Airtel Caller Tune Free Kaise Lagaye ! Free Airtel Callertune
Hello दोस्तो आप सभी का एक फिर से स्वागत है ! जैसा कि आप सभी जानते है मोबाइल फोन आज के समय में कितना जरूरी हो गया है ! मोबाइल फोन के जरिए आप किसी से भी कहीं भी एक सेकंड के अंदर बात कर सकते है ! ऐसे में आप को भी कई जगह से फोन आता होगा ! जिसमें कुछ फोन ऐसे भी होते होंगे जिसे आप उठा ना पाते होंगे ! किसी कारण कि वजह से आप यदि किसी का फोन ना उठा पाए ! ऐसे में जो आपको फोन कर रहा हो वो जरूर बोर हो जाएगा ! आज के इस डिजिटल जमाने में एक शानदार सुविधा आई जिसे हम कॉलर ट्यून के नाम से जानते है। इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा कि कैसे आप Airtel Caller Tune Free में लगा सकते है !
दोस्तो कैसे आप एयरटेल का कॉलर ट्यून फ्री लगा सकते है ! ये जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए !
Airtel Caller Tune Free क्या है।
दोस्तो जैसा की आप जानते है कि मै आप सब को बताने वाला हू ! किस तरीके से आप आसानी से बिना पैसा लगाए एयरटेल का कॉलर ट्यून फ्री में पा सकते हो ! इससे पहले मै आपको ये बताना चाहूंगा कि एयरटेल कॉलरट्यून क्या है ! इसे कैसे उपयोग कर सकते है ! एयरटेल कंपनी के द्वारा ये कॉलर ट्यून दिया जाता है ! जिसमें आप पसंद का कोई भी गाना चुन सकते है ! आप चाहे फिल्मी गाने चुने और चाहे भक्ति गीत चुने ! हर प्रकार के गाने आप चुन सकते है ! लेकिन एक खास बात आपको आज से साल पहले तक ये बात पता होगा ! अक्सर आपके फोन में कॉलर ट्यून लगाने के लिए मेसेज आता है ! जिसे दबाते हि आपका पैसा कट जाता होगा !
आपको समझ आ गया होगा की एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने के लिए पैसे देने पड़ते है ! इसमें काम से कम 50 रुपए तक लग सकते है ! आपको मै ऐसा तरीका बताने वाला हूं ! जिसके बाद आपका एक रुपया भी नहीं लगेगा ! आप अपने दोस्तो यारो परिवार वालो को उनके पसंद का गाना भी सुना पाओगे ! जब भी आपको कॉल करेगे उनको पसंदीदा गाना भी सुनने को मिलेगा।
एयरटेल कॉलर ट्यून फ्री में लगवाने के फायदे।
तो दोस्तो एयरटेल कॉलर ट्यून लगाने से आपको कई सारे फायदे हो सकते है ! एक तो आप का लोगो के प्रति
इंप्रेशन अच्छा होगा ! वहीं दूसरे लोगो का भी मन हल्का हो जाएगा ! दिमाग भी शांत हो जाएगा ! ऐसे में कोई यदि आपको गुस्से में कॉल करे तो हो सकता है ! गाना सुनने के बाद उसका मन शांत हो जाए ! ऐसे ही अगर आप से कोई गुस्सा है ! उसे मनाने के लिए भी आप कॉलर ट्यून का प्रयोग कर पाओगे।
एयरटेल में कॉलर ट्यून फ्री में लगाने का जो तरीका है ! उसके लिए आपको एंड्रॉयड फोन की जरूरत पड़ेगी ! अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन नहीं भी है ! फिर भी फिक्र करने की कोई बात नहीं मै आपको इसके लिए भी एक तरीका बताने वाला हूं ! तो दोस्तो जैसा की आप सभी जानते है ! आज के इस माहौल में आप किसी को भी जिस तरीके से खुशी दे यह अच्छी बात होगी ! ये जानने के लिए कि आप किस तरीके से एयरटेल कॉलर ट्यून फ्री में कैसे लगा सकते है ! इस आर्टिकल को आगे और अंत तक पढे !
caller tune कैसे लगाए।
दोस्तो अब हम बात करेगे कि किस तरीके से आप एयरटेल फ्री कॉलर ट्युंन लगा सकते है ! सबसे पहले तो आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है !
लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है ! इस ऐप की सबसे खास बात ये होगी की ये ऐप एयरटेल से जुड़ा हुआ है। इसके आप और भी कई सारे फायदे उठा सकते है ! इसके और भी कई फायदे आर्टिकल में मै आपको आगे जरूर बताऊंगा !
Wynk music app से एयरटेल फ्री Callertune कैसे लगाए।
दोस्तो चलिए तो आगे बात करते है ! इस ऐप को इंस्टाल करने के बाद आपको परमिशन को allow कर देना है। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा ! ये ऐप आपको तभी फायदे देगा जब आप एयरटेल के कस्टमर होंगे ! आपको अपने फोन नंबर से Wynk music app पर रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा !
Registration करने के लिए सबसे पहले आपको Registration के विकल्प को चुनना होगा ! चयन करने के बाद आपको अपना Mobile Number डाल देना है ! Mobile Number डाल देने के बाद आप अब जैसे ही register पर क्लिक करेगे ! वैसे ही आपके नंबर पर एक otp आएगा ! इस otp को डालने के बाद आप wynk music app पर सफलता पूर्वक रिजिस्टर हो जाओगे !
अब आपको इसमें जिस भी गाने को अपना कॉलरट्यून बनाना है ! उस गाने को Search कर लेना है ! Search करने के बाद जब वो गाना आ जाएगा तो आप उसे बजा सकेंगे ! अब आप जब उसपर क्लिक करके उसे बजाएंगे ! तब आपको नीचे एक ऑप्शन दिखेगा जो गाने के ठीक नीचे बाए से दूसरा विकल्प होगा ! ये होगा caller tune का विकल्प अब आप इसे select कर लेना है ! जैसे ही आप इसे select करेगे ! आपके स्क्रीन पर एक इंटरफ़ेस आएगा ! जिसमें आपको उस गाने के 2 या 3 हिस्से कॉलर ट्यून के रूप में दिखेंगे ! जिसे आप सुन सकते है ! अब आप उन्हें क्लिक करके सुनेगे ! सुनने के बाद आपको उस कॉलर ट्यून पर क्लिक कर देना है ! इसके बाद आपका वो कॉलर ट्यून बन जाएगा !

Simple फोन में Free caller tune कैसे लगाए।
दोस्तो अगर आपके पास एक एंड्रॉयड फोन नहीं है ! आप अपने सादे Phone में Free Callertune लगाना चाहते है ! जिसके लिए मै आपको सबसे आसान तरीका बताने वाला हूं ! दोस्तो सिम्पल फोन में wynk music app तो इंस्टॉल हो नहीं पाता है ! अब आपको अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य की मदद ले लेना है ! उनके फोन में अपना सिम कार्ड डाल देना होगा ! उसके बाद जैसे कि मैंने उपर बताया है ! उसी प्रकार आपको सभी प्रॉसेस को करना होगा ! जिसके बाद आपके नंबर पर भी कॉलरट्यून एक्टिवेट हो जाएगा ! इसके बाद आपको अपना सिम कार्ड एंड्रॉयड से निकाल कर अपने छोटे फोन में डाल लेना है ! अब बहुत ही आसानी से आप अपने सिम्पल फोन में भी कॉलर ट्यून लगा पाएंगे !
दोस्तो इस आर्टिकल कि मदद से आप आसानी के साथ कॉलर ट्यून लगा सकेंगे ! जिसे आप अपने दोस्तो परिवार वालो रिश्तेदारों साथियों और सभी को सुना सकोगे।