है ! जिसकी वजह से उनकी सही से सेवा करने के लिए सुश्रुषा और देखभाल के लिए मेरी फॅमिली गांव जा रहा है। मैं भी अपने दादा जी का हालचाल जानना चाहता हु जिसके लिए मुझे गाँव जाना है। उनकी थोड़ी सेवा सुश्रुषा करके और उनका हाल चाल लेकर मैं जल्द ही विद्यालय आकर दुबारा से अपनी पढ़ाई में जुट जाऊंगा।
अतः: आपसे विनम्र निवेदन है ! कि आप मुझे एक दिनों के लिए मेरी छुट्टी के आवेदन को स्वीकार करते हुए मुझे छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें। इस कार्य के लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वास भाजक छात्र
सुमिता कुमार
कक्षा -12
क्रमांक-01

आवेदन संख्या :-04

विषय :- बैंक खाता खुलवाने के लिए प्रबन्धक को आवेदन

सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबन्धक महोदय
भारतीय स्टेट बैंक
अलीगाँव , हरियाणा।

विषय :- बैंक खाता खुलवाने के लिए।

महाशय मैं नवी कक्षा की छात्रा हूँ ! और इस साल मुझे राज्य सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति के लिए चुना है। सरकार की तरफ से मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए बैंक में अपने नाम पर अकाउंट होना जरुरी है। मैंने बैंक अकाउंट को खुलवाने के लिए सभी फॉर्म को भर कर आवश्यक फॉर्म को भी संलग्न कर दिया है।

आपसे निवेदन है कि इस बैंक में मेरा अकाउंट खोलने के लिए अनुमति प्रदान करते हुए ! जल्दी आवश्यक कार्रवाई करें। इस कार्य के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगी ।

आपकी विश्वासी
रश्मि
कक्षा -8
क्रमांक-22

Conclusion

तो दोस्तों यहां पर हमने आपको बताया कि Application In Hindi क्या है ! और हम कैसे पत्रों को लिखते हैं सारी जानकारी हमने आपको दिया ! पर कितने प्रकार होते पत्रों के बहुत सारे लोगों को इसके बारे में भी नहीं पता होता है ! और यहां पर पत्रकारों से लिख सकते हैं ! वह सारी जानकारी आपको दिए तो अगर आप को भी पत्र लिखना नहीं आता है !

पढ़ें – Whatsapp से पैसे कैसे कमाएँ

तो आप ऊपर दिए हुए तरीकों से पत्र को लिखना सीख सकते हैं ! यहां पर हमने आपको कुछ अलग अलग विषयों पर पत्र भी लिख कर बताए हैं ! तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल कमेंट में मुझे जरूर बताइएगा ! अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

%d bloggers like this: