1 Number 2 Whatsapp ? Kaise Chalaye ! Whatsapp Web ?
आज की इस Post के माध्यम से मै आपको बताने वाला हूं कि कैसे 1 Number 2 Whatsapp वह भी बिना किसी डर के।
जी हां दोस्तों सही पढ़ रहे हैं ! आप एक या एक से ज्यादा जगह पर एक ही Mobile Number से आग अपना WhatsApp चला सकते हैं ! वैसे तो आजकल सभी के पास एक से ज्यादा ही social media account होते हैं ! लेकिन WhatsApp एक ऐसा social media है जिस पर ज्यादातर लोगों के एक ही account बने हुए हैं। हां कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने 2 account भी बनाकर रखें ! लेकिन ज्यादातर लोग उनमें से सिर्फ एक ही अत्यधिक इस्तेमाल करते हैं और वही उनका निजी खाता यानी कि Personal Account होता है।
1 Number 2 Whatsapp क्या है
और ऐसा कई बार होता है ! कि हमें अपना वही खाता ( WhatsApp account) कहीं और खोलना होता है ! लेकिन अगर हम वहां पर खोल लेते हैं तो फिर हमारा पुराना WhatsApp account log out हो जाता है ! जहां हमने पहले login किया था वहां से और कई मामलों में ऐसा होता है ! कि हमने backup email नहीं लगाया होता है !
जिससे हमारी बातचीत जो हमने लोगों के साथ की है ! वह खत्म हो जाती है यानी कि मिट जाती है जिसे हम दोबारा backup भी नहीं कर पाते हैं ! इसीलिए आज मैं आप लोगों के लिए एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं ! जिससे आप अपना WhatsApp कहीं भी खोलकर ( login) चला सकते हैं ! बिना पहले जगह से log out हुए चाहे वह आपका computer हो ! या फिर आपका कोई दूसरा Mobile Phone आप बहुत ही आसान तरीके से वहां पर भी अपना वही खाता(WhatsApp Account) खोल सकते हैं ! तो आइए जानते हैं कि कैसे आप कर सकते हैं !
लेकिन उससे पहले अगर आप यहां पहली बार आ रहे हो ! या फिर आपने हमारे इस Website को अभी तक Subscribe नहीं किया है ! तो बिना समय गवाएं जल्दी से नीचे की ओर दाहिनी तरफ जो लाल रंग का Bell icon दिख रहा है ! उसे जल्दी से दबा दो ताकि आप हमारे पेज पर आने वाली सभी अपडेट को पा सके ! क्योंकि हम हमेशा आपकी जरूरत के हिसाब से नई-नई और रोचक जानकारियों वाली post लेकर आते रहते हैं। तो जल्दी से दबा दो Bell icon को फिर आगे चलते हैं ! दबा दिया बहुत बढ़िया चलिए चलते हैं।
1 Number 2 Whatsapp एकाउंट कैसे बनायें
तो दोस्तों अगर आप अपना एक ही खाता ( WhatsApp account) दो या दो से अधिक जगहों पर चलाना चाहते हैं ! चाहे वह आपका mobile phone हो या फिर आपका कोई computer या laptop कहीं भी आप चला सकते हैं ! तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने उस device में एक application को install करना ! होगा तो अगर आप अपने Laptop या computer में करना चाहते हैं ! तो वहां पर या फिर अगर अपने mobile phone में करना चाहते हैं !
तो वहां पर आपको play store या फिर app store से WhatsApp web या फिर whatscan for WhatsApp web नाम की application install कर लेना है ! उसके बाद जब आप अपने उस device में जहां पर वह application download की है ! उसे खोलेंगे(open) तो वहां पर आपको एक barcode या जिसे हम QR code कहते हैं ! वो दिखेगा जोकि आपको वहां पर अपना WhatsApp खोलने(open) में सहायता करेगा ! तो जब वहां पर आपको वो barcode (QR code) दिखने लगे ! तो फिर आपको अपने उस mobile phone को ले लेना है ! जिसमें आप अभी मौजूदा समय में अपना WhatsApp चला रहे हैं।
2 Whatsapp अकाउंट कैसे बनायें
फिर इसके बाद आपको अपना WhatsApp खोल लेना है ! जब आप अपने WhatsApp को खोलकर उसके मुख्य पृष्ठ (home page) पर आ जाएं ! तो वहां पर आपको दाहिने हाथ से ऊपर की ओर तीन बिंदु यानी कि 3 dots देखेंगे ! तो उस पर आपको छूना(Tap) करना है ! इसके बाद आपको वहां पर कुछ विकल्प(options) दिखाई देंगे उनमें से बीच का विकल्प(option) WhatsApp web नाम का होगा ! जिस पर आपको छूना(tap) करना है फिर उसके बाद आपका camera खुल जाएगा ! तो फिर आपको वह दूसरा device जिसमें आपने वह application download किया है उसे ले लेना है ! फिर उसके बाद वहां पर जो आपको barcode (QR code) दिखा था उसे अपने इस phone में खुले कैमरे से scan करना है !
तो जैसे ही आप अपने mobile phone से उस दूसरे डिवाइस में उस application के अंदर के उस barcode (QR code) को scan करोगे ! तो वहां पर आपका यही WhatsApp जो आप अभी मौजूदा समय में चला रहे हैं ! खुल जाएगा बिना कोई number डाले। अब ठीक है इसी तरीके को अपनाकर आप एक ही number से कई जगह पर अपने एक ही WhatsApp account को खोल सकते हैं ! बिना पहले जगह से log out हुए।1 Number 2 Whatsapp चला सकते हैं
और सबसे अच्छी बात तो यह है ! कि आप उन सारे खातों(accounts) को अपने पहले वाले device से ही नियंत्रित(control) कर सकते हैं ! यानी कि अगर आप चाहते हैं की आपका जो WhatsApp account कहीं और खुला है वह बंद हो जाए ! तो आप बिना उस दूसरे device को छुए ही वहां से अपना WhatsApp log out (बंद कर) सकते हैं ! इसके लिए भी आपको फिर से अपने WhatsApp home screen पर दाएं हाथ से ऊपर की ओर दिए हुए तीन बिंदु (3 dots) पैर छूना(Tap) है !
whatsapp account कैसे यूज़ करें
और फिर और वहां पर जितने भी जगहों पर (devices) आपने अपना खाता (account) खोला है ! वह सभी दिखेंगे तो उनमें से जिसे भी आप को बंद(log out) करना है ! उसे वहां से हटा देना (remove) है। तो फिर वहां से आपका खाता(account) बंद (log out) हो जाएगा ! बिना उस device तक जाए या उसे छुए। जिससे आपकी सुरक्षा(safety) भी बनी रहेगी ! और आपका काम भी हो जाएगा बिलकुल आसानी से। 1 Number 2 Whatsapp
हर इस तरीके का इस्तेमाल आप अपने बच्चों पर नियंत्रण रखने के लिए भी कर सकते हैं ! जैसे कि अगर आपको लगता है कि आपका बच्चा कुछ गलत हरकतें कर रहा है ! यानी कि किसी से चोरी चुपके बातें कर रहा है ! जो कि वह आपको नहीं बताना चाहता ! या फिर उसके लिए नहीं सही तो अगर आप उसे जानना चाहते हो तो भी आप इस तरीके को आजमा कर देख सकते हैं ! आपको बढ़िया परिणाम ही मिलेगा और आपको पता भी चल जाएगा कि आपका बच्चा किस व्यक्ति से क्या बातें करता है कब बातें करता है ! और कब तक बातें करता है बिना अपने बच्चे को बताएं ! तो
इस तरीके का इस्तेमाल आपको काफी ज्यादा फायदा दे सकता है !
लेकिन मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगा कि मैंने इस तरीके की जानकारी आपको सिर्फ इसलिए दी है ! कि आप इस तरीके का सही इस्तेमाल करेंगे। उचित प्रयोग करेंगे और किसी की भी निजता (privacy) का खंडन नहीं करेंगे, अगर आप माता पिता (parents) है तो फिर आप कर सकते हैं ! क्योंकि अपने बच्चों पर नजर रखना आपका कर्तव्य है ! लेकिन अगर आप माता-पिता नहीं है यानी कि युवा तो हो सकता है !
कि आपको यह जानकारी मिलने के बाद आपके मन में कुछ अजीब से विचार घूम रहे हैं ! कि हम इस तरीके को अपनाकर इस व्यक्ति का यह जानेंगे ! वह जानेंगे तो आपसे अनुरोध है कृपया इस तरीके का सही इस्तेमाल करें अन्यथा हो सकता है ! आप किसी मुसीबत में भी पड़ जाए और किसी के निजता को भंग करने के जुर्म में आपको इसके लिए सजा भी हो सकती है ! तो आपसे बस एक ही अनुरोध है कि इस तरीके का उचित जगह और उचित समय पर इस्तेमाल करें ! क्योंकि आप खुद समझदार हैं हमें लगता है कि आपको और समझाने की जरूरत नहीं है !
धन्यवाद…..।
अगर आपको इस Post से कुछ भी सीखने को मिला है, तो
ऐसे ही और knowledgeable Post देखने के लिए ! नीचे दिए गए लाल ‘Bell Icon‘ को ‘Press‘ कर हमारे पेज को Subscribe करना न भूले।
इसे पढ़िए –
अगर आपकी कोई और समस्या है ! तो आप हमें नीचे Comment कर बता सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी प्रयास करेंगे।
यदि आपको हमारा यह Post पसंद आया है तो Post को एक Like जरूर दे।
इसी के साथ मिलते है, एक और नई मजेदार Post के साथ तब तक के लिए जय हिंद , जय भारत।