App Lock Master क्या है ! Lock Apps & Pin & Pattern Lock कैसे यूज़ करें !
App Lock Master से अपने मोबाइल की कोई भी एप्लीकेशन को कैसे लॉक करें ! इसके जरिए कोई भी एप्लीकेशन पर पैटर्न पेन पासवर्ड लॉक लगा सकते हैं ! आप सभी को यह एप्लीकेशन को जरूर यूज़ करना चाहिए बहुत यूज़फुल एप्लीकेशन है !
App Lock Master क्या है
App Lock Master ट्रस्टेड एप्लीकेशन है ! जो ज्यादातर लोग एप्लीकेशन पर लॉक लगाते हैं ! तो इस एप्लीकेशन का जरूर यूज़ करते हैं ! इसके माध्यम से आप कोई भी एप्लीकेशन पर Password लॉक Pin यह पैटर्न कोई भी लॉक लगा सकते हैं !
जैसे आप लोग बहुत सारी एप्लीकेशन यूज़ करते हैं ! लेकिन आप लोग कोई भी एप्लीकेशन पर लॉक लगाकर नहीं रखते हैं ! तो कोई भी अगर आपका मोबाइल लेता है ! और अगर आपके मोबाइल पर लॉक नहीं लगा है ! तो वह कोई भी एप्लीकेशन को ओपन करके देख सकता है ! और आपकी किस से किस से बात हुई क्या क्या बात हुई यह सब कुछ देख सकता है !
अगर वह चाहे तो आपके मोबाइल से किसी न किसी पर मैसेज कर सकता है ! जिससे आपकी प्राइवेसी खतरा रहेगा ! तो आप लोगों को इस एप्लीकेशन को जरूर यूज़ करना चाहिए !
Lock Master ऐप कैसे यूज़ करें
App Lock Master एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर भी डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगी ! और अगर आप लोग यहीं से डाउनलोड करना चाहते हैं ! तो आप को सबसे नीचे साइड में डाउनलोड लिंक मिल जाएगा ! Click करके Download कर सकते हैं !
एप्लीकेशन ओपन करने के बाद ऐसा पेज ओपन होगा आप लोग इस फोटो के माध्यम से देख सकते हैं !
यहां पर आपके मोबाइल की सभी एप्लीकेशन शो करेंगे ! जो भी एप्लीकेशन पर आप लॉक लगाना चाहते हैं ! उसको सेलेक्ट कर लेना है ! जैसे आप सिलेक्ट करेंगे तो एप्लीकेशन के साइड में लॉक शो करेगा ! फिर प्रोटेक्ट पर क्लिक करना है !
यहां पर आपको अपने हिसाब से पैटर्न लॉक पिन लॉक पासवर्ड लॉक जो लगाना हो यहां पर क्रिएट करना है ! और जो परमिशन मांगे सभी Allow करना है ! आपकी उस एप्लीकेशन पर लॉक लग जाएगा !
Lock Master एप्लीकेशन को डीएक्टिवेट कैसे करें
दोस्तों जैसे आप लोग एप्लीकेशन पर लॉक लगा देते हैं ! तो अब बिना आपकी मर्जी के कोई एप्लीकेशन को वह Open नहीं कर सकता है ! फिर बाद में आप चाहते हैं मेरी कोई भी एप्लीकेशन पर लॉक न रहे !
तो इस एप्लीकेशन को आप कैसे डीएक्टिवेट कर सकते हैं ! चलिए बताता हूं जो अप्लीकेशन पर आप लॉक लगाए होंगे ! वहां पर लॉक शो करेगा आप लोग फोटो के माध्यम से देख सकते हैं !
जो भी एप्लीकेशन से लॉक को हटाना चाहते हैं ! उस पर जो लॉग शो करेगा उस पर टच करना है ! वह अप्लीकेशन से लॉक हट जाएगा ! अब कोई भी बिना पासवर्ड पेटर्न लॉक के कोई भी एप्लीकेशन को ओपन कर सकता है !
मैं जो प्रोसेस बताया हूं ! उस के माध्यम से इसी तरह आप लोग ऐप लॉक मास्टर के जरिए कोई भी एप्लीकेशन पर लॉक लगा सकते हैं ! और जब आप लॉक हटाना चाहे तो जो तरीका बताया हटाने का उसी तरह हटा भी सकते हैं !
Advanced
एडवांस में आपको सिक्योरिटी प्रोटेक्शन मैजिक फीचर्स यह मिल जाएंगे ! इन के माध्यम से आप फिंगरप्रिंट लॉक को भी लगा सकते हैं !
दोस्तों इसी तरह आप लोग लॉक मास्टर एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं !
धन्यवाद