Aadhar Card Online Correction ! 2021 ! Aadhar Card New Upadte

दोस्तो आज के इस Post के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूँ ! कि कैसे आप अपने Mobile Phone या Laptop से Aadhar Card Online Correction घर बैठे बिना किसी परेशानी के कैसे कर सकते है।

Aadhar Card Online Correction  (आधार कार्ड के लाभ- )

दोस्तों आधार कार्ड तो ज्यादातर हर जगह अनिवार्य हो गया है ! कुछ भी आपको सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है ! उसमें तो आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है ! और चाहे आप Student हो या कोई नौकरी के लिए Apply कर रहे है ! सभी मे आधार कार्ड अनिवार्य है और यह हमारे देश की एक Id Proof और Address Proof भी है !

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट मोबाइल से कैसे करे?(How to Update Aadhar Card Online by Mobile)

अब सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में दिए गए Chrome Browser को Open कर लेना है ! जिसके बाद आपको Search करना है !

www.uidai.gov.in या फिर आप नीचे दिए गए Link पर Click कर Direct वेबसाइट को Open कर सकते है।

आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट(Aadhar Card Official Website) –

आधार कार्ड (U.I.D.A.I) की वेबसाइट को Open करने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प दिखाए देंगे।

Aadhar Card Online Correction जिसमे से मुख्य 3 विकल्प है

Get Aadhar

Update Aadhar

Aadhar Services

Aadhar Card Online Correction

अब इसमें से आपको पहले दिए गए विकल्प Get Aadhar का चयन करना है।

Get Aadhar विकल्प का चयन करने के बाद अब आपके सामने कई सारे विकल्प दिखाए देंगे ! 👉

My Aadhaar » Get Aadhaar

1) Locate an enrolment center>

2) Book an Appointment

3) Check status>

4) Download Aadhaar>

5) Retrieve EID/UID>

6) Aadhaar Reprint>

7) Check Aadhaar Reprint Status 

अब आपको दिए गए सातो विकल्पों में से दूसरे विकल्प Book An Appointment विकल्प का चयन कर लेना है।

जिसके बाद आपको अगले पृष्ठ पर Book An Appointment के अन्तर्गत

.Fresh Aadhaar enrolment
.Name Update
.Address Update
.Mobile No. Update
.Email ID Update
.Date of Birth Update
.Gender Update
.Biometric (Photo+ Fingerprints+ lris) Update

अपने आधार को लेकर इन सभी चीज़ों में बदलाव कर सकते है।

अब आपको नीचे की तरफ दो विकल्प देखने के लिए मिल जाएंगे 1

प्रथम विकल्प Select City/Location का चयन कर आप अपने नजदीकी आधार केंद्र को प्राप्त कर सकते है।

और वही दूसरे विकल्प Book An Appointment At Register Run Aadhar Seva Kendra का चयन कर ! आप अपने आधार कार्ड में हुई त्रुटि का सुधार करने के लिए Online Appointment प्राप्त कर सकते है।

तो अब हमें दूसरे विकल्प Book An Appointment At Register Run Aadhar Seva Kendra का चयन उसके ठीक नीचे दिए गए ! Blue Box में Proceed to Book Appointment का चयन कर के कर लेना है।

अब आपको अगले पृष्ठ पर Login विकल्प दिखाई देगा जिसके ठीक नीचे आपको पुनः दो विकल्प दिखाए देंगे।

1)Indian Resident

2) Non-Indian Resident

जिसमे से आपको पहले विकल्प Indian Resident का चयन कर लेना है।

अब नीचे आपको दिखाई देगा,

Login by- *
Mobile Number
OR
Email ld

जहा पर यदि आपका Email ID आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है ! तो आप Email ID को भी दर्ज कर आगे बढ़ सकते है ! अन्यथा आप पहले विकल्प रजिस्टर Mobile Number को दर्ज कर सकते है।

Enter your mobile number *
+91****56

अब आपको दिए गए Captche को नीचे Box में Fill up कर देना है।

ra77n4

Enter the above captcha*

इतना कर लेने के बाद अब आपको Send OTP विकल्प का चयन कर लेना है ! जिसके बाद कुछ ही समय मे आपके दर्ज किए गए Register Mobile Number पर 6 अंक का कोड आएगा ! जो कि सिर्फ 10 मिनट के लिए मान्य रहेगा जिसे की आपको दर्ज कर देना है।

अब इसके बाद आपको अगले पृष्ठ पर Green Colour में 2 विकल्प ! Application Submitted On, Book Appointment Yes Tick हुए दिखाई देंगे।

दोस्तो अब आपको दाएं तरफ Blue Circle के बगल में ऊपर दिए गए ! Update Aadhar विकल्प दिखाई दे रहा होगा, जिसका की आपको चयन कर लेना है।

इसी के साथ अगले पृष्ठ पर आपको विकल्प देखने के लिए मिल जाएगा।

Enter Detail As Per Aadhar

जहा पर आपको आपके आधार कार्ड में दिए गए नाम और आधार नंबर को दर्ज कर देना है।

और उसके बाद Indian Resident और Non Resident Indian में से पहले विकल्प Indian Resident का चयन कर लेना है।

अब इसके ठीक नीचे आपको दिखाई देगा !

What do you want to update

जिसका अर्थ है, आप अपने आधार कार्ड में क्या क्या बदलाव करना चाहते है ! जिसमे की आप दिए गए विकल्प

*Name
*Gender
*Date of Birth
*Mobile Number
*Email id
*Address
*Biometrics

में से जिस भी चीज़ों का बदलाव अपने आधार में करना चाहते है ! उसका चयन आप यहाँ से कर लीजिए।

जिसके बाद आपको नीचे Blue Box में दिए गए Proceed Button का चयन कर अगले पृष्ठ पर चले जाना है।

अब मैं लीजिये की दोस्तो मुझे मेरे नाम का Correction अपने आधार कार्ड में करना है ! तो मैं केवल Name विकल्प का चयन कर Blue Box में दिए Proceed Button को दबाकर अगले ।

आधार में ऐसे सुधार करें 

जहा पर अब मुझे मेरा Name as per aadhar (आधार कार्ड में दिया हुआ नाम) ! और आधार नंबर दिखाई दे रहा है ! जिसके ठीक नीचे Update Name नामक एक विकल्प मुझे दिखाई दे रहा है ! जहाँ पर मुझे अपना वह नाम दर्ज करना है जिसे मैं अपने आधार कार्ड में सही करना चाहता हूँ।

नाम को दर्ज करने के बाद Save And Proceed पर Click कर देना है, अब हमें अगले पृष्ठ पर जिस चीज़ को हम आधार में Update करना चाहते है उसका Detail दिखाई देगा जैसे कि मैं अपने आधार में नाम बदलाव करना चाहता हूँ तो मुझे Update Detail में केवल Name दिखाई देगा।

अब यदि हमसे कोई Detail देते वक्त गलती हुई हो ! तो हम सबसे नीचे बाए तरफ Edit विकल्प का चयन कर उसे पुनः सही कर सकते है।

और यदि हमारे द्वारा दिया गया Detail बिल्कुल सही है तो ! हमे सबसे नीचे दाए तरफ Submit विकल्प का चयन कर लेना है।

अब अगले पृष्ठ पर आपको दिखाई देगा Your Application has been submitted और उसके ठीक नीचे Your Application Id (A. I. D) Number दिखाई देगा।

जिसका अर्थ है, कि आपके द्वारा किये गए बदलाव आगे की तरफ बढ़ा दिए गए है।

तो दोस्तो आज के इस Post में बस इतना ही उम्मीद करता हूँ ! आपको दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी हो।

अगर आपको इस Post से कुछ भी सीखने को मिला है ! Aadhar Card Online Correction  या आपकी समस्या को हमारे इस Post द्वारा Solve कर दिया गया है ! तो

ऐसे ही और knowledgeable Post देखने के लिए नीचे दिए गए लाल ‘Bell Icon‘ को ‘Press’ कर हमारे पेज को Subscribe करना न भूले।

अगर आपकी कोई और समस्या है, तो आप हमें नीचे Comment कर बता सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी प्रयास करेंगे।

इसी के साथ मिलते है, एक और नई मजेदार Post के साथ तब तक के लिए जय हिंद , जय भारत।

Leave a Reply

%d bloggers like this: