Aadhar Card Photo Change Kaise Kare ! Change Aadhar Card Photo
Aadhar Card Photo Change Kaise Kare दोस्तों आप लोग अपने Aadhar Card में Photo को बदलना चाहते हैं ! तो बहुत आसानी से Aadhar Card में Photo को कैसे Change कर सकते हैं ! यह आपको बताऊंगा !
आधार कार्ड फोटो कैसे बदलें
दोस्तों जब आप Aadhar Card बनवाए थे ! उस Time की Photo आपको अच्छी नहीं लग रही है ! आप उस Photo को Change करके दूसरी Photo लगाना चाहते हैं ! तो आप अपने Aadhar Card Photo Change कैसे कर सकते हैं चलिए बताता हूं !
अपने Aadhar Card में Photo बदलना चाहते हैं ! तो आप Mobile या Laptop जिसमें से Photo चेंज करना चाहते हैं ! बहुत आसानी से कर सकते हैं ! आपको सबसे पहले Chrome Browser ओपन कर लेना है ! और आपको Search करना है ! UIDAI इतना Search कर लेना है !
Aadhar Card की ऑफिशियल Website ओपन हो जाएगी ! आप इस Website से अपना Aadhar Card डाउनलोड कर सकते हैं ! और प्लास्टिक Aadhar Card भी बनवा सकते हैं ! और Aadhar Card में आपने कुछ Update करवाया है ! उसका स्टेटस भी देख सकते हैं ! दोस्तों जैसे हमें Aadhar Card में फोटो Change कराना है !
तो हमें Book An Appointment पर क्लिक करना है फिर क्या करना होगा वह बता देता हूं !
Book An Appointment
Book Appointment से आप लोग ने Name,Address,Mobile Number,Email id,Date Of Birth,जेंडर बायोमेट्रिक ,फोटो एंड फिंगरप्रिंट भी Change करवा सकते हैं ! फोटो से देख सकते हैं !
यहां पर आपको अपनी सिटी को सिलेक्ट कर लेना है ! अगर आपकी सिटी यहां पर Show नहीं कर रही है ! तो Proceed To Book Appointment पर क्लिक करना है ! फिर ऐसा शो करेगा !
आप अपना Mobile Number और कैप्चर को इंटर करना है ! फिर OTP को वेरीफाई कर लेना है ! यहां पर दो ऑप्शन Show करेंगे ! जैसे आपको नया आधार कार्ड बनवाना है ! तो न्यू इनरोलमेंट पर क्लिक करना है ! जैसे आपका Aadhar Card पहले से बना है ! आप उसमें कुछ Change करना है ! तो आपको Update Aadhar पर क्लिक करना है !
Update Aadhar
Select The Verification Type ,आप Document Based अपडेट करना चाहते हैं ! या रिलेशनशिप प्रूफ अपडेट करना चाहते हैं ! उसको सेट कर लेना फिर आपको अपना Full Name लिखना है ! जो आप के आधार कार्ड पर लिखा और Aadhar Number इंटर करना है !
Resident Type आप इंडियन है या नॉन इंडियन है जो है उसको Select करना है !
What Do You Want To Update
जो आप अपने Aadhar Card में Update करना चाहते हैं ! उसको Select करना है ! जैसे मुझे Photo को चेंज करना है ! तो बायोमेट्रिक वाले पर क्लिक करना है ! अगर आपकी Age 18 से कम है तो नीचे Tick करना है नहीं आपको प्रोसीड पर क्लिक करना है !
यहां पर सभी डिटेल्स Show करेंगी Save & Proceed पर क्लिक करना है !
फिर आपको कुछ पैसे पर करने का Option शो करेगा ! आप Pay करना चाहे तो कर सकते हैं नहीं कैंसिल कर देना ! Next पर आपको Appointment बुक करने का ऑप्शन मिलेगा !
आप अपना Pin Code यह सिटी का नाम यह इंटर करना है ! फिर काफी सारे सेंटर Show करेंगे जो आपके नजदीकी हो उसको Select करना है ! फिर वहां पर डेट शो करेगी पूरा कैलेंडर शो करेगा ! कैलेंडर में जहां ग्रीन रहेगा उसको Select कर सकते हैं ! अगर Red है तो नहीं कर पाएंगे !
Green डेट को Select करना है Time को Select करना है ! प्रोसीड कर देना आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा यह जो आपका नंबर शो करेगा ! इसका ScreenShot ले लेना है और जहां पर आपने अपॉइंटमेंट बुक किया है ! वहां पर उस डेट को जाना है ! और जो चार्ज है उसको Pay करना है और आपका फिंगरप्रिंट लगेगा !
इसे पढ़ें –Instagram से पैसे कैसे कमाएं
फिर आप के Aadhar Card में फोटो चेंज हो जाएगा ! दोस्तों इसी तरह आप लोग बहुत आसानी से अपने मोबाइल लैपटॉप से Aadhar Card Photo Change कर पाएंगे !