App Banakar Paise Kamaye ! How To Make Appication

App Banakar Paise Kamaye दोस्तों जैसा कि आप देख ही रहे होंगे ! कि आज के समय में कितने सारे Mobile Applications मौजूद हैं ! हमारे फोन में। लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि आप Applications के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं ! जी हां अच्छी खासी इनकम हो जाएगी !

App Banakar Paise Kamaye

जैसे कि आज के समय में कुछ बहुत ही ज्यादा प्रचलित Mobile Applications है ! जैसे कि Pubg Mobile, Hotstar, Amazon , Paytm जैसी बहुत सारी Applications हम और आप इस्तेमाल करते हैं !

और इससे कंपनियां लाखों करोड़ों रुपए कमाई कर रही हैं ! हम आप तो बस इन्हें इस्तेमाल करना जानते हैं ! और इन्हें बिना और कुछ जाने बस सिर्फ इस्तेमाल किए जा रहे हैं ! लेकिन इनके पीछे जो दिमाग लगा है ! वह किसी ने अपने फायदे के लिए लगाया है हालांकि इससे हमें भी कुछ मिल रहा है ! कुछ जानकारियां, कुछ मनोरंजन लेकिन दोस्तों इस से घर का खर्चा नहीं चलता, पेट नहीं भरता ! लेकिन बनाने वालों ने दिमाग लगाया कुछ अलग सोचा इसे बनाया और आज लाखों करोड़ों की कमाई कर रहे हैं !

और अपना नाम भी कुछ ऐसा बना चुके हैं ! कि शायद अब उनकी जगह और कोई ना ले पाए तो ऐसे ही आप भी पैसे कमाना चाहते हो ! और अपना कुछ अलग नाम बनाना चाहते हो बाकी के लोगों से तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो ! क्योंकि यहां हम आपको आज यही बताने वाले हैं ! कि कैसे आप Mobile Application बनाकर उससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

आज हम आपको जो जानकारी देने वाले हैं वह बहुत ही महत्वपूर्ण और बहुत ही फायदेमंद जानकारी है ! जिससे आप अपने जीवन भर और हो सकता है ! आपके बच्चे भी अपनी पूरी जिंदगी इससे कमाई करें ! तो दोस्तों अगर आप भी हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं ! प्रयास करते रहते हैं और आप आधुनिक चीजों में विश्वास रखते हैं ! तो आप इस तरीके को जरूर अपनाएं  !

App Banakar Paise Kamaye ( ऍप्लिकेशन क्या है )

मुझे यकीन है ! कि अगर आप इस तरीके को अच्छे से आजमाते हैं  !और इस पर अमल करते हैं  ! तो जरूर ही आपको सफलता मिलेगी।

लेकिन उससे पहले अगर आप यहां पहली बार आ रहे हो ! या फिर आपने हमारे इस Website को अभी तक Subscribe नहीं किया है ! तो बिना समय गवाएं जल्दी से नीचे की ओर दाहिनी तरफ जो लाल रंग का Bell icon दिख रहा है ! उसे जल्दी से दबा दो ताकि आप हमारे पेज पर आने वाली सभी अपडेट को पा सके ! क्योंकि हम हमेशा आपकी जरूरत के हिसाब से नई-नई और रोचक जानकारियों वाली post लेकर आते रहते हैं। तो जल्दी से दबा दो Bell icon को फिर आगे चलते हैं ! दबा दिया बहुत बढ़िया चलिए चलते हैं।

तो दोस्तों एक Application से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक App बनाना होगा। तो अभी आपको लगेगा किसके लिए तो computer coding यानी कि programming language सीखना होगा ! तो हां दोस्तों इसके लिए आपको programming language की जानकारी होना तो जरूरी ही है ! रुकिए जरा लेकिन अगर आपको नहीं आता है तो भी कोई बात नहीं है !

आपका कोई दोस्त जानता है तो आप उनसे बनवा सकते हैं। लेकिन अगर कोई दोस्त भी नहीं जानता है ! लेकिन आपके दिमाग में कुछ बढ़िया विचार हैं ! आपको लगता है कि अगर इस तरीके से App को बनाया जाए जरूर लोगों को पसंद आएगा ! तो फिर आप किसी developer को हायर करके अपनी सारी विचार (ideas) बता कर उन से बनवा सकते हैं !

एप्पलीकेशन कैसे बनाते हैं 

और जैसा आप चाहते हैं developer ठीक है ! आपको वैसा ही application बना कर दे देगा जिससे आने वाली सारी कमाई सिर्फ आपकी होगी ! तो  App Banakar Paise Kamaye अभी अगर आपको programming आती है ! तब तो बहुत बढ़िया है लेकिन अगर नहीं भी आती है ! तो भी आप बनवा सकते हैं !

अभी आपको एक बढ़िया सा idea सोचना है ! और फिर उससे एक mobile application की शक्ल दे देनी है ! तो जब आपका mobile application आपके मन मुताबिक बन कर तैयार हो जाए ! तब आप उसे आप Google की एक service है Google admob उससे जोड़( link) लीजिए।

अब आप सोच रहे होंगे कि ये Google admob क्या होता है ! तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि जैसे Google AdSense है ठीक वैसा ही Google admob भी है ! Google AdSense से आप YouTube और website पर revenue generate करके कमाई करते हैं ! Google play store पर मौजूद applications से कमाई करने के लिए Google admob का इस्तेमाल किया जाता है !

इसके लिए आपको Google AdSense की तरह योग्य ( eligible ) होने की जरूरत नहीं है ! आपके पास traffic हो या फिर ना हो आप अपने application को Google admob से लिंक कर सकते हैं ! और फिर इसे Google play store पर डालकर सबके लिए प्रकाशित (publish ) कह सकते हैं ! फिर इसके बाद आपके application पर जितना traffic आएगा ! उसके जितने downloads होंगे !

जितना उसे इस्तेमाल किया जाएगा उसी हिसाब से आपका revenue generate यानी कि आपकी कमाई होगी ! आप बहुत ही आसानी से Google AdSense , Google admob से अपने खाते (bank account) में भेज( transfer) सकते हैं।

एप्पलीकेशन से पैसे कैसे कमाते हैं 

और आप अपने application को और ज्यादा प्रचलित करना चाहते हैं ! Google AdSense के जरिए उसका Ad करके भी उसके उचित और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं ! जो उसका इस्तेमाल करेंगे तो उससे आपको और ज्यादा लाभ होगा ! और आपका application और ज्यादा प्रचलित यानी कि popular होगा ! और जितना ज्यादा या प्रचलित होगा ! उतना ही आपके लिए फायदेमंद होगा ! और आप भी कुछ ही समय में एक brand बना सकते हो !

जैसे कि आज के समय में आपके ही mobile phone के अंदर आप देख सकते हो ! बहुत सारे applications आपको दिख जाएंगे शायद जिनकी जगह भविष्य में कोई और नहीं ले सकता ! तो अगर आप भी यह तरीका आजमाते हो तो आने वाले समय में हो सकता है ! आप की जगह भी कोई और ना ले पाए।

application को ज्यादा प्रचलित करने के लिए  social media account पे अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं ! जिससे वह प्रचलित होगा और आपकी कमाई बढ़ेगी।

आप देख ही सकते हो आज के समय में applications से कितनी ज्यादा कमाई की जा सकती है ! जैसे कि pubg mobile यह एक mobile game application है ! और इसके 100 million से भी ज्यादा downloads है ! जिससे वह लाखों की कमाई हर महीने करता है।

Paytm से भी आज करोड़ों के transactions हर समय किए जा रहे हैं ! और इन सभी से paytm भी लाखों की कमाई कर रहा है।और ठीक इसी तरह hotstar भी है ! जोकि आज सबसे ज्यादा प्रचलित mobile applications मे से एक है !

mobile applications

दोस्तों सोचिए अगर जिस किसी ने भी इसे बनाया है उसने यह दिमाग न लगाया होता ! तो क्या वह आज इतना कमा रहा होता। नहीं ना….
तो इसी तरह आप भी अगर कुछ ऐसे ही सबसे अलग और बेहतरीन विचार (ideas) सोच सकते हैं ! और उसे हकीकत में बदलने की क्षमता रखते हैं तो फिर मुझे यकीन है  ! कि आप यह कर लेंगे।

यानी कि सिर्फ ज्ञान का होना आवश्यक नहीं है ! जब तक उस ज्ञान का उचित प्रयोग ना किया जाए तब तक वह ज्ञान व्यर्थ है ! अगर आप भी कुछ ज्ञान रखते हैं ! आपको भी अपनी सोच पर यकीन है ! तो दोस्त मेरा यकीन मानो आप आज से ही शुरुआत कर दो !

धन्यवाद…..।

Leave a Reply

%d bloggers like this: