Airtel Thanks App Download Kaise Kare | Airtel Thanks App
Airtel Thanks App Download कैसे करें ! दोस्तों मैं आपको बताऊंगा ! इसके अलावा बताने वाला हूं ! पूरे अच्छी तरीके से कि Airtel Thanks App से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं ! और आप Airtel Thanks App की मदद से क्या क्या काम कर सकते हैं ! Airtel Thanks App को कैसे यूज़ करना है ! इसका भी Full Tutorial मैं बताने वाला हूं ! ताकि आपको पता चल सके ! कि Airtel Thanks App आपको किस तरीके से Use करना है !
Airtel Thanks App Download Kaise Kare
आज के समय में भारत में गिने-चुने टेलीकॉम कंपनियां है ! जिसमें 2 ऐसी Telecom कंपनियां है ! जिनके बीच में अक्सर Competition रहता ही है ! Airtel और Jio ! Jio ने तो अपना My Jio App Launch किया हुआ था ! Jio जैसे ही निकला उसका My Jio App Launch हो गया था ! इसमें काफी सारी मजेदार Services दी गई थी ! My Airtel App इससे पहले ही Launch हुआ था ! लेकिन My Airtel App में इतनी सारी Services नहीं थी !
जब My Jio App Launch हुआ ! इसके बाद My Airtel App में भी काफी सारी नई अच्छी Services Add की गई ! My Airtel App का नाम बदलकर अब Airtel Thanks App रख दिया गया है ! दोस्तों Airtel Thanks App Download कैसे करें !
Mobile में Airtel Thanks Download कैसे करें
Airtel Thanks App डाउनलोड करने के लिए Play Store को Open कर लेना है ! अब Play Store पर Search कर लीजिए Airtel Thanks App ! आपके सामने Airtel Thanks App आ जाएगा ! अभी Airtel Thanks App को आपको Download करने के लिए आप Install पर Click कर देना है ! यहां पर आप के Mobile Phone में Airtel Thanks App Install हो जाएगा ! दोस्तों अगर आप यह सारा Process नहीं करना चाहते हैं ! तो इसके लिए आपके पास एक और तरीका है ! नीचे आपको Airtel Thanks App का Link दे दिया है ! जिसमें जाकर आप सीधे इसे Install कर सकते हैं !
दोस्तों इसके बाद आपको क्या करना है ! इसके बारे में आपको विस्तृत रूप से बताने वाला हु !
Airtel Thanks App का उपयोग कैसे करे
सबसे पहले Airtel Thanks App को Open कर लेना है ! Open करते ही आपके सामने जो Page ओपन होगा ! उसमें आपको अपना Mobile Number डालने के लिए दिख रहा होगा ! यहां पर आप अपना Airtel का Mobile Number डाल दीजिए ! मोबाइल नंबर डालने के बाद जब Login पर क्लिक करेंगे ! तो आपकी Airtel नंबर पर एक OTP आएगा !
इस OTP के जरिए आप Log In हो जाएंगे ! Log In होने के बाद आपके सामने जो Interface आएगा ! उसमें आपको अपने Airtel नंबर से संबंधित सारी जानकारियां दिखाई देंगी ! जैसे कि आपके Airtel नंबर में इस वक्त कितना Data मौजूद है ! या फिर अभी कितने दिन तक Recharge चलने वाला है ! ये सारी चीजें आपको दिखाई देंगी !
आप चाहे तो इसमें और भी Account Add कर सकते हैं ! मेरा कहने का मतलब यह है कि यहां पर आप और भी नंबर Add कर सकते हैं ! इसके लिए आपको Profile में जाना है ! Profile में जाने के बाद यहां पर आपको Add Account दिख रहा होगा ! ऊपर की तरफ यहां पर आप Add Account पर Click कर दीजिए ! Add Account पर Click करके आपको जो भी Mobile Number और Add करना है ! वह मोबाइल नंबर डालकर Same Process को फिर से करना है ! उस मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा ! उस OTP को डालकर आप एक और नंबर यहां पर Add कर सकेंगे ! इससे आपको इस नंबर की भी सारी जानकारियां मिलती रहेगी !
Airtel Thanks App के फायदे
इसके अलावा Airtel Thanks App के कई सारे फायदे हैं ! यहां पर आपको नीचे Services दिख रहा होंगा ! Services में आप जाएंगे तो आपके सामने कई सारे Option खुल जाएंगे ! यहां पर आप मोबाइल रिचार्ज ,डीटीएच रिचार्ज, ट्रैवलिंग ,मूवी टिकट, शॉपिंग ! आदि से संबंधित कई सारे काम कर सकेंगे ! इसके लिए आपको UPI की जरूरत होगी ! तो Airtel Thanks App से आप UPI भी कर सकेंगे ! यहां पर आपका जो भी Bank Account है ! उसको यहां पर आप Add कर सकते हैं ! और यहां पर अपना UPI Create कर सकते हैं !
इसे पढ़िए- Vodafone Callertune कैसे लगाएँ
इसके अलावा आप Airtel Thanks App में भी Airtel बैंक में अपना Account Open करवा सकते हैं ! इसके लिए आपको Agent की जरूरत पड़ेगी ! यह Process करके आप Airtel Thanks App की मदद से इसका भी फायदा उठा सकते हैं !
I Hope आपको समझ आ गया होगा कि Airtel Thanks App Download कैसे करना है !