Adhar Enrollment Number Kaise Pata Kare | How to know Adhar EID
Adhar Enrollment Number Kaise Pata Kare ! दोस्तों आधार कार्ड आज के समय में इंडिया में सबसे ज्यादा मान्य Id है ! जिसकी मदद से आप कई सारे काम कर सकते हैं ! किसी भी जगह पर आपको आधार की जरूरत तो जरूरी पड़ती है ! चाहे वह School हो या Bank हो व अन्य कोई काम हो ! आधार की जरूरत पड़ती है ! आधार बनवाते ही आपको आधार कार्ड नहीं मिल जाता ! सबसे पहले आपको Enrollment Number मिलता है ! मान लीजिए यदि वह Enrollment Number गलती से आपसे खो जाए ! तो आप क्या करेंगे ! किस तरीके से आपको Enrollment Number पता चल सकेगा ! इस बारे में इस आर्टिकल में हम अच्छे तरीके से बात करेंगे !
Adhar Enrollment Number Kaise Pata Kare
दोस्तों जैसा कि आपको पता है ! कि Enrollment Number तो आधार कार्ड बनवाते ही मिल जाता है ! पर जाने अनजाने में कभी हमसे यह Enrollment Number खो जाता है ! जब तक आधार कार्ड नहीं बनता ! तब तक Enrollment Number की मदद से भी आपके काम नहीं रुकने वाले हैं ! तो ऐसे में Enrollment Number की जरूरत तो होती ही है !
इसके होने पर तो आप ऑनलाइन भी अपना आधार Download कर सकते हैं ! क्योंकि पोस्ट से आधार आने में कभी कबार देरी भी हो जाती है ! ऐसी स्थिति में यदि आपके पास Enrollment Number है ! आप आसानी से आधार को ऑनलाइन डाउनलोड करके अपना काम कर सकते हैं ! तो ऐसे में आपका यदि Enrollment Number खो जाए ! तब आप Adhar Enrollment Number Kaise Pata Kare ! इसके बारे में इस आर्टिकल में हम Detail में बात करने वाले हैं !
दोस्तों आज आधार के महत्व को तो आप अच्छी तरीके से समझते ही हैं ! आजकल आधार हर जगह पर वैलिड हो गया है ! आपको हर एक काम में आधार कार्ड की जरूरत आने वाली है ! यदि अभी तक आपने अपना आधार नहीं बनवाया ! तो आप अपना आधार अवश्य बनवा लें ! आधार पर नाम आते ही आपको Enrollment Number भी मिल जाएगा ! Enrollment Number खो जाने की स्थिति में आपको एक विशेष बात का ध्यान देना होगा ! आधार कार्ड बनवाते समय आपने जो भी मोबाइल नंबर दिया है ! यदि वह मोबाइल नंबर आपका चालू स्थिति में है ! आप आसानी से आधार कार्ड का Enrollment Number पता सकते हैं !
मोबाइल से Adhar Enrollment Number Kaise Pata Kare
दोस्तों आपको अपना Chrome Browser Open कर लेना है ! इस Chrome Browser में आपको UIDAI लिख देना है ! यह लिखकर Search पर Touch कर देना है ! इतना करते ही आपके सामने सबसे पहला जो पेज आने वाला है ! वह होगा UIDAI का Official Website ! यानी कि आधार का Official Website अब आप इस पर Click करेंगे !

तब आधार के Official Website पर आ जाएंगे ! इसके अलावा मैं यहां पर नीचे आपको Link दे रहा हूं ! जिसकी मदद से आप सीधे उस Website तक पहुंच सकते हैं !
यहां से आपको कई सारे Option देखने को मिल जाएंगे ! अब आपको इसमें Click करना है ! Retrieve Adhar / Enrollment Number ! जैसे ही आप Retrieve Adhar / Enrollment Number पर क्लिक करेंगे !

तो आपके सामने जो Page आने वाला है ! उस Page में आप को दिख रहा होगा आधार कार्ड Enrollment Number ! आधार कार्ड के आगे आपको UID लिखा हुआ दिखेगा और Enrollment Number के आगे EID ! EID पर आपको Touch कर देना है !

अब नीचे आपको अपना नाम डालने के लिए दिख रहा होगा ! यहां पर आपको अपना पूरा नाम लिख देना है ! पूरा नाम लिखने के बाद ! उसके नीचे आपको Register मोबाइल नंबर डालने का Option दिख रहा होगा ! यहां पर आपको अपना वही मोबाइल नंबर डाल देना है ! जो आपने आधार कार्ड बनवाते समय Register किया हुआ है !
Final Process
अब आप यहां पर मोबाइल नंबर डाल लेंगे ! उसके नीचे आपको Email Id डालने को दिखेगा ! ईमेल आईडी यदि आप Email Id डालते हैं ! तो भी ठीक है नहीं डालते हैं तो भी कोई बात नहीं ! अगर आप डालना चाहते है तो यहां पर अपनी ईमेल आईडी डाल सकते हैं ! ईमेल आईडी डालने के बाद में आपको नीचे Captcha Code लिख लेना है ! अब Send OTP पर Touch कर देना है ! जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे ! तो मैसेज के जरिये आपके मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा !
इसे भी पढ़े :- Instagram Story Full Setting
अब आप OTP को डाल देंगे ! अब आपको एक Notice सामने दिखेगा ! कि आपके Registered मोबाइल नंबर पर आपका Enrollment Number (EID) भेज दिया गया है ! अब आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Inbox Check करेंगे ! तो आपको यहां पर UIDAI की तरफ से एक Message आया होगा ! इस Message में आपको अपना Enrollment Number देखने को मिल रहा होगा ! ऐसा करके आप आसानी से Enrollment Number पता कर सकते हैं ! उम्मीद करता हूं आपको यह बातें अच्छे से समझ में आ गई होंगी! धन्यवाद