App Lock क्या है ! How To Use App Lock ! App लॉक कैसे करें
App Lock क्या है इस एप्लीकेशन को कैसे यूज़ करें ! दोस्तों आप लोग भी अपने मोबाइल की कोई भी एप्लीकेशन पर लॉक लगाना चाहते हैं ! तो इस एप्लीकेशन के माध्यम से लॉक कैसे लगा सकते हैं चलिए बताता हूं !
App Lock क्या है
दोस्तों App Lock के माध्यम से आप अपने मोबाइल की कोई भी एप्लीकेशन को ब्लॉक कर सकते हैं ! आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्ट फोन यूज करते हैं ! और इस स्मार्टफोन में बहुत सारी एप्लीकेशन पहले से इंस्टॉल होती है !
बाद में आपको जो भी एप्लीकेशन डाउनलोड करना होता है ! आप लोग ज्यादातर एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेते हैं ! और कुछ एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलती है ! आप लोग Browser के थ्रू डाउनलोड कर लेते हैं !
और कोई भी एप्लीकेशन पर आप लॉक लगाना चाहते हैं ! आप लॉक नहीं लगा पाते हैं ! तो कोई भी आपके प्लीकेशन को ओपन करके देख सकता है ! कि क्या क्या यूज कर रहे हैं या आप लोग किससे किससे बात करते हैं ! यही सब जानकारी को आप लोगों से छुपाना चाहते हैं ! तो आप लोग इस एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं ! फिर बिना आपकी मर्जी के कोई एप्लीकेशन को ओपन नहीं कर सकता है !
App Lock कैसे यूज़ करें
App Lock के माध्यम से कैसे लॉक लगाएं ! दोस्तों इस एप्लीकेशन को आप लोग Play Store के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं ! और जो आर्टिकल आप लोग देख रहे हैं ! उसमें सबसे नीचे आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा वहां पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं !
एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लेना स्क्रीन शॉट के माध्यम से आप लोग देख सकते हैं!
आपको यहां पर कोई भी पैटर्न को Draw कर लेना है ! फिर कंफर्म कर लेना है Agree & Start पर क्लिक करना है !
और यहां पर Privacy और Protect का ऑप्शन शो करेगा !
Privacy
Privacy में आपके मोबाइल की सभी एप्लीकेशन शो करेंगे ! और उसके साइड में Lock ऑप्शन शो करता है ! जिस भी एप्लीकेशन को आप लॉक करना चाहते हैं ! उस एप्लीकेशन के राइट साइड में लॉक ऑप्शन शो करेगा वहां पर Click करना है !
जो भी परमिशन मांगेगा Allow कर देना है ! और Parmit पर क्लिक करना है परमिशन को Allow करने के बाद जो आप ऐप को सेट किए होंगे लॉक हो जाएगा !
उस एप्लीकेशन को कोई ओपन करेगा तो ओपन नहीं कर पाएगा ! जब तक आप पैटर्न लॉक नहीं बताएंगे ! दोस्तों इसी तरह आप लोग App Lock के माध्यम से किसी भी ऐप पर लॉक लगा सकते हैं !
Protect
Protect सेटिंग में तीन ऑप्शन शो करते हैं !
- Security
- General
- Magic
Security ऑप्शन पर अनलॉक सेटिंग सिक्योरिटी सेटिंग फिंगरप्रिंट लॉक इंट्रूडर सेल्फी यह शो करता है ! इस सेटिंग से आप पैटर्न लॉक को भी चेंज कर सकते हैं ! यह हटा भी सकते हैं ! मेल भी चेंज कर सकते हैं ! फिंगरप्रिंट लॉक भी लगा सकते हैं !
General से पावर सेविंग मोड को ऑन कर सकते हैं ! एडवांस प्रोटेक्शन कर सकते हैं ! ऐप लॉक को ऑटो स्टार्ट कर सकते हैं ! री लॉक कर सकते हैं !
Magic से एनिमेशन को चेंज कर सकते हैं !
एप्लीकेशन से Lock को कैसे हटाए
आपने मोबाइल की कोई भी एप्लीकेशन पर Lock लगा दिए हैं ! तो अब बिना आपकी मर्जी के कोई एप्लीकेशन को ओपन नहीं कर सकता है ! जैसे बाद में आप एप्लीकेशन से Lock को हटाना चाहते हैं !
तो जो भी एप्लीकेशन पर आप Lock लगाए हैं ! उसके साइड में Lock शो करेगा लॉक पर क्लिक करना है ! वह एप्लीकेशन से Lock ऑटोमेटिक हट जाएगा !
इसी तरह आप लोग App Lock के माध्यम से अपने मोबाइल की कोई भी एप्लीकेशन पर Lock लगा सकते हैं ! और बाद में जब हटाना चाहे इसी तरह हटा भी सकते हैं !
धन्यवाद !